Breaking

Tuesday, May 20, 2025

May 20, 2025

वुडस्टॉक स्कूल में मनाया अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस

*वुडस्टॉक स्कूल में मनाया अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस*
 जींद: स्थानीय वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में आज अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और उनके परिवारों के बीच आपसी संबंधों को सुदृढ़ करना और परिवार के महत्व को समझाना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर कृष्ण मीढा (डीप्टी स्पीकर हरियाणा) के प्रतिनिधि राजन चिल्लाना ने शिरकत की। स्कूल के बच्चों ने मुख्य अतिथि का तालियों के साथ स्वागत किया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और विद्यालय के निदेशक डॉक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा व उपनिदेशक आशुतोष शर्मा व प्राचार्य श्रीमती सुकृति शर्मा ने सरस्वती माँ के सामने दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित करके की इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें कक्षा नर्सरी के छात्रों ने अपने नृत्य के माध्यम से यह संदेश दिया कि इस दुनिया में हर एक चीज का बंटवारा हो सकता है, पर मां-बाप के प्यार का बंटवारा नहीं हो सकता मां बाप का प्यार बड़ा अनमोल होता है। कक्षा तीसरी के बच्चों द्वारा तेरी उंगली पड़कर और ये तो सच है कि भगवान है इस गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया कक्षा सातवीं और नौवीं के छात्रों ने माता-पिता के लिए सुंदर गीत प्रस्तुत किया। जिसमें छात्रों ने अपने गीत के माध्यम से परिवार के महत्व को उजागर किया कक्षा चौथी के छात्रों ने दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ तथा दादा जी की छड़ी हूं मैं गीत पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया जिसने सबको दादा दादी की याद दिला कर मन भावुक कर दिया और यह भी बताया कि हम उनके बिना कितने अधूरे हैं, पांचवीं कक्षा के बच्चों ने यह महसूस करवा दिया कि छुट्टियां हो और मामा की याद न आए यह कैसे हो सकता है। अपने गीत के माध्यम से इन बच्चों ने मामा की याद ही नी दिलाई बल्कि यह भी बताया कि मामा भी हमारे लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने कि परिवार के बाकी सदस्य। वुड स्कूल के निदेशक डॉक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा जी वह उपनिदेशक आशुतोष शर्मा ने सब बच्चों को सम्मानित किया और साथ ही उनके नृत्य की प्रशंसा करते हुए अपने संबोधन में कहा कि परिवार वह आधार है। जिस पर हम सबकी नींव टिकी होती है आज के दिन हमें अपने परिवार के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए और उनके साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का संकल्प लेना चाहिए । स्कूल प्राचार्या श्रीमती सुकृति शर्मा ने अपने संदेश में कहा आज के इस व्यस्त जीवन में परिवार के साथ समय बिताना अत्यंत आवश्यक है हमारे छात्रों को ने केवल शैक्षणिक ज्ञान देना हमारा कर्तव्य है। बल्कि उन्हें पारिवारिक मूल्यों का भी महत्व समझना जरूरी है हम सभी छात्रों को प्रेरित करते हैं कि वह अपने माता-पिता और परिवार के साथ इस विशेष दिन को यादगार बनाएं अंत में मुख्य अतिथि को स्कूल निदेशक डॉक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ संपूर्ण हुआ।
May 20, 2025

चार छात्राओं को मिली प्लेसमेंट, कॉलेज के प्रयास सफल

चार छात्राओं को मिली प्लेसमेंट, कॉलेज के प्रयास सफल
जींद : प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद में आज कंप्यूटर विज्ञान विभाग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त प्रयास से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई। Navneel IT Services (OPC) Pvt. Ltd. द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीसीए अंतिम वर्ष की चार प्रतिभाशाली छात्राओं - जिया, प्रीति, मानसी और रीतिका को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
Navneel IT Services के निदेशक श्री नवीन ने व्यक्तिगत रूप से साक्षात्कार प्रक्रिया का संचालन किया। उन्होंने चयनित उम्मीदवारों को बधाई देते हुए अन्य इच्छुक छात्राओं को प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने की घोषणा की, जिससे वे कॉर्पोरेट क्षेत्र की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप अपने कौशल को विकसित कर सकें।
उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय पहले से ही Navneel IT Services के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर कर चुका है, जिसके अंतर्गत उद्योग और शैक्षणिक जगत के मध्य सेतु का निर्माण कर छात्राओं के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
इस प्लेसमेंट अभियान में कुल 20 छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का सफल आयोजन प्लेसमेंट सेल प्रभारी श्री मोहित रांगी एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग की अध्यक्ष डॉ. ईशा बंसल के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका और श्री प्रवीन सहित अन्य संकाय सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जय नारायण गहलावत ने चयनित छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्थान भविष्य में भी नियमित रूप से इस प्रकार के प्लेसमेंट अभियान आयोजित करता रहेगा, जिससे छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकें।
प्राचार्य महोदय ने यह भी रेखांकित किया कि महाविद्यालय द्वारा स्थापित किए गए विभिन्न समझौता ज्ञापन और उद्योग-शिक्षा सहयोग छात्राओं के लिए बेहतर करियर के अवसर सुनिश्चित करेंगे। यह पहल सरकार द्वारा युवाओं के लिए रोजगार सृजन के प्रयासों को साकार करने की दिशा में एक सार्थक कदम है।

Monday, May 19, 2025

May 19, 2025

जींद-गोहाना हाईवे का लुदाना टोल प्लाजा बंद, जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर शिफ्ट

जींद-गोहाना हाईवे का लुदाना टोल प्लाजा बंद, जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर शिफ्ट
जींद : हरियाणा के जींद में गोहाना रोड पर लुदाना के पास वाला टोल प्लाजा अब बंद हो चुका है। अब इस हाईवे से गाड़ियां बिना टोल दिए निकल सकेंगी। दरअसल, गोहाना रोड के बराबर में जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे बनाया गया है, जो दो-तीन महीने पहले शुरू हुआ। इस ग्रीनफील्ड हाईवे पर चाबरी-भिड़ताना के पास नया टोल प्लाजा बनाया गया है। दोनों हाईवे नेशनल हाईवे अथॉरिटी (एनएचएआई) के तहत हैं। नया ग्रीनफील्ड हाईवे शुरू होने के बाद पुराने हाईवे पर गाड़ियों की संख्या बहुत कम हो गई है। इस वजह से पुराने हाईवे का टोल बंद करके उसे नए ग्रीनफील्ड हाईवे पर शिफ्ट कर दिया गया है। अब वाहन चालक जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर टोल देकर और जींद-गोहाना पुराने हाईवे पर बिना टोल के सफर कर सकते हैं।
बता दें कि 2019 में जींद-गोहाना रोड को 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर चौड़ा किया गया था। एनएचएआई के तहत इस हाईवे पर लुदाना के पास तीन लेन का टोल प्लाजा लगाया गया था। यहां कार, जीप और हल्के वाहनों का टोल एक तरफ का करीब 60 रुपये और दोनों तरफ का 100 रुपये था। जींद से सोनीपत और दिल्ली जाने वाले वाहन चालक इस हाईवे से टोल देकर गुजरते थे। फिर 2020 में जींद-सोनीपत के बीच ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे का काम शुरू हुआ। यह हाईवे किसी गांव से नहीं गुजरता, बल्कि खेतों के बीच से जाता है, इसलिए इसे ग्रीनफील्ड हाईवे नाम दिया गया। नया हाईवे शुरू होने के बाद पुराने हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही बहुत कम हो गई। एनएचएआई के नियमों के मुताबिक, एक ही अथॉरिटी के दो हाईवे पर टोल नहीं लगाया जा सकता। इसलिए पुराने हाईवे का टोल बंद करके नए ग्रीनफील्ड हाईवे पर शिफ्ट किया गया है।
रोड सेफ्टी टीम के गैर-सरकारी सदस्य सुनील वशिष्ठ ने बताया कि पुराने हाईवे का टोल नए ग्रीनफील्ड हाईवे पर शिफ्ट कर दिया गया है। रोड सेफ्टी मीटिंग में एनएचएआई अधिकारियों ने इस बारे में डीसी मोहम्मद इमरान रजा को जानकारी दे दी थी।
May 19, 2025

*झज्जर में पत्रकार की गो*ली मा*र*कर नि*र्मम ह*त्या*

*झज्जर में पत्रकार की गो*ली मा*र*कर नि*र्मम ह*त्या*
झज्जर - झज्जर जिले में बीती रात काे एक युवक की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाशों ने उसे घर के पास ही घेर कर निशाना बनाया। परिजन उसे लेकर गुरुग्राम के अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। युवक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहा है, साथ में आरटीरआई के माध्यम से सरकारी विभागों से सूचना भी जुटाता रहा है। पुलिस आज शव का पोस्टमार्टम कराएगी। परिजनों के बयान के बाद ही मामले में कुछ खुलासा संभव है।
जानकारी के अनुसार जिले के गांव लुहारी का रहने वाला धर्मेंद्र रविवार देर शाम को खाना खाने के बाद घर से पाटौदा हेलीमंडी रोड़ पर टहलने निकला था। इसी बीच घर के पास ही अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। उसको सिर में दो गोलियां लगी। गोलियों की आवाज से ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो हमलावर फरार हो गए। परिजनों ने उसे पटौदी के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। हालांकि उसकी जान नहीं बची।
धर्मेंद्र को गोली मारने की सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस धर्मेंद्र पर गोली चलाने वाले अज्ञात को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस द्वारा रात भर उस क्षेत्र में नाकाबंदी बढ़ाकर बदमाशों को पकड़ने के लिए कार्रवाई और वहीं सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।

Saturday, May 17, 2025

May 17, 2025

जींद 95.07 प्रतिशत रिजल्ट के साथ पांचवें स्थान परपिछले साल का पायदान बरकरार, प्रतिशत घटा, जींद की छात्रा प्रदेश में तीसरे स्थान पर

जींद 95.07 प्रतिशत रिजल्ट के साथ पांचवें स्थान पर
पिछले साल का पायदान बरकरार, प्रतिशत घटा, जींद की छात्रा प्रदेश में तीसरे स्थान पर 
जींद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी द्वारा जारी 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम में जींद जिला प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहा। हालांकि पिछले साल भी जींद पांचवें स्थान पर ही था लेकिन पास प्रतिशत ज्यादा था। इस बार जींद का पास प्रतिशत 95.07 प्रतिशत है जबकि पिछले साल यह 97.29 था। नरवाना के एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्रा निधि ने 495 अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 
इस वर्ष दसवीं कक्षा के 15 हजार 812 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 15 हजार 32 विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि 631 बच्चे (EIOP) इम्प्रूवमेंट ऑफ परफोरमेंस की श्रेणी में आए हैं। 149 बच्चों का कंपार्टमेंट आया है। पिछले सत्र 2023-24 में 16 हजार 430 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 15 हजार 984 पास हुए थे और 353 ईआईओपी की श्रेणी में थे। 2022-23 के सत्र में 16 हजार 570 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 12185 बच्चे पास हुए थे और 1719 बच्चों की कंपार्टमेंट आई थी। उस साल 2669 बच्चे फेल हो गए थे। 
सच्चाखेड़ा गांव की निधि प्रदेश में तीसरे स्थान पर 
हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जींद के नरवाना क्षेत्र के सच्चाखेड़ा गांव की निधि ने 500 में से 495 अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। निधि नरवाना के एसडी कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही है। निधि के पिता की मौत हो चुकी है। निधि की मां ने ही उसे मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। निधि ने हिंदी विषय में 98, अंग्रेजी में 99, सामाजिक विज्ञान में 98, साइंस में 97, मैथ में 100, म्यूजिक में 100 अंक मिले हैं। निधि ने दो विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।
May 17, 2025

मंदिरों में केवल ब्राह्मण ही पुजारी क्यों, HC ने सरकार से 4 हफ्ते में मांगा जवाब

मंदिरों में केवल ब्राह्मण ही पुजारी क्यों, HC ने सरकार से 4 हफ्ते में मांगा जवाब
नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से यह सवाल पूछा है कि धार्मिक स्थलों पर पुजारी के रूप में नियुक्ति के लिए केवल ब्राह्मणों को ही अवसर क्यों दिया जा रहा है, जबकि हिंदू धर्म की सभी जातियों को क्यों नहीं। यह जनहित याचिका अधिकारियों और कर्मचारियों के संगठन ने दायर की थी, जिसमें राज्य सरकार द्वारा संचालित धार्मिक स्थलों पर नियुक्तियों से संबंधित सवाल उठाए गए हैं। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
*याचिका में क्या सवाल उठाए गए ?*

आपको बता दें कि याचिकाकर्ता अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजजाक्स) ने मध्य प्रदेश विनिर्दिष्ट मंदिर विधेयक 2019 की संवैधानिकता को चुनौती दी है। इस विधेयक के तहत, राज्य सरकार ने 350 से अधिक मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को अधिसूचित किया है, जो राज्य के नियंत्रण में आते हैं।
दरअसल, याचिकाकर्ता का इस पूरे मामले पर कहना है कि निर्दिष्ट मंदिर विधेयक की धारा 46 के तहत धार्मिक स्थलों पर पुजारी के रूप में केवल ब्राह्मणों की नियुक्ति की अनुमति दी गई है। इसके लिए राज्य सरकार राजकोष से वेतन का प्रावधान करती है। याचिकाकर्ता का यह आरोप है कि यह संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 16 और 21 का उल्लंघन है, क्योंकि हिंदू धर्म में ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग भी शामिल हैं, और पुजारी के पद के लिए केवल एक जाति को प्राथमिकता देना अनुचित है।
*सरकार का पक्ष*

वहीं इस मामले पर राज्य सरकार की ओर से डिप्टी एडवोकेट जनरल अभिजीत अवस्थी ने याचिकाकर्ताओं के इस दावे का विरोध करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता एक कर्मचारी संगठन है, और इसे याचिका दायर करने का कानूनी अधिकार नहीं है। लेकिन याचिकाकर्ता के वकील सीनियर एडवोकेट रामेश्वर सिंह ठाकुर और पुष्पेंद्र शाह ने अपनी दलील में कहा कि, “सदियों से मंदिरों में केवल ब्राह्मण ही पूजा करते आ रहे हैं, और इस पर सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं रहा है”। उन्होंने यह भी कहा कि 2019 में राज्य सरकार ने धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करते हुए पुजारी नियुक्त करने का कानून बनाया था, जिसके तहत पुजारियों को वेतन दिया जाता है, लेकिन इस बारे में आम जनता को जानकारी नहीं दी गई है।
*चार हफ्ते में जवाब दें राज्य सरकार*

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद राज्य सरकार को चार हफ्ते में जवाब देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव जीएडी, सामाजिक न्याय मंत्रालय, धार्मिक एवं धर्मस्व मंत्रालय और लोक निर्माण विभाग को नोटिस जारी कर उनसे जवाब दाखिल करने को कहा है।
*संविधानिक पहलू*

याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा पुजारी की नियुक्ति में जातिगत भेदभाव किया जा रहा है, जो संविधान के समता (Article 14) और न्याय (Article 15, 16) के सिद्धांतों का उल्लंघन है। उनके अनुसार, सरकार द्वारा केवल एक विशेष जाति को नियुक्ति का अवसर देना अन्य जातियों के साथ भेदभाव है, जो समाज में असमानता और असमान अवसर का कारण बनता है।
इस याचिका की सुनवाई से यह सवाल उठता है कि धार्मिक स्थलों पर पुजारियों की नियुक्ति में जातिगत भेदभाव क्यों किया जा रहा है। जहां एक ओर राज्य सरकार ने धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करते हुए पुजारियों की नियुक्ति में वेतन आधारित व्यवस्था शुरू की है, वहीं दूसरी ओर इसे संविधान और सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण से चुनौती दी जा रही है। अब यह देखना होगा कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट इस मामले में किस तरह का निर्णय देता है और क्या राज्य सरकार इस नियुक्ति प्रक्रिया में किसी सुधार की योजना बनाती है।
May 17, 2025

श्री माता वैष्णो देवी ट्रैक पर अवैध पोनी पोर्टर बुक, एफआईआर दर्ज

श्री माता वैष्णो देवी ट्रैक पर अवैध पोनी पोर्टर बुक, एफआईआर दर्ज
कटरा : श्री माता वैष्णो देवी (एसएमवीडी) ट्रैक पर सुरक्षा, नियमों का पालन और गतिविधियों की उचित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, जिला पुलिस रीासी ने गीता मंदिर के पास बाणगंगा पुल पर गश्त के दौरान एक अवैध पोनी पोर्टर को पकड़ा।
रात लगभग 9 बजे पुलिस कर्मियों ने एक व्यक्ति को पिट्ठू (पोर्टर) के रूप में कार्य करते हुए देखा और उससे लाइसेंस या अधिकृत पहचान पत्र दिखाने को कहा। पूछताछ पर व्यक्ति ने अपना नाम मो. रफीक पुत्र नूर जमाल निवासी डंगा कोट, जिला रीासी बताया।

आगे जांच करने पर वह वैध पंजीकृत सेवा कार्ड प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा, जो पोनी ऑपरेटर के लिए आवश्यक होता है। उसने स्वीकार किया कि उसके पास कोई अधिकृत पहचान नहीं है और वह बिना अनुमति के ही सेवा दे रहा था। यह कृत्य ट्रैक पर सेवा प्रदाताओं को लेकर उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन है।
इस संबंध में पुलिस थाना कटरा में एफआईआर संख्या 138/2025 धारा 223(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एसएचओ पी/एस कटरा इंस्पेक्टर ख्यातिमान खजुरिया ने किया, जो कि एसडीपीओ कटरा डॉ. भिष्म दुबे (JKPS) और एसपी कटरा श्री विपन चंद्रन (JKPS) के पर्यवेक्षण में हुआ।
जिला पुलिस रीासी श्री माता वैष्णो देवी ट्रैक पर धार्मिक मर्यादा और अनुशासित संचालन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। नियमित गश्त, जांच और सत्यापन अभियान जारी रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।
रीासी पुलिस सभी सेवा प्रदाताओं से अनुरोध करती है कि वे वैध पहचान पत्र हमेशा साथ रखें, और श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को दें, ताकि आम जन की सुरक्षा और यात्रा की पवित्रता बनी रहे।

Friday, May 16, 2025

May 16, 2025

अगर 25 मई तक पानी नहीं मिला, तो पंजाब के हरियाणा को जाने वाले रास्ते रोकेंगे, सरकारी वाहनों को बॉर्डर से नहीं गुजरने देंगे, जरूरत पड़ी तो सभी वाहन रोकेंगे : अभय सिंह चौटाला

अगर 25 मई तक पानी नहीं मिला, तो पंजाब के हरियाणा को जाने वाले रास्ते रोकेंगे, सरकारी वाहनों को बॉर्डर से नहीं गुजरने देंगे, जरूरत पड़ी तो सभी वाहन रोकेंगे : अभय सिंह चौटाला 
चंडीगढ़, 16 मई – इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा:
# चौटाला ने ऑपरेशन सिंदूर में वीर जवानों की बहादुरी की सराहना की और उन्हें बधाई दी।

# हरियाणा में भाजपा की सरकार कमजोर है, कोई निर्णय  नहीं ले सकती ,इसे दिल्ली से चलाया जा रहा है।

# अगर 25 मई तक पानी नहीं मिला, तो पंजाब के हरियाणा  को जाने वाले रास्ते रोकेंगे, सरकारी वाहनों को बॉर्डर से नहीं गुजरने देंगे, जरूरत पड़ी तो सभी वाहन रोकेंगे।

# राष्ट्रीय पार्टियां दोहरी राजनीति कर रही हैं – पंजाब और हरियाणा में उनके बयान अलग-अलग होते हैं।

# भूपेंद्र हुड्डा सर्वदलीय बैठक में शामिल तो हुए, लेकिन उसके बाद एक शब्द भी पानी के मुद्दे को लेकर नहीं खा और न ही कोई कदम उठाया।

# हुड्डा के पिता ने भी हरियाणा के विरोध में दस्तखत किए थे जब वे पंजाब सरकार में मंत्री थे।

# जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो गद्दार हैं, वे ओम प्रकाश चौटाला की फोटो का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

# बीबीएमबी में हरियाणा का प्रतिनिधि नहीं है क्योंकि भाजपा सरकार ने सदस्य नियुक्त नहीं किया।

# केंद्र सरकार और भाजपा सांसद भी हरियाणा को उसका हक दिलाने में नाकाम रहे हैं।
May 16, 2025

मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह कल

मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह कल 
CBSE परीक्षा में 100% परिणाम, कई विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए
जींद : मोतीलाल नेहरू पब्लिक विद्यालय, जींद में कल एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यालय के उन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संदीप दहिया, प्राचार्य रविंद्र कुमार, प्रशासक वी पी शर्मा तथा हेड कोऑर्डिनेटर श्सुरेंद्र कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे
विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय का परिणाम इस वर्ष भी 100% रहा, जोकि शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों के समर्पण को दर्शाता है। कक्षा 10वीं में केतन पुत्र ओम सिंह ने 98.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भास्कर (96%) व चाहत (95%) ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दसवीं कक्षा में: 16 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 29 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक, 43 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा 12वीं में: पायल ने 94.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। केशव व ऋषिका ने 93.4% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, प्रयास ने 92.8% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बारहवीं कक्षा में: 8 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 36 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक, 35 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान पाया।
May 16, 2025

प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद और प्रतिष्ठित NGO 'सर्व कल्याण मंच' के मध्य MoU पर हस्ताक्षर — छात्राओं को सामाजिक सेवा एवं इंटर्नशिप का मिलेगा सुनहरा अवसर

प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद और प्रतिष्ठित NGO 'सर्व कल्याण मंच' के मध्य MoU पर हस्ताक्षर — छात्राओं को सामाजिक सेवा एवं इंटर्नशिप का मिलेगा सुनहरा अवसर
जींद: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुभवात्मक शिक्षा, सामाजिक सहभागिता और बहुविषयी अधिगम पर बल देते हुए प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद ने आज समाज सेवा में अग्रणी संस्था 'सर्व कल्याण मंच, जींद' के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस MoU का उद्देश्य छात्राओं को समाजोपयोगी कार्यों से जोड़ना, उनमें नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता का विकास करना है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जय नारायण गहलावत और सर्व कल्याण मंच के संचालक एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री सुभाष ढीघाना ने MoU पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री नवीन दहिया, कृषि विपणन बोर्ड,  प्लेसमेंट प्रभारी श्री मोहित रांगी, IQAC प्रभारी डॉ. मनोज, डॉ. मंजू, महाविद्यालय की प्राध्यापकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
इस MoU के तहत छात्राओं को NGO द्वारा संचालित रक्तदान शिविर, नशा मुक्ति अभियान, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, बेटी बचाओ अभियान, पर्यावरण जागरूकता जैसे कार्यों में भागीदारी का अवसर मिलेगा। साथ ही छात्राओं को शॉर्ट टर्म व लॉन्ग टर्म इंटर्नशिप का लाभ मिलेगा, जो पूर्णतः शिक्षोपयोगी व गैर-वेतनभोगी होंगी।
इस सहयोग पर अपने विचार साझा करते हुए प्राचार्य श्री जय नारायण गहलावत ने कहा:
“यह समझौता हमारे छात्राओं के लिए केवल शैक्षणिक नहीं, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इससे छात्राओं को कक्षा के बाहर समाज को समझने, समस्याओं से रूबरू होने और समाधान में योगदान देने का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। यह NEP 2020 के उद्देश्यों की दिशा में हमारा ठोस कदम है।”
वहीं NGO प्रमुख श्री सुभाष ढीघाना ने कहा:
“हम इस MoU के माध्यम से छात्राओं को मानवीय सेवा, सामुदायिक भागीदारी और आत्मनिर्भरता के वास्तविक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि हर छात्रा किसी न किसी सामाजिक पहलू से जुड़कर अपने अंदर सामाजिक नेतृत्व व संवेदनशीलता का विकास करे।”
सर्व कल्याण मंच ने अब तक 2000 यूनिट से अधिक रक्तदान, 100 से अधिक नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम, बेटियों के नाम प्लॉट/मकान पर पट्टे लगवाने की पहल, तथा महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर जैसे अनेक प्रेरणादायक कार्य संपन्न किए हैं।
यह MoU आगामी तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर इसे नवीनीकृत किया जा सकेगा। यह साझेदारी छात्राओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए उन्हें एक जागरूक, उत्तरदायी एवं सशक्त नागरिक के रूप में विकसित करने में सहायक होगी।
May 16, 2025

कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने पर बीजेपी नेता को कितनी मिल सकती है सजा? इन धाराओं में हुआ है केस दर्ज,विजय शाह के खिलाफ मामला दर्ज

कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने पर बीजेपी नेता को कितनी मिल सकती है सजा? इन धाराओं में हुआ है केस दर्ज
विजय शाह के खिलाफ मामला दर्ज
नई दिल्ली : हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. जो कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था. ऑपरेशन सिंदूर तीन-चार दिन तक चला. जब तक कि 10 मई को पाकिस्तान की ओर से सीज फायर का प्रस्ताव नहीं भेजा गया. इस दौरान देश को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए देश की दो जांबाज बेटियां आती रहीं. 
इनमें एक थी इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी. मध्य प्रदेश के भाजपा नेता विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कह दिया था. अब इस पर विजय शाह के खिलाफ एमपी हाई कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हो चुका है. चलिए आपको बताते हैं. किन धाराओं के तहत दर्ज हुआ है भाजपा मंत्री पर कैसे कितनी मिल सकती है सजा. 
*इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस*

मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह पर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित बयान देने को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कहने पर केस दर्ज हो गया है. मंत्री विजय शाह पर भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उन पर बीनएस धारा 152 के तहत केस दर्ज किया गया है.
जो कि भारत की संप्रभुता एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले काम को लेकर दर्ज की जाती है. इसके अलावा इसमें बीनएस धारा 196 (1)B भी शामिल है जो धर्म, जाति ,भाषा और अन्य आधारों पर स्वतंत्रता, हिंसा या शांति भंग करने से जुड़ी है.  इसके साथ बीनएस धारा 197(1)C भी दर्ज की गई है. जो राष्ट्रीय एकता के खिलाफ बयान और कामों से जुड़ी है. 
*कितनी हो सकती है सजा?*

आपको बता दे मध्य प्रदेश के भाजपा मंत्री विजय शाह पर बीएस की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. बीनएस धारा 152 के तहत उन्हें 7 साल तक की अधिकतम सजा सुनाई जा सकती है. तो वहीं बाकी की धाराओं के तहत उन्हें अधिकतम तीन साल की सजा औऱ जु्र्माना देना पड़ सकता है. यानी अगर भाजपा मंत्री विजय शाह को कोर्ट दोषी पाता है. तो उन्हें 7 साल तक की सजा हो सकती है.
May 16, 2025

जिले में 25 मई तक ड्रोन उड़ाने पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध

जिले में 25 मई तक ड्रोन उड़ाने पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध
ड्रोन उड़ाने को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाईजरी
ड्रोन उड़ाने के साथ उसे परिवहन कर ले जाने पर भी रहेगी नजर
जींद : जिले में ड्रोन, मानव रहित हवाई वाहन, यूएवी के उपयोग पर 25 मई तक पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध अवधि के दौरान कोई ड्रोन या मानव रहित हवाई वाहन को उडाता मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है। एसपी कुलदीप सिंह ने सभी थाना तथा चौकी प्रभारियों को अपने-अपने इलाका में ऐसे उडऩ आब्जेक्टों पर नजर रखने के आदेश दिए हैं। इस अवधी के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों, सीआरपीएफ, राज्य पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा ड्रोन तथा उडान आब्जेक्टों उपयोग करने पर छुट रहेगी। जिला पुलिस ने यह कदम राष्ट्रहित मे हरियाणा सरकार के आदेशो पर उठाया है। एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि 25 मई तक ड्रोन व अन्य उडन आब्जेक्ट पर रोक लगाई गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, सभी थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्ज, क्राइम यूनिटों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में ड्रोन, मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) पर कड़ी निगरानी रखें। देश सुरक्षा से जुड़ी कुछ अधिकृत एजेंसियों  को ड्रोन उड़ाने की अनुमति है। अन्य किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा ड्रोन उड़ाना कानूनी अपराध होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रतिबंध अवधी के दौरान कोई मानव रहित हवाई वाहन, यूएवी, उड़ता या किसी व्यक्ति द्वारा परिवहन करके ले जाया जाता दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर दें। सुरक्षा में सहयोग करें। कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखे तो तुरंत प्रशासन को सुचित करें। उन्होने कहा कि यदि किसी राज्य सरकार के विभाग को इस अवधि के दौरान सर्वेक्षण प्रयोजन के लिए ड्रोन संचालित करने की आवश्यकता होती है, तो उन्हें डीसी, एसपी से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि आदेशा की उल्लंघन करने वालों के खिलाफ  सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।