Breaking

Wednesday, August 26, 2020

August 26, 2020

मानसून सत्र:एक साल बाद हटाए जा सकेंगे सरपंच, आज विधानसभा में आ सकता है राइट-टू-रिकॉल बिल

मानसून सत्र:एक साल बाद हटाए जा सकेंगे सरपंच, आज विधानसभा में आ सकता है राइट-टू-रिकॉल बिल

पहली बार सीएम-स्पीकर की गैरमौजूदगी में आज विधानसभा का मानसून सत्र निजी क्षेत्र में राज्य के युवाओं को 75% नौकरी व पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण का बिल आ सकता है

चंडीगढ़ : विधानसभा का मानसून सत्र एक ही दिन का हो सकता है, क्योंकि मुख्यमंत्री, स्पीकर व परिवहन मंत्री समेत आठ विधायक कोरोना पॉजिटिव हैं। सत्र बुधवार दोपहर दो बजे शुरू होगा। इसमें 10 बिल पेश हो सकते हैं। इनमें पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50% आरक्षण, प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 75% आरक्षण व राइट टू रि-कॉल शामिल होंगे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरपंच को एक साल बाद जनता पद से हटा सकेगी। इसका ड्रॉफ्ट तैयार है। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि तैयारी पूरी है। विधायकों की ओर से 30 ध्यानाकर्षण 4 चार काम रोको प्रस्ताव दिए हैं।
राइट-टू-रिकॉल से ग्रामीण सरपंच को ऐसे हटा सकेंगे

गांव के कुल मतदाताओं में से एक तिहाई बैठक बुला सरपंच को हटाने का प्रस्ताव ला सकेंगे।

पंचायती राज के सीईओ एक माह की अवधि में गांव में दोबारा वोटिंग की तारीख तय करेंगे।

कुल मतदाताओं का 60% हिस्सा यदि सरपंच के खिलाफ मत देगा तो सरपंच को पद से हटाया जा सकेगा।

अगले साल होने वाले चुनावों में इसे लागू करने की योजना है।

पंचायत समिति व जिला परिषद में भी इसे लागू किया जा सकता है।

ये बिल आ सकते हैं

पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50%आरक्षण दिए जाने की योजना है। अभी 33% आरक्षण है। जबकि 43% पदों पर महिला प्रतिनिधि चुनी गई हैं।

हरियाणा के प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को 75% आरक्षण देने का प्रावधान होगा। विधानसभा में प्रस्ताव लाया जा सकता है।

दो गज दूरी के साथ तैयारी सोशल डिस्टेंसिंग से बैठेंगे विधायक, मंत्री व अफसर। दर्शक नहीं होंगे।

सत्र की सिटिंग का आखिरी निर्णय बुधवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में तय होगा।

हाउस दो बार सैनिटाइज कराया गया।

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सत्र के लिए विधायकों की ओर से 15 दिन पहले 187 प्रश्न प्राप्त हुए थे, जिनका सदन में सरकार को जवाब देना है।

ये हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

सीएम मनोहर लाल, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण, अम्बाला शहर विधायक असीम गोयल, पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा और सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल।
सरकारी खर्चे पर कोचिंग पाकर नौकरी प्राप्त कर सकेंगे प्रतिभाशाली युवा
रोजगार विभाग, एम3एम फाउंडेशन व ग्रेडअप के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके तहत पहले चरण में 50000 मेधावी अभ्यर्थियों को ग्रुप-सी, ग्रुप-डी की नौकरियों के लिए ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। इनमें 70% ग्रामीण और 30% शहरी युवा होंगे।
August 26, 2020

काेराेना संकट:राजीव नगर के एक परिवार के 5 सदस्यों समेत जिले में 74 पॉजिटिव, जिले में अब तक 1780 मिल चुके संक्रमित

काेराेना संकट:राजीव नगर के एक परिवार के 5 सदस्यों समेत जिले में 74 पॉजिटिव, जिले में अब तक 1780 मिल चुके संक्रमित

जिले में कोरोना पाॅजिटिव मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार काे भी जिले में 74 लाेग काेराेना संक्रमित मिले। जिनमें एचपी कॉटन मिल के ही चार कर्मचारी, प्राइवेट टीचर, सेक्टर 13 का रहने वाला प्राइवेट डाॅक्टर और राजीव नगर के एक ही परिवार के पांच सदस्य, सैन्य अधिकारी भी शामिल है।

पाॅजिटिव लाेगाें में 32 महिलाएं हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी पाॅजिटिव रोगियों की हिस्ट्री जुटाने में लगे हुए हैं। एचपी कॉटन मिल के कर्मचारियाें की यदि बात की जाए ताे साेमवार काे 25 कर्मचारी संक्रमित मिले थे। यहां पर संक्रमिताें की चेन लगातार बढ़ रही है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने शहर के कई स्थानाें पर काेराेना की जांच के लिए सैंपलिंग की। अब तक जिले में 1780 पाॅजिटिव मिल चुके हैं। उधर, डीसी डॉ. प्रियंका सोनी का कहना है कि काेराेना जांच की सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। अब रोजाना करीब दाे हजार तक सैंपलिंग की जा रही है।

आईडीएसपी इंचार्ज डाॅ. जया गाेयल के अनुसार हांसी के आर्य नगर की 25 वर्षीय महिला, मय्यड़ के एचपी कॉटन मिल में 48 वर्षीय मेल वर्कर, सातराेड कलां कॉटन मिल में वर्कर 33 वर्षीय महिला, मय्यड़ और भगाना राेड पर कॉटन मिल में वर्कर 30 वर्षीय महिला, मिल में ही वर्कर 42 वर्षीय महिला, बरवाला के वार्ड नंबर चार में 20 वर्षीय महिला, बरवाला में 70 वर्षीय महिला, बरवाला के लक्ष्मी विहार की 44 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर चार में बीस वर्षीय युवक, बरवाला के लक्ष्मी विहार का 47 वर्षीय व्यक्ति, बरवाला के वार्ड नंबर चार की 44 वर्षीय महिला, महिला का पति, आदमपुर के बस स्टैंड के पास 25 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाए गए।

मोडा खेड़ा हिसार का 30 वर्षीय व्यक्ति, इसकी पत्नी, पीएलए हिसार की 26 वर्षीय महिला, इसके संपर्क में रही 58 वर्षीय महिला, जवाहर नगर का 54 वर्षीय अधेड़, साकेत काॅलाेनी हिसार का 58 वर्षीय व्यक्ति, सूर्य नगर गली नं. 19 का 21 वर्षीय युवक, जाे पुष्पा काॅम्प्लेक्स में माेबाइल की दुकान पर काम करता है। मिल गेट वासी 31 वर्षीय महिला, माेडा खाेड़ा बस स्टैंड के पास रहने वाला 23 वर्षीय युवक गोल गप्पे विक्रेता, अग्राेहा के कृष्णा काॅलाेनी निवासी 24 वर्षीय प्राइवेट टीचर, अग्राेहा निवासी 25 वर्षीय छात्र, हिसार के दिल्ली में तैनात 26 वर्षीय सैन्य अधिकारी, जिंदल स्टील के 41 वर्षीय एजीएम, सुंडावास का 24 वर्षीय अकाउंटेंट, राजीव नगर का पचास वर्षीय व्यक्ति, हांसी की सब्जी मंडी में तैनात 50 वर्षीय कर्मचारी, रावलवास खुर्द का रहने वाला 39 वर्षीय व्यक्ति, शाहपुर का 30 वर्षीय व्यक्ति, हिसार के डाेगरान माेहल्ला का 27 वर्षीय युवक, शाहपुर वासी 26 वर्षीय युवक, कैंप चाैक वासी 22 वर्षीय युवती, हिसार निवासी 58 वर्षीय महिला, चाैधरीवास का 46 वर्षीय व्यक्ति, माॅडल टाउन हिसार की 32 वर्षीय महिला, महिला की 11 वर्षीय बेटी, कृष्णा काॅलाेनी वासी 20 वर्षीय युवती, हिसार के टाॅवर एन्क्लेव की 36 वर्षीय महिला, जग्गान गांव की 48 वर्षीय महिला, जग्गान की 22 वर्षीय महिला, काॅटन मिल मय्यड़ में काम करने वाला 47 वर्षीय व्यक्ति, महाबीर काॅलाेनी वासी 48 वर्षीय व्यक्ति, शिव मंदिर सातराेड के पास रहने वाली 33 वर्षीय महिला, मय्यड़ में 47 वर्षीय व्यक्ति, नहर काॅलाेनी मय्यड़ में 30 वर्षीय युवक, अर्बन एस्टेट हिसार की 62 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिली।

हिसार के सेक्टर 16-17 का 36 वर्षीय व्यक्ति, भगाना राेड स्थित कॉटन मिल का 48 वर्षीय कर्मचारी, हिसार के राजीव नगर का 63 वर्षीय व्यक्ति, 63 वर्षीय व्यक्ति की पत्नी, इन्हीं के परिवार की 27 वर्षीय महिला, इन्हीं के परिवार की दाे बच्चियां व एक महिला, हांसी की 55 वर्षीय महिला, महिला का 30 वर्षीय बेटा, अाैर राजीव नगर का 36 व‌र्षीय व्यक्ति पाॅजिटिव पाए गए हैं।

शिव काॅलाेनी में 40 वर्षीय व्यक्ति, अर्बन एस्टेट में 57 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 13 में 26 वर्षीय चिकित्सक, देव वाटिका वासी 31 वर्षीय युवक, आदर्श काॅलाेनी 35 वर्षीय युवक, ग्रीन पार्क वासी 50 वर्षीय महिला, गंगवा का 30 वर्षीय युवक, फार्म काॅलाेनी हिसार का एक व्यक्ति, बास गांव का 57 वर्षीय बुजुर्ग, हांसी का रहने वाला 55 वर्षीय बुजुर्ग, इनके अलावा हिसार की 40 वर्षीय महिला और 19 वर्षीय व 35 वर्षीय महिला, विजय नगर का 45 वर्षीय व्यक्ति, आजाद नगर की 21 वर्षीय युवती काेराेना पाॅजिटिव मिली है।
August 26, 2020

अपरहण मामला:पुलिस करती रही छापेमारी, दुल्हन के घर के पास आरोपी छोड़ गए छीनी कार

अपरहण मामला:पुलिस करती रही छापेमारी, दुल्हन के घर के पास आरोपी छोड़ गए छीनी कार गन पॉइंट पर दुल्हन को अगवा करने के मामले में पुलिस खाली हाथ

रोहतक : महम-बेरी राेड पर दूल्हे और अन्य लोगों पर पिस्तौल तानकर गाड़ी समेत दुल्हन का अपहरण करने के आरोपी पुलिस को चैलेंज कर रहे है। मंगलवार सुबह आरोपी मोखरा गांव में ही दुल्हन के घर से 500 मीटर दूर सफारी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। इधर, पुलिस रात भी आरोपियों की तलाश में छापेमारी का दावा करती रही। मंगलवार को पुलिस ने दुल्हन का पीजीआई में मेडिकल करवाया। इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दुल्हन ने बयान दिए हैं कि आरोपी मोहित काफी समय से उसे व उसके परिवार वालों को परेशान कर रहा था। कई बार गन पॉइंट पर उनके घर में भी जबरन घुसा था। परिजनों को भी धमकाया था। दुल्हन के अनुसार आरोपी मोहित की दहशत में परिजनों ने उसकी शादी करवाई थी। मगर आरोपी की एक महिला जानकार ने शादी के बारे में उसे बता दिया, जिसके बाद आरोपी ने उसका शादी के बाद ससुराल जाते रास्ते में ही अपहरण कर लिया। वहीं सोमवार को दोपहर बाद लड़की के अपहरण के बाद एसपी राहुल शर्मा ने मामले के बारे में पूरी जानकारी ली। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लड़की के घर के बाद पीसीआर तैनात कर दी गई है।
सोनीपत-रोहतक के नाके किए पार, सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को दूल्हे की कार के बारे में बताया
एसपी ने सीआईए समेत कलानौर थाना की टीम गठित की। मगर रात भर पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। आरोपी दो रोहतक और सोनीपत जिले की पुलिस के नाकों को पार कर वापस मोखरा गांव पहुंचे। गांव में बसस्टैंड यानि लड़की के घर से 500 मीटर पर लूटी गई कार खड़ी कर फरार हो गए। पुलिस को भनक तक नहीं लगी। ग्रामीणों ने करीब 8 बजे पुलिस को फोन कर गाड़ी के बारे में सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया।

आरोपी की बुआ पर भी लड़की को धमकाने का आरोप

लड़की के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उनकी बेटी का अपहरण करने के बाद मोहित उसे सोनीपत के गांव खीजलपुर स्थित अपनी बुआ के घर ले गया था। आरोप है कि लड़की को दहेज में दिया गया सामान व शगुन भी आरोपियों ने बुआ के घर पर रखवाया। दुल्हन का बैग, जिसमें आभूषण थे वह भी उसकी बुआ के घर ही रखा है। वहीं, लड़की की मां के मुताबिक लड़की ने उन्हें बताया है कि मोहित की बुआ ने लड़की को काफी डराया धमकाया कि वो अपने ही माता-पिता के खिलाफ जबरदस्ती शादी करवाने की शिकायत पुलिस को दे, नहीं तो उसके साथ अच्छा नहीं होगा। इसके बाद लड़की ने सोनीपत की मोहाना थाना पुलिस को कुछ इसी तरह के बयान दिए थे।

थाने में रहा था दूल्हा, दुल्हन को सोनीपत सामान बरामदगी को ले जाएगी पुलिस

मंगलवार को मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर दूल्हा व उसके परिजन भी लड़की पक्ष के साथ महिला थाने में पहुंचे। दूल्हा पक्ष का कहना है कि आरोपियों की तानाशाही के लड़की के घरवाले पहले ही तंग थे। अब उनके साथ भी वारदात हुई है। वो लड़की पक्ष के साथ मजबूती से खड़े हैं। वहीं, दिन भर की कार्रवाई के बाद लड़की को पुलिस ने शाम बाद परिजनों के हवाले कर दिया। बुधवार से फिर केस की आगामी प्रक्रिया में लड़की समेत तमाम लोगों को पुलिस जांच में सहयोग करने के बारे में कहा गया है। हालांकि लड़की के परिजनों का कहना है कि कार में कुछ सामान था जोकि आरोपी की बुआ के घर रह गया। पुलिस बुधवार को लड़की को साथ लेकर सामान बरामद करवाएगी।

मिशन एकता समिति ने की न्याय की मांग

मिशन एकता समिति की प्रदेशाध्यक्ष कांता आलडिया दुल्हन के अपहरण मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को महिला थाना पहुंची। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई और आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तार की की मांग की। कांता आलडिया ने पुलिस पर मामले में उचित कार्रवाई न करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस समय रहते मामले में कार्रवाई करती तो ये घटना नहीं घटित होती।
लड़की के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाए गए है। मामले की हर एंगल से जांच जारी है। पांच टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपी मोहित के खिलाफ व अपने परिजनों के पक्ष में बयान दिए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।-शमशेर ‌दहिया, डीएसपी।
August 26, 2020

नई योजना की तैयारी:प्रदेश में 2 हजार रिटेल आउटलेट खुलेंगे,ये मिनी सुपर मार्केट के रूप में कार्य करेंगे: दलाल

नई योजना की तैयारी:प्रदेश में 2 हजार रिटेल आउटलेट खुलेंगे,ये मिनी सुपर मार्केट के रूप में कार्य करेंगे: दलाल

चंडीगढ़ : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा है कि किसान अपना उत्पाद स्वयं एक व्यापारी बनकर बेचें, इसके लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं। चाहे वे एफपीओ के माध्यम से बेचें या स्वयं अपना ब्रांड बनाकर बेचें। अब सहकारिता विभाग के माध्यम से गांव व शहरों में 2000 रिटेल आउटलेट खोलने की एक नई योजना तैयार की जा रही है।
ये रिटेल आउटलेट मिनी सुपर मार्केट के रूप में कार्य करेंगे। किसानों की आढ़तियों पर निर्भरता कम करने के लिए नई-नई योजनाएं लाई जा रही हैं। इस बार गेहूं व सरसों की रबी फसलों की खरीद प्रक्रिया में नई व्यवस्था की गई और पहली बार किसानों के खाते में फसल बिक्री का भुगतान किया गया। पहले किसानों का यह भुगतान आढ़ती के माध्यम से होता था और किसान को पता नहीं होता था कि उसका कितना पैसा आया है।
August 26, 2020

जुर्म:युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में केस दर्ज

जुर्म:युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में केस दर्ज

शहर के आईटीआई रोड स्थित चंडीगढिय़ा मोहल्ले में रास्ता रोककर एक युवती के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि 23 अगस्त की शाम को वह किसी काम से होकर घर लौट रही थी। इसी दौरान पड़ोस के ही युवक भीरा ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसके विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।

उसने पहले तो डर के मारे परिजनों को नहीं बताया, लेकिन युवक की हरकतों से तंग आकर सोमवार को परिजनों को इस संबंधी बताया, जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल दीपारानी ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपी को काबू किया जाएगा।
August 26, 2020

मांग:आयुष डॉक्टरों ने मांगों को लेकर विज को ज्ञापन सौंपा

मांग:आयुष डॉक्टरों ने मांगों को लेकर विज को ज्ञापन सौंपा

अम्बाला : आयुष डॉक्टरों ने मंगलवार को मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि उनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए और बढ़ाया जाए। जब तक रेगुलर आयुष डॉक्टर नहीं आते या पद नहीं भरे जाते उनके अनुबंध को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि जहां एएमओ वालंटियर ड्यूटी दे रहे हैं।
वहां जब तक उनका अनुबंध है तब तक किसी रेगुलर एएमओ डॉक्टर का तबादला न किया जाए। विज ने डॉक्टरों को बताया कि उनकी मांगों को मंजूरी के लिए सीएम के पास भेजा गया है। जल्द ही वहां से साइन होकर इन्हें मंजूरी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर डाॅ. सुभाष, डाॅ. कुलदीप, डाॅ. कमल, रितु, अनुज मौजूद रहे।
August 26, 2020

आप सचेत रहें :प्रदेश के चर्चित चेहरों के नाम फर्जी अकाउंट बना हो रही ठगी, आपको बताए बिना आपके लाइक-व्यूज भी बिक रहे

आप सचेत रहें :प्रदेश के चर्चित चेहरों के नाम फर्जी अकाउंट बना हो रही ठगी, आपको बताए बिना आपके लाइक-व्यूज भी बिक रहे

हरियाणवी सिंगर विकास कुमार के फेक सोशल मीडिया अकाउंट से ठगी, बादशाह को फेक अकाउंट से व्यूज बेच फंसाया; इसलिए सावधान रहें

यूपीएससी टॉपर प्रदीप के बने फर्जी अकाउंट, फेसबुक और ट्विटर को दी शिकायत, लोगों को किया अलर्ट सपना चौधरी के नाम से 100 से अधिक फर्जी अकाउंट

चंडीगढ़ :  हाल ही में 'हट ज्या ताऊ पाछे नै' गाने के चर्चित सिंगर विकास कुमार का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना ठगी की कोशिश हुई। सिंगर बादशाह को भी फेक अकाउंट से व्यूज बेचे गए। कहीं लोगों को फर्जी लिंक पर ले जाकर तो कहीं काम दिलाने के नाम पर ठगी हो रही है। ऐसे फर्जी अकाउंट्स से आपके लाइक और व्यूज भी बेचे जा रहे हैं। दो साल में 150 से ज्यादा ठगी के केस आए हैं और काफी लोग तो शिकायत ही नहीं करवाते।
यूपीएससी टॉपर प्रदीप मलिक को भी अपने फर्जी अकाउंट्स मिले तो उन्होंने फेसबुक व ट्विटर को शिकायत दी है। हरियाणवी कलाकार अंजली, अजय हुड्डा, विजय वर्मा, अन्नू कादियान आदि के जानकारी के बिना उनके नाम फर्जी अकाउंट हैं। सपना चौधरी के नाम पर तो 100 से ज्यादा फेक अकाउंट बने हैं। फेसबुक ने ऐसे कुछ फेक अकाउंट की पुष्टि भी की है। पढ़िए अलर्ट करती रिपोर्ट।

ठगी: काम दिलाने का झांसा, लिंक पर क्लिक से डेटा करते हैं चोरी

सोशल मीडिया पर आप अपना हर क्लिक सोच समझ कर ही करें क्योंकि इससे आपके साथ ठगी हो सकती है। हमने ठगों, साइबर पुलिस, एथिकल हैकर्स और फेसबुक से जाना कि ये ठगी होती कैसे है और आप इससे कैसे बचें।

रियल जैसा फेक अकाउंट:

ठग अकाउंट बनाने को बड़े चहेरे के बजाय एरिया विशेष से जुड़े कलाकार,चर्चा में आए अधिकारियों के नाम चुनते हैं। फिर असली जैसा फर्जी अकाउंट बनाते हैं।
काम दिलाने के नाम पर ठगी: फर्जी अकाउंट पर पहले खुद के एक्टिंग और सिंगिंग आदि के फोटो डालते हैं। जब लोगों को विश्वास हो जाता है तो लोगों को एक्टिंग, सिंगिंग, माॅडलिंग आदि में काम दिलवाने के नाम पर उनसे पैसे एंठते हैं।

गलत लिंक:

फर्जी अकाउंट बनाने के बाद पहले लोगों को जोड़ते हैं फिर फर्जी लिंक पर क्लिक करवाकर सारी पर्सनल डिटेल भरवा उनके अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं।

इन तरीकों से भी ठगी:

डुप्लीकेट आईडी से चैटिंग कर इलाज या अन्य जरूरत के लिए रुपए मांगकर भी ठगी करते हैं। ऑनलाइन सर्विस उपलब्ध कराने, प्रोडक्ट बेचने, व्यापार में साझेदार बनाने के बहाने ओटीपी मांगकर भी चपत लगाते हैं।

ऐसे ठगों पर करेंगे कार्रवाई: विर्क

एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क का कहना है कि लॉकडाउन में साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं। सेलिब्रिटीज के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाने के भी मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

फर्जी अकाउंट कैसे पहचानें

प्रोफाइल फोटो: प्रोफाइल फोटो या टाइमलाइन पर सेलिब्रिटी, भगवान या लड़कियों की तस्वीरें हैं तो सावधान हो जाएं।
जन्म तारीख: ज्यादातर फेक फेसबुक अकाउंट्स में जन्म तारीख 1 जनवरी रहती है। ऐसे अकाउंट्स से सतर्क रहें।
एक्टिविटी: फेक अकाउंट से कोई पेज लाइक नहीं किया जाता। प्रोफाइल में चेक करें, कोई पेज लाइक नहीं किया है तो वह फर्जी है।
ठेंगा: सेलिब्रिटी की फेक आईडी से जुटाते हैं क्लिक, फिर बेचते हैं व्यूज
कई ऐसी एप्स और साइट्स सक्रिय हैं जो खुलेआम पेड व्यूज व सबस्क्राइबर बेच रहे हैं और इसका जरिया बन रहे हैं आप। ये पहले आपको इमोशनल ट्रैप कर क्लिक कराते हैं, फिर इनको वीडियो व्यूज बढ़ाने के लिए बेचते हैं और आपको पता भी नहीं चलता।

क्लिक के लिए इमोशनल ट्रैप

तरीका 1. फेक अकाउंट से पोस्ट: सेलिब्रिटी के फेक अकाउंट से पोस्ट करते हैं कि मुझे ये वीडियो पसंद है। आप भी लिंक पर जाकर देखें व लाइक करें। आप जैसे ढेरों फैंस लाइक करते हैं। अक्सर इस वीडियो के मालिक से लाइक दिलाने की डील हो चुकी होती है।
तरीका 2. भगवान का भय: पेज व्यूज बढ़ाने के लिए ठग भगवान के फोटो लगा मंदिरों के नाम फेक अकाउंट बना पोस्ट करते हैं कि दर्शन व लाइक से काम बनेंगे वरना बिगड़ेंगे।

तरीका 3. इमोशंस का फायदा: बीमार या गरीब आदि का फोटो डाल लिखते हैं कि इसे जितना शेयर करेंगे इसको उतने पैसे मिलेंगे।

तरीका 4. छूट का लालच: फेक अकाउंट से प्रोडक्ट का लिंक डाल छूट मिलने की बात लिखते हैंं। आप जो भी खरीदते हैं उसका कमीशन उस ठग को मिलता है।

नकली व्यूज को ऐसे बेचते हैं

हमने यू-ट्यूब पर चैनल बनाया। फिर एक ऐसा ग्रुप जॉइन किया जहां पेड व्यूज और सबस्क्राइबर की खुलेआम रेट लिस्ट डाली जाती हैं। रेट डाॅलर में तय हैं। व्यूज खरीदने के लिए मैसेज डाला तो किसी विदेशी नाम से बने अकाउंट से मैसेज आया। हमसे 1 लाख व्यूज के 390 डाॅलर (करीब 30 हजार रुपए) व 1 हजार सबस्क्राइबर के 20 डाॅलर मांगे। 15 डाॅलर में केवल सबस्क्राइबर की डील हुई। विदेशी वॉलेट से पेमेंट मांगी। कार्ड या गूगल-पे से पेमेंट से मना कर दिया। साइबर एक्सपर्ट पारितोश ने बताया कि विदेशी वॉलेट से पेमेंट सेफ नहीं। ठगी हो सकती है। ऐसे सैकड़ों ग्रुप्स और वेबसाइट हैं।

वेरीफाइड खाते को ब्लू टिक

इस पर फेसबुक ने बताया कि सेलिब्रिटीज के अकाउंट वेरीफाई कर ब्लू टिक देती है, जिससे पहचान सकते हैं। इस साल क्वार्टर-टू में 1.5 बिलियन फेक अकाउंट डिलीट किए हैं।
डिस्क्लेमर- हम यह नहीं कह रहे कि सभी फेक अकाउंट से ठगी हो रही है, बल्कि यह बता रहे हैं कि इनसे आपके ठगे जाने का खतरा है। सेलिब्रिटीज की जानकारी के बिना उनके नाम से फेक अकाउंट बनाए जा रहे हैं।