Breaking

Tuesday, June 15, 2021

June 15, 2021

हरियाणा में आज से होगा सीरो सर्वे जिन्हें दोनों वैक्सीन लगी उनका भी लिया जाएगा सैंपल

हरियाणा में आज से होगा सीरो सर्वे
जिन्हें दोनों वैक्सीन लगी उनका भी लिया जाएगा सैंपल
चंडीगढ : सूबे में मंगलवार से कोविड की दूसरी लहर व संक्रमण को ध्यान में रखते हुए तीसरे सीरो सर्वे की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन वैक्सीन लगवा चुके लोगों को इस सर्वे से बाहर रखे जाने की बात से मंत्री सहमत नहीं दिखाई दिए। सेहत मंत्री ने साफ कर दिया कि सीरे सर्वे महज औपचारिक नहीं बल्कि पूरी गंभीरता के साथ में होना चाहिए, जिन लोगों को वैक्सीन लगी है, उनको भी इसके दायरे में लाना चाहिए। विभागीय उच्चपदस्थ सूत्रों का कहना है कि इस बार यह सर्वे छह साल के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक विभिन्न श्रेणियों में किया जाएगा। पहले इसे आठ हजार लोगों पर किया जाना था लेकिन अब यह लगभग 20 हजार लोगों पर होगा। जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा स्पष्ट आदेश दे दिए जाने के बाद में यह भी तय हो गया है कि वैक्सीन ले चुके लोगों को भी इसमें शामिल किया जाएगा ताकि वैक्सीन नहीं लगने और वैक्सीन लगवाने वालों को लेकर अध्ययन हो सके। सीरो सर्वे के कार्य को निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा. उषा गुप्ता देख रही हैं, जो पहले वैक्सीन ले चुके लोगों को इसमें शामिल करने के हक में नहीं थीं।लेकिन मंत्री ने साफ कर दिया है कि सीरो सर्वे का काम गंभीरता से होना चाहिए, इसे महज औपचारिकता नहीं बनाया जाए ताकि सही स्थिति सामने आ सके। विज ने आदेश दिया है कि सीरो सर्वे में वैक्सीन की दोनों ही डोज ले चुके लोगों को भी शामिल किया जाए, ताकि दोनों की तुलना की जा सके। कुल मिलाकर मंगलवार से शुरु होने वाली सीरो सर्वे की शुरुआत में छह साल के बच्चों से लेकर विभिन्न उम्र व श्रेणियों के लोगों को शामलि किया जा रहा है। यहां पर याद दिला दें कि देशभर के सभी राज्यों में सीरो सर्वे की शुरुआत होने जा रही है। दो लहर लोग झेल चुके हैं, जबकि तीसरी लह को लेकर आशंका जाहिर की जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी राज्य स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार करने की मुहिम में जुटे हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के दिशा निर्देशों के अनुसार यह सर्वे किया जा रहा है। यह महामारी बड़े स्वरूप में न आए, इसके लिए सीरो सर्वे किया जा रहा है। 

*सीरो सर्वे क्या है?* 
सीरो सर्वे या सीरोलॉजिकल सर्वे हमें यह बताता है कि उस क्षेत्र में कितना कोरोना वायरस फैला हुआ है। कई बार ऐसा होता है कि लोगों को कोरोना का संक्रमण होता है लेकिन उनके शरीर में इसके कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। इसका अर्थ है कि वह व्यक्ति कोरोना से संक्रमित तो हुआ है लेकिन वह बीमार नहीं पड़ा। जितने ज्यादा लोगों में एंटीबॉडीज होंगी, उतना ही संक्रमण का खतरा कम होगा। यह संक्रमण की चेन बनने से रोकेगा। इसीलिए कोरोना महामारी से बचाव में सीरो सर्वे की भूमिका है। सीरो सर्वे में व्यक्ति का ब्लड लेकर उससे सेल्स और सीरम को अलग किया जाता है। सीरम में कोरोना वायरस के खिलाफ जितनी एंटीबॉडी बनी हैं उनकी जांच की जाती है। सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण यह बताता है कि उस क्षेत्र में कोरोना वायरस कितना फैला हुआ है। इससे समझा जाता है कि जनसंख्या में कितने लोग संक्रमण के संपर्क में आए हैं। इसके लिए रक्त के नमूने एकत्र किए जाते हैं और रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किए जाते हैं। 

*राज्य में सीरो सर्वे की होगी शुरुआत* : 
विज राज्य में सीरो सर्वे की शुरुआत होने जा रही है, इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस सर्वे के आधार पर कईं तरह की अहम जानकारियां जुटायी जाती हैं, ताकि आने वाले वक्त की चुनौती से लड़ा जा सके, अब से पहले भी राज्य में यह कराया गया था। जिसमें अहम तथ्य और जानकारी सामने आयी थी। विज का कहना है कि हम राज्य में सर्वे के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं, इस क्रम में अफसरों को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
June 15, 2021

बाइक सवारों ने युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा

बाइक सवारों ने युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा

अंबाला :  अंबाला कैंट हाथीखाना मंदिर के समीप बाइक पर सवार दो युवकों ने गोलियां चलाकर एक युवक की हत्या कर दी। इस दौरान हमलावरों ने करीब 7 से 8 राउंड फायर किए और बाद में मौके से भाग निकले। हमले की यह सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तथ्यों को जुटाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक जित्तु अंबाला कैंट कच्चा बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है। डीएसपी रामकुमार ने बताया कि यह ग्वाला है और अपनी गायों को बांधने के लिए हाथीखाना मंदिर पर गया था। इसी दौरान दो युवकों ने बाइक पर आकर गोलियों से हमला किया है। इस पूरे मर्डर के पीछे साजिश है और पूरा गैंग है। जो व्यक्ति हमला करने में शामिल रहे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
June 15, 2021

हरियाणा में बुढापा, विधवा पेंशन की बढोत्तरी को कैबिनेट की मंजूरी, देखिये किसे कितनी मिलेगी पेंशन ?

हरियाणा में बुढापा, विधवा पेंशन की बढोत्तरी को कैबिनेट की मंजूरी, देखिये किसे कितनी मिलेगी पेंशन ?
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के कल्याणार्थ विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनके तहत मासिक भत्ता, पेंशन और वित्तीय सहायता दी जा रही है।
इनमें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन, निशक्तजन पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता, बौना  भत्ता, किन्नर भत्ता और स्कूल न जाने वाले निशक्त बच्चों को वित्तीय सहायता शामिल है।
 जाने वाली वित्तीय सहायता को 1350 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1600 रुपये प्रति माह और विद्यालय नहीं जाने वाले निशक्त बच्चों की वित्तीय सहायता को 1650 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1950 रुपये प्रति माह किया गया है। (www.haryanabulletinnews.com)
June 15, 2021

अस्पताल ने मृत घोषित किया, घर आते ही चालू हो गई बच्चे की धड़कन

अस्पताल ने मृत घोषित किया, घर आते ही चालू हो गई बच्चे की धड़कन
बहादुरगढ़ :  अस्पतालों में लापरवाही के केस तो सामने आते रहते हैं, लेकिन दिल्ली का एक बड़ा अस्पताल इस मामले में दो कदम आगे निकला। इस अस्पताल के स्टाफ द्वारा मृत घोषित किए एक बच्चे की घर पहुंचने पर धड़कन चालू मिली। दवाओं और दुआओं के बूते आज बालक स्वस्थ है लेकिन अस्पताल स्टाफ की लापरवाही पर परिजनों में नाराजगी है। मामला बहादुरगढ़ शहर से जुड़ा है। दरअसल, किला मोहल्ला के निवासी विजय कुमार शर्मा के पौते करीब 6 वर्षीय कुणाल शर्मा को टाइफाइड हो गया था। तबीयत अधिक बिगड़ी तो 25 मई को कुणाल दिल्ली स्थित कलावती अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। वहां उपचार शुरू हुआ। चिकित्सकों ने कहा कि हालत गम्भीर है, बचने के चांस बहुत कम हैं। विजय कुमार के मुताबिक, 26 मई को वह अपने पौते से मिलने गए। मिलकर बहादुरगढ़ वापस आए ही थे कि बेटे हितेश का फोन आया। हितेश ने कहा कि कुणाल के पास बस आधे घंटे का समय है। हमने उसे समझाकर शांत कराया। आधे घंटे बाद उसका फिर फोन आया और बोला कि कुणाल नहीं रहा। डॉक्टरों ने डेड घोषित कर दिया है। इतना सुनकर परिवार में चीख-पुकार मच गई। अस्पताल के स्टाफ ने अपनी तरफ से कुणाल को मरा हुआ समझ कर रितेश को थमा दिया। फिर अंतिम संस्कार की बात चली तो दादी आशा ने कहा कि कुणाल को बहादुरगढ़ ले आओ। इधर, सारी तैयारियां कर ली थी। बर्फ की सिल्ली समेत तमाम सामान मंगवा लिया। अगली सुबह अंतिम संस्कार ही करना था। 
हर किसी की आंखें नम थी। जैसे ही कुणाल को लेकर एम्बुलेंस आई तो सभी के आंसू निकल पड़े। कुणाल को एम्बुलेंस से निकाला गया। जब अन्नु (कुणाल की ताई) ने कुणाल को हाथों में उठाया तो उसे कुछ महसूस हुआ। कुणाल की धड़कन चालू थी। इसके बाद हितेश व उसके भाई आदि ने मुंह से उसको सांस देना शुरू किया। जैसे ही पिता हितेश ने सांस देनी चाही तो बेटे कुणाल ने उसके होठों को काट लिया। इसके बाद उसकी छाती को पम्प किया गया। उसके हाथ-पांव हिलने लगे। यह देख मौके पर मौजूद हर कोई हैरान हो गया। किसी ने चमत्कार कहा तो किसी ने इत्तेफाक लेकिन कुणाल की शरीर में हुई हलचल ने उसके परिजनों में उम्मीद जगा दी। इसके बाद जिस एम्बुलेंस में डालकर कुणाल को दिल्ली से लाया गया था, उसी में पुन: डालकर संजीवनी अस्पताल में ले जाया गया। यहां अस्पताल संचालकों ने कहा कि देर हो गई, चांस बहुत कम है। इसे दिल्ली के अग्रसेन या बालाजी एक्शन अस्पताल में ले जाओ लेकिन उस दौरान इन दोनों अस्पतालों में बेड खाली नहीं थे। फिर रोहतक स्थित एक अस्पताल में ले गए। 

 वहां डॉक्टरों ने कहा कि 15 प्रतिशत ही बचने के चांस हैं। यह सुनकर हितेश व अन्य परिजन फिर से रोने लगे तो मौजिज लोगों ने परिवार का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जीरो से 15 प्रतिशत पर आए हैं, तो आगे सब सही होगा। ईश्वर पर विश्वास रखो। परिवार ने उम्मीद नहीं छोड़ी। उधर, अस्पताल में दवाएं चल रही थी तो इधर घर-परिवार में हर कोई ईश्वर से कुणाल के स्वस्थ होने की कामना कर रहा रहा। दुआएं रंग लाईं और कई दिन इलाज चलने के बाद पिछले सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अब वह ठीक है और दिल्ली में अपनी नानी के यहां गया है। विजय कुमार शर्मा ने बताया कि अस्पताल स्टाफ की अनदेखी या लापरवाही ने तो उनका चिराग छीन ही लिया था लेकिन इसे इत्तेफाक कहें या चमत्कार, ईश्वर की कृपया से उनका बच्चा आज स्वस्थ है। अस्पताल की लापरवाही के बाद हितेश का कुणाल को बिना पैक किए ले आना, आशा का तुरंत कुणाल को बहादुगढ़ लाने को कहना, अन्नु को कुणाल की धड़कन महसूस होना आदि इत्तेफाक ही हैं।

Monday, June 14, 2021

June 14, 2021

जींद के उचाना हल्के में दिनदहाड़े निजी स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या, सीधे सर में मारी गोली

जींद के उचाना हल्के में दिनदहाड़े निजी स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या, सीधे सर में मारी गोली

जींद जिले के उचाना हलके के अलीपुरा गांव में सुबह-सुबह स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई । बदमाशों ने स्कूल संचालक के सीधे सिर में गोली मारी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जींद के अलीपुरा गांव में आज सुबह करीब 6 बजे 48 वर्षीय सुरेश कुमार सैर के लिए निकला था। सुरेश कुमार अलेवा गांव के रहने वाले थे और हाल ही में वह अलीपुरा में रह रहे थे। उन्होंने करीब 30 साल से अलीपुरा में स्वामी दयानंद मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोल रखा था। वह यहां पर पिछले काफी सालों से बच्चों को पढ़ा रहा था। गौरतलब है कि करीब 2 साल पहले मृतक का लड़का नेकी राम कॉलेज रोहतक में पढ़ता था और वहीं उसका रोहतक में मर्डर हो गया था। जिसमें लड़के का पिता सुरेश गवाह था। इस केस में जो कि सुबह सुबह पैदल ही सैर के लिए गांव अलीपुरा से गांव क़ाबरछा की तरफ जा रहा था। तभी दो /तीन अज्ञात व्यक्तित ने कार में  सवार होकर आए। उक्त मास्टर सुरेश के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश गांव का काबरछा की तरफ भाग गए। उचाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Sunday, June 13, 2021

June 13, 2021

सुप्रीम स्कूल में मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती

सुप्रीम स्कूल में मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती
जींद : ( संजय कुमार ) इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने वाले वीर राजा महाराणा प्रताप की जयंती जींद के सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाई गई कोरोना से स्कूलों का अवकाश चल रहा है लेकिन बच्चों में संस्कारों को लेकर हमेशा विचाराधीन रहने के कारण महाराणा प्रताप की जयंती ऑनलाइन मनाई गई । इस मौके पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और भाग लेने वाले सभी बच्चों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। बच्चों ने कार्यक्रम संयोजक संगीत अध्यापक मोहित बब्बर की देखरेख में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों से रूबरू होते हुए विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने महाराणा प्रताप को महान योद्धा बताते हुए कहा कि इस राष्ट्रनायक ने युद्ध में भी नैतिकता का पालन किया महाराणा प्रताप शरीर पर करीब 200 किलो का वजन लादे दुश्मनों को युद्ध भूमि में धूल चटाते रहे शत्रुओं के साथ भी कभी छल-कपट का सहारा नहीं लिया महाराणा प्रताप और मुगलों का युद्ध हिंदू मुसलमान के बीच नहीं बल्कि अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए विदेशी आक्रांताओं के विरोध में किया गया संघर्ष था। महाराणा प्रताप ने तमाम मुश्किलें झेल कर भी कभी समझौता नहीं किया उनका जीवन चरित्र भारत की तरुणाई को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।  विद्यार्थियों,अभिभावकों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने ऑनलाइन जुड़कर जयंती मनाई व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री, विकास शर्मा, बलवान शर्मा, सुरेंद्र शर्मा व राजेन्द्र,राजकुमार, मुकेश, चंदन ने भारत के वीर योद्धा एवं सच्चे सपूत महाराणा प्रताप को माल्यार्पण करके नमन किया।
June 13, 2021

आईएमए ने कोरोना से मृत्यु पर 1 करोड़, पत्रकारों के लिए आर्थिक पैकेज की सरकार से की मांग

*आईएमए ने कोरोना से मृत्यु पर 1 करोड़, पत्रकारों के लिए आर्थिक पैकेज की सरकार से की मांग*

*इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की जूम एप्प पर जिला अध्यक्ष की ऑनलाईन मीटिंग हुई*

*आईएमए संगठन एक विचार धारा हैं, पत्रकारों की हितों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : प्रदेश अध्यक्ष गौरव शर्मा*
चंडीगढ़ :  इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की जूम एप्प पर ऑनलाईन मीटिंग हुई। ऑनलाईन मीटिंग आईएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय के निर्देश पर हुई। जिसमें हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गौरव शर्मा, महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव, जींद जिला अध्यक्ष संजय तिरँगाधारी, यमुनानगर जिला अध्यक्ष रवींद्र चौहान, करनाल जिला उपाध्यक्ष दिनेश बक्शी आदि पत्रकार साथी जुड़े। सभी पत्रकार साथियों ने सुझाव दिया कि इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन हरियाणा को मजबूत करने के लिए अपने जिला स्तर पर पत्रकारों को जोड़ेंगे। आईएमए प्रदेश अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन एक विचार धारा हैं, पत्रकारों की हितों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य हैं। साथ ही हमको जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उसको बखुबी निभाना चाहिए ताकि हम सभी एकजुट रह सके। उन्होंने कहा कि आईएमए का प्रयास है कि हितकारी सरकारी योजनाओं का लाभ पत्रकारों को मिल सकें। वहीं महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव ने सुझाव दिया कि कोरोना महामारी में हरियाणा सरकार फ्रंट लाइन में काम कर रहे पत्रकारों के लिए फ्रंट लाइन वारियर्स का नोटिफिकेशन जारी करे। उन्होंने कहा कि कोरोना से मृत्यु होने पर या महामारी में काम कर रहे पत्रकारों की मृत्यु पर सरकार को 1 करोड़ आर्थिक पैकेज देना चाहिए, पत्नी को पेंशन व बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देनी चाहिए। जींद जिला अध्यक्ष संजय तिरँगाधारी ने सुझाव देते हुए कहा कि स्वतंत्र पत्रकार, गैर पंजीकृत पत्रकारों व वेब पोर्टल को सरकार को मान्यता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के प्रत्येक जिले में कोरोना यौद्धाओं को सम्मानित करने के लिए आईएमए पहल करते हुए कार्यक्रम करें।यमुनानगर जिला अध्यक्ष रवींद्र चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जिन पत्रकारों की जॉब छूट गई है, ईलाज में परेशानी आ रही हैं। उनको सरकार द्वारा आर्थिक सहायता पैकेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईएमए संगठन पत्रकारों के लिए एक अच्छी पहल कर रहा है जो सराहनीय कदम है। 

फोटो कैप्शन : ऑनलाईन मीटिंग करते हुए आईएमए प्रदेश अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ पत्रकार जिला अध्यक्ष।