Breaking

Thursday, June 17, 2021

June 17, 2021

आरएएफ जवान के परिवार को हैकर कर रहा परेशान

आरएएफ जवान के परिवार को हैकर कर रहा परेशान
बहादुरगढ़:  में किसान आंदोलन के चलते सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं, वहीं गांव में इसका परिवार संकट में हैं। किसी शातिर ने परिवार के मोबाइल हैक कर लिए हैं और अश्लील व धमकी भरे मैसेज भेज रहा है। शातिर की इस हरकत के कारण बेटी की पढ़ाई भी बाधित हो गई है। परिवार पर आए इस संकट के चलते जवान मानसिक तनाव से गुजर रहा है। अब इसकी शिकायत पर बहादुरगढ़ सेक्टर-6 थाने में जीरो एफआईआर दर्ज हुई है। दरअसल, उड़ीसा के भद्रक जिले के निवासी एक शख्स सीआरपीएफ में एएसआई हैं। इनकी ड्यूटी सीआरपीएफ की रेपिड एक्शन फोर्स में चल रही है। किसान आंदोलन के चलते फिलहाल बहादुरगढ़ इलाके में ये अपने साथी जवानों के साथ तैनात हैं। किसी शातिर ने पत्नी, बेटी व इनके मोबाइल हैक कर लिए हैं। मोबाइल हैक कर शातिर इनकों व इनके परिचितों को अश्लील मैसेज भेज रहा है। पत्नी की फोटो एडिट कर इधर-उधर फैला रहा है। वहीं आठ वर्षीय बेटी की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल कर रहा है। शातिर हैकर ने बेटी के स्कूल व्हाट्सएप ग्रुप में भी अश्लील मैसेज भेज दिए। जिस कारण बच्ची को ऑनलाइन क्लास से बाहर किया जा चुका है। पिछले करीब एक महीने से यह सिलसिला चल रहा है।
जवान की पत्नी ने उड़ीसा के भद्रक थाने में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। वहां की पुलिस की अनदेखी और शातिर की करतूत के कारण जवान व इसका परिवार गंभीर मानसिक तनाव से गुजर रहा है। परिवार टूट रहा है। मानसिक तनाव के बीच इधर सुरक्षा का जिम्मा संभाले जवान ने दुखी होकर बहादुरगढ़ के एक वकीन नवीन सिंगल से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की। इसके बाद सेक्टर-6 थाने में शिकायत दी। आरएएफ जवान ने पुलिस से गुहार लगाई है कि मामले में उपयुक्त कार्रवाई कर आरोपित को पकड़ा जाए, ताकि उसके परिवार की मुश्किलें दूर हों। बहादुरगढ़ पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है। अधिवक्ता नवीन सिंगल ने कहा कि देश व देशवासियों की सुरक्षा के लिए एक जवान अपना पूरा जीवन लगा देता है। खुद के परिवार से दूर रहता है। इस तरह की वारदातें होती हैं तो जवानों का मनोबल टूटता है। पुलिस को मामले में गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए।

Wednesday, June 16, 2021

June 16, 2021

नाबालिगों से वीडियो कॉल में गंदी हरकत का आरोपी सिपाही गिरफ्तार

नाबालिगों से वीडियो कॉल में गंदी हरकत का आरोपी सिपाही गिरफ्तार, मुख्यमंत्री-गृहमंत्री तक शिकायत के बावजूद 7 माह से था फरार​​​​​​​


रेवाड़ी : रेवाड़ी पुलिस ने वीडियो कॉल पर नाबालिग लड़कियों (सगी बहनें) से अश्लील हरकत करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस वाला बताया जा रहा यह आरोपी पिछले करीब 7 महीने से फरार था और यहां तक कि इस संबंध में प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज तक भी शिकायत की जा चुकी है। अब जाकर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
आरोपी रविंद्र श्योकंद जींद के गाँव डूमरखां खुर्द का रहने वाला है। पहले कैथल के SP ऑफिस में तैनात था तो इन दिनों उसकी पोस्टिंग करनाल में थी। आरोप है कि एक महिला के मोबाइल फोन से उसकी करीब 11-12 साल की दो नाबालिग बेटियों को वीडियो कॉल करके उस पर अश्लील हरकत करता था। उसके साथ इस गलत हरकत में एक साथी और भी होता था। महिला पति से तलाक लिए बिना ही परिवार को छोड़कर पुलिसकर्मी रविंद्र के साथ रहती है, जबकि दोनों बेटियां रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाने के इलाके में अपने पिता और दादी के साथ रहती हैं।
पीड़ित पक्ष का आरोप यह भी है कि शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि आरोपी पुलिस वाला है। इसके बाद बच्चियों ने इस मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लााल और गृहमंत्री अनिल विज को भी की थी। इसके बाद रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाने की पुलिस ने रविंद्र के खिलाफ बच्चियों से अश्लील हरकत करने, धमकी देने के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। बावजूद इसके पिछले करीब 7 माह से आरोपी फरार था।
June 16, 2021

एवरेस्ट विजेता संतोष यादव के भाई ने गोली मारकर की आत्महत्या

एवरेस्ट विजेता संतोष यादव के भाई ने गोली मारकर की आत्महत्या

रेवाड़ी :  शहर के नारनौल रोड पर जसवंत नगर स्थित पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन मिंदरजीत यादव की कोठी पर उनके बड़े भाई विक्रम यादव ने खुद को लाईसैंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। विक्रम यादव की बहन एवरेस्ट विजेता रही संतोष यादव हैं। विक्रम के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। रामपुरा थाना पुलिस ने उनके बेटे अंकुज की शिकायत पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया हैं। 56 वर्षीय विक्रम यादव शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित मनचंदा सोसायटी में एक फ्लैट में रहते थे, जबकि उनके भाई मिंदरजीत यादव की जसवंत नगर में कोठी है। विक्रम यादव अपने छोटे भाई मिंदरजीत की कोठी पर अकसर रोजाना ही आया करते थे। विक्रम यादव ईंट-भट्ठों का कारोबार करते थे। मंगलवार की सुबह भी वह अपने छोटे भाई मिंदरजीत की कोठी पर पहुंचे थे। यहां वह एक कमरे में चले गए और उसके कुछ देर बाद ही उन्होंने लाईसैंसी पिस्तौल ने खुद को गोली मार ली। कुछ देर बाद जब घर में मौजूद परिवार के लोगों ने उनके कमरे में खून से लथपथ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखे हुए है, जिसके आधार पर रामपुरा थाना पुलिस ने धारा 306 के तहत उनके बेटे अंकुज की शिकायत पर केस दर्ज किया है। लेकिन आत्महत्या के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। रामपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
June 16, 2021

19 जून से चलेंगी चेतक और जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, देखें रूट

19 जून से चलेंगी चेतक और जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, देखें रूट
नारनौल : कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बंद की चेतक एक्सप्रेस एवं जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दोबारा से 19 जून से चालू की जाएंगी। रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मुनीष भार्गव ने बताया कि गाड़ी संख्या 02994 उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला तथा 02993 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर यानि चेतक स्पेशल एक्सप्रेस को 19 जून से पुन: चालू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 02065/02066 जनशताब्दी स्पेशल को भी 19 जून से पुन: चलाया जा रहा है। जनशताब्दी स्पेशल सप्ताह के पांच दिन सोम, मंगल, बुध, शुक्र एवं शनि को संचालित होगी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के व्यापक हो जाने पर गत 12 मई को रेलवे के जयपुर मंडल की ओर से कई ट्रेनों का रद्दीकरण किया गया था, लेकिन अब कोरोना के केस पुन: कम हो जाने पर हालात सामान्य बनने लगे हैं तथा लॉकडाउन में भी सरकार द्वारा निरंतर छूट दी जा रही है। इसी के मद्देनजर उक्त दोनों ट्रेनों का अस्थाई रद्दीकरण रद्द करके इन्हें पुन: संचालित किया जा रहा है। उम्मीद है अन्य ट्रेनों का संचालन भी शीघ्र ही किया जाएगा, जिससे इलाके की जनता को रेल सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
June 16, 2021

अपहरण कर आंतकी संगठन ने मांगे 1 बिलियन डाॅलर

अपहरण कर आंतकी संगठन ने मांगे 1 बिलियन डाॅलर:आरपीएफ में तैनात छोटे भाई और दोस्त ने पीएम से ट्विटर और पोर्टल पर लगाई रिहा कराने की गुहार

रोहतक : अफ्रीकी देश मोजाम्बिक गए समालखा निवासी विनोद बेनीवाल को आतंकी संगठन अलसबाब ने अगवा कर एक बिलियन डालर की फिरौती मांगी है। 24 मार्च से अब तक विनोद की वापसी न होने पर परिजन परेशान हैं। आरपीएफ में तैनात छोटे भाई सतेंद्र और दोस्त ने पीएम से ट्विटर व पोर्टल पर रिहा कराने की गुहार लगाई है।

भाई सतेंद्र ने बताया कि विनोद 2015 से वर्क वीजा पर मोजाम्बिक में गया। वहां पर मेरे साले व साढू भी दूसरे शहर में नौकरी करते हैं। अफ्रीका के मोजाम्बिक में फ्रांस की कंपनी के साथ मिलकर नेचुरल गैस का प्लांट लगाया है।
इसमें विनोद ब्रांच मैनेजर के तौर पर मोजाम्बिक के पाल्मा में तैनात था। यहां पर इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) समूह से जुड़े कुछ आतंकवादियों ने 24 मार्च 2021 को उत्तरी मोजाम्बिक के पाल्मा शहर पर हमला कर दिया। 24 मार्च से विनोद से संपर्क टूट गया।
मोजाम्बिक में भारतीय दूतावास के अधिकारी से बात की, लेकिन जवाब नहीं आया। अब पता चला कि आतंकियों ने अपहरण कर लिया है। आतंकियों का कहना है कि विदेशियों को नौकरी देने की बजाय स्वदेशी अफ्रीकियों को नौकरी पर रखा जाए। अब विनोद को छोड़ने की एवज में एक बिलियन डॉलर की मांग कर रहे हैं।
जगमोहन सैनी बताते हैं कि विनोद के दो बच्चे हैं। बेटी 14 साल की और बेटा 10 साल का है। मेरे दोस्त के परिवार वाले व उसकी पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। अगर अपहरणकर्ता रुपए-पैसे की मांग करते हैं तो हम तो उनकी डिमांड पूरी करने के लिए अपना घर-बार भी बेचने को तैयार हैं।

Tuesday, June 15, 2021

June 15, 2021

बॉलीवुड की ये अभिनेत्री बना रही थी ड्रग्स के साथ बर्थडे, पुलिस ने पकड़ा

बॉलीवुड की ये अभिनेत्री बना रही थी ड्रग्स के साथ बर्थडे, पुलिस ने पकड़ा
मुंबई : मुंबई में एक बॉलीवुड अभिनेत्री को जन्मदिन के अवसर पर पार्टी देना महंगा पड़ गया। पार्टी में अभिनत्री और उसके दोस्त मस्ती कर ही रहे थे कि तभी पुलिस को इसकी सूचना लग गई और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां देखा कि जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने अभिनेत्री और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।

अभिनेत्री की पहचान नाइरा नेहल शाह के रूप में हुई है।जो कि फाइव स्टार होटल में अपना जन्मदिन मना रही थी। और पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल भी हो रहा था। जिसके सूचना पुलिस को मिली।
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी, कि बॉलीवुड में छोटे रोल करने वाली अभिनेत्री और उसके साथी को ड्रग्स का सेवन करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। सांताक्रुज पुलिस ने इस संबंध में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि नेहल शाह होटल में चरस का इस्तेमाल भी कर रही थी। पुलिस ने पार्टी में मौजूद अभिनेत्री नेहल और उसके दोस्त आशिक हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों वहां पर चरस का इस्तेमाल कर रहे थे।हालांकि, अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और आपको बता दें कि, नाइरा नेहल शाह दो तेलगु में भी काम कर चुकी है।
June 15, 2021

कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

जींद : गांव अहिरका बाईपास के निकट सोमवार देर रात को वैगनआर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए हैं। शीतलपुरी कालोनी निवासी सुभाष (38), शिवपुरी कालोनी निवासी जोगेंद्र (24) टै्रक्टर से मिट्टी डालने का काम करते हैं। सोमवार रात को दोनों बाइक पर शुगर मिल की तरफ से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही दोनों अहिरका बाईपास के निकट पहुंचे तो वैगनआर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास लोगों द्वारा दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देकर चालक कार सहित मौके से फरार हो गया लेकिन लोगों ने कार का नंबर नोट कर लिया। मृतक के ताऊ के लड़के महाबीर ने बताया कि सुभाष और जोगेंद्र ट्रैक्टर से मिट्टी डाल कर अपने घर की रोजी रोटी चला रहे थे। सुभाष को दो लड़की तथा एक लड़का है जबकि जोगेंद्र की अभी शादी नहीं हुई थी। सुभाष अपने परिवार का अकेला ही कमाने वाला था। पुलिस ने महाबीर की शिकायत पर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।