हिसार, 16 अप्रैल।
जींद में कार्यरत एक डीएसपी के गनमैन ने सोटे पर चेहरे से वार करके पत्नी की हत्या कर दी। इस दौरान मौके पर मृतका का तीन साल बेटा भी मौजूद था। वारदात हरियाणा के हिसार जिले में अंजाम दी गई। आरोपी विक्रम जींद के डीएसपी कप्तान सिंह का गनमैन था। वारदात वीरवार सुबह घरेलू झगड़े के चलते अंजाम दी गई। जब घटना घटी तो आरोपी का तीन साल का बेटा मौके पर मौजूद था। विक्रम ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने इस वारदात की सूचना स्वयं फोन करके अपने परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस ने विक्रम को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। मिली जानकारी के अनुसार,कांस्टेबल विक्रम हाउसिंग बोर्ड में किराए के मकान में पत्नी रिंकू और तीन साल के बेटे के साथ रहता है। वीरवार सुबह करीब छह बजे किसी बात को लेकर विक्रम का पत्नी रिंकू के साथ झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान विक्रम ने अपनी पत्नी के चेहरे पर सोटे से वार कर दिया। उसने एक साथ कई वार किए,जिस कारण रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी दौड़े आए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हिसार डीएसपी अशोक कुमार,सिटी थाना एसएचओ विनोद कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतका का नाम रिंकू है और वह अपने पति विक्रम के साथ किराये पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में रहती थी। पति विक्रम जींद में डीएसपी का गनमैन है। वह अपने घर हिसार आया हुआ था। इन दिनों आरोपित रोजाना आवागमन कर रहा था। सुबह करीब सात बजे ही विक्रम का अपनी पत्नी रिंकू के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विक्रम शराब के नशे में था और उसने ताव में आकर अपनी पत्नी के सिर पर चोट मार दी। चटनी कूटने वाले सोटे से इतनी तेजी से वार किया गया कि कुर्सी पर बैठी रिंकू खड़ी ही नहीं हो सकी। खून इतना बह गया कि उसके वहीं पर प्राण निकल गए। जब तक डॉक्टरी मदद मिलती तब तक देर हो चुकी थी। मृतका रिंकू का एक साढ़े तीन साल का बच्चा भी है। मां के साथ क्या हुआ है मासूम शायद इस बात को नहीं समझ पाए मगर उसके सिर से मां का साया हमेशा के लिए छिन गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पड़ोसियों ने ही परिवार को विक्रम और रिंकू के झगड़े के बारे में सूचित किया। मृतका रिंकू के भाई प्रदीप ने उपरोक्त बयान के साथ पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बहन रिंकू की शादी देवास गांव में की थी और वे खुद गोगलपुर गांव के निवासी है।
No comments:
Post a Comment