Breaking

Showing posts with label हिसार. Show all posts
Showing posts with label हिसार. Show all posts

Tuesday, May 26, 2020

May 26, 2020

पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने आज जिला हिसार के उकलाना हलके की 8 ग्राम पंचायतों को दिए एक-एक लाख रुपये के चैक

हिसार, 26 मई- हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने आज जिला हिसार के उकलाना हलके की 8 ग्राम पंचायतों को एक-एक लाख रुपये की राशि के चैक सौंपे। यह धनराशि राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों को सैनेटाइज करने व स्वच्छता अभियान के लिए प्रदान की गई है।
राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने बताया कि हलके के गांव साहू, पनिहारी, प्रभुवाला, बुढ़ाखेड़ा, पाबड़ा सहित आठ गांवों की ग्राम पंचायतों को सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपए की राशि मंजूर की गई थी। इस राशि के चैक आज उन्होंने इन गांवों के सरपंचों को सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य की सभी पंचायतों को सैनेटाइज करने व स्वच्छ बनाने के लिए एक-एक लाख रुपये की धनराशि भिजवाई है। सरकार का प्रयास है कि हम सब एकजुट होकर कोरोना को हराएं। इसके लिए सरकार, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
राज्यमंत्री ने सभी सरपंचों से गांवों में कोरोना से बचने के लिए किए गए उपायों की जानकारी ली और उनसे आह्वान किया कि वे ग्रामीणों को इस संबंध में जागरूक करें ताकि गांव में कोरोना का संक्रमण न फैलने पाए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति केवल स्वयं के प्रयासों से ही अपना व अपने परिवार का बचाव कर सकता है। एक बार कोरोना पोजिटिव केस मिलने के बाद पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करके उसे चारों तरफ से सील करना पड़ता है, इसलिए इससे बचाव का एकमात्र तरीका यही है कि हम संक्रमण के प्रति सावधान रहें।
उन्होंने कहा कि गांव-गांव इस बात का प्रचार किया जाए कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें और बाहर निकलने के दौरान मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। हाथों को बार-बार धोएं, सामाजिक दूरी बनाकर रखें तथा लॉकडाउन का पालन करें।

Monday, May 25, 2020

May 25, 2020

डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने हिसार जिला के 11 गांवों की पंचायतों को सैनेटाइज करने व स्वच्छता अभियान के लिए दिए एक-एक लाख रुपये की राशि के चेक


(मनोज)चंडीगढ़, 25 मई- हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर सिंह गंगवा ने आज हरियाणा सरकार की ओर से हिसार जिला के 11 गांवों की पंचायतों को सैनेटाइज करने व स्वच्छता अभियान के लिए एक-एक लाख रुपये की राशि के चेक सौंपे।
उन्होंने आज हिसार जिला के गांव बूरे, चारनौंद, चिड़ौद, मंगाली आकलान, मंगाली झारा, मंगाली मोहब्बत, मंगाली सुरतिया, रावतखेड़ा, गावड़, पनिहार चक व रावलवास खुर्द के सरंपचों को 1-1 लाख रुपये के चेक सौंपते हुए सभी सरपंचों से गांवों में कोरोना से बचने के लिए किए गए उपायों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का प्रचार किया जाना बहुत जरूरी है कि घर से बाहर निकलने के दौरान मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं। हाथों को बार-बार धोएं तथा सामाजिक दूरी बनाकर रखें।

Wednesday, May 20, 2020

May 20, 2020

हिसार के इस शख्स के पास आया पीएम नरेन्द्र मोदी का फोन

हिसार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार जिले के दायरे में आने वाले मंडी आदमपुर के गांव सारंगपुर निवासी ओमप्रकाश से मोबाइल फोन के जरिए बातचीत की है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. चलिए बताते हैं आपको पूरा माजरा. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना तो आपको याद ही होगी, जिसके जरिए जरूरतमंद परिवारों को​ नि:शुल्क इलाज मिलता है।

बस ओमप्रकाश का इसी योजना के साथ जुड़ा रहना ही उनकी पीएम मोदी के साथ बातचीत का कारण बना । तीन महीने पहले तक सामान्य व्यक्ति की भांति जीवन व्यतीत कर रहे ओमप्रकाश का रुटीन था कि वो दिन-भर खेती-बाड़ी के काम में लगे रहने के साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारी निभाते रहते।
लेकिन तीन माह पहले अचानक गले में दर्द महसूस हुआ तो जांच करवाने के बाद पता चला कि गले का कैंसर है । बकौल ओमप्रकाश उन्होंने गले के दर्द को लेकर कहीं से देसी दवाइयां लीं तो कहीं अस्पतालों के चक्कर भी लगाए । फिर उन्हें पता लगा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से उनका फ्री इलाज हो सकता है।

चर्चा तो यह भी है कि ओमप्रकाश आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने वाला ओमप्रकाश देश का एक करोड़वां व्यक्ति हैं, लेकिन पता चला है कि पीएम मोदी ने कल ही कुछ और ऐसे लोगों से भी इसी प्रकार से बातचीत की है, जैसे ओमप्रकाश से. 

उनका भी आयुष्मान योजना के तहत नाम दर्ज था । ओमप्रकाश का हिसार के एक निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज शुरू हुआ जहां उसे एक सेक दिया जा चुका है और चिकित्सक जल्द ही उसके ऑपरेशन की तैयारी कर रहे हैं जो पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।

ओमप्रकाश के इलाज पर खर्च होने वाले एक-एक पैसे का भुगतान सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाएगा । ओमप्रकाश की खुशी का उस समय कोई ठिकाना न रहा जब उसे पता लगा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उससे फोन पर बात करेंगे।

इसकी सूचना उसे मंगलवार शाम 6 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय से आए एक फोन के माध्यम से लगी । रात 8.30 बजे जैसे ही ओमप्रकाश के फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैलो कहा तो एक बारगी तो ओमप्रकाश की आवाज नहीं निकली। ओमप्रकाश का कहना है कि प्रधानमंत्री ने अपनत्व भाव से उसका हालचाल पूछा। ओमप्रकाश खुद फोन नहीं रखते, उन्होंने अपने बेटे सुरेंद्र का नंबर ही आयुष्मान योजना में दे रखा था। पीएमओ से पहला फोन सुरेंद्र के पास ही आया।

बातचीत का जिक्र करते हुए ओमप्रकाश ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूछा कि इलाज के लिए उससे कितने रुपए लिए गए । इस पर ओमप्रकाश ने बताया कि उसे इलाज के लिए कोई पैसे नहीं देने पड़े और अस्पताल ने दवाइयां भी फ्री में दी हैं। प्रधानमंत्री ने ओमप्रकाश को भरोसा दिलाया कि वह घबराएंं नहीं, उनका पूरा इलाज किया किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने ओमप्रकाश से यह भी कहा कि वह इस योजना का अधिक से अधिक लोगों तक प्रचार करें ताकि दूसरे लोग भी इस स्कीम का लाभ उठा सकें।

Wednesday, May 13, 2020

May 13, 2020

दर्दनाक हादसे- रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत, पैदल लौट रहे प्रवासी मजदूरों को कार ने रौंदा

(रामफल) हरियाणा के हिसार में एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की जान चली गई है। हिसार के घोड़ा फार्म रेलवे फाटक के पास इलेक्ट्रिक इंजन के नीचे आने से तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे सगे भाई हैं। तीनों बच्चे परिवार सहित सत्या नगर में रहते थे। जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार निवासी मनोज कुमार व सुनील कुमार मजदूरी करते हैं।

वह सत्या नगर स्थित एक मकान में ऊपर तथा नीचे के हिस्से में अलग-अलग रहते हैं। मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मनोज कुमार के दोनों बेटे 7 वर्षीय अजीत व चार वर्षीय गोलू, जबकि सुनील कुमार का 10 वर्षीय बेटा रवि रेलवे लाइन पर खेल रहे थे। इसी बीच तीनों बच्चे सिरसा की तरफ से हिसार आ रहे इलेक्ट्रिक इंजन की चपेट में आ गए।

एक बच्चे ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तत्काल जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। फिलहाल पुलिस मौके पर कार्रवाई में जुटी है।

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

अम्बाला से पैदल बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों को कार ने रौंदा

मंगलवार को मजदूर से जुड़े एक और घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि अंबाला कैंट के छोटा खुड्डा के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे दो मजदूरों (Migrant labor) को रौंद दिया। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Painful Death) हो गई।
जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने बताया कि दोनों मजदूर पैदल सवारी कर अम्बाला से बिहार अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौदंते हुए निकल गया। हादसे के बाद कार चालक अपने गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। मौके पर से कार को जब्त कर फरार आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Friday, May 8, 2020

May 08, 2020

दर्दनाक हादसा- तीन दिन पहले लाया था गाड़ी, पोल से टकराने से दो दोस्तों की मौत

(रामफल)हिसार। नारनौंद (Narnaund) के खेड़ी चौपटा पर कार सवार दो युवकों की बिजली के पोल से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। गांव हैबतपुर निवासी 21 वर्षीय सन्नी तथा जींद जिले के बराह गांव निवासी 24 वर्षीय भीम सिंह उर्फ भोलू दोनों दोस्त बृहस्पतिवार सुबह करीब चार बजे सिरसा के नाथूसरी चोपटा जाने के लिए रवाना हुए थे कि खेड़ी चौपटा पर पहुंचते ही उनकी गाड़ी खंभे से टकरा गई। 

टक्कर इतनी भयानक थी कि बिजली का पोल बीच में से टूट गया और दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक सनी के ताऊ दलेल सिंह के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया। तीन दिन पहले ही सन्नी दिल्ली से क्रूज गाड़ी लेकर आया था। सनी ने सिरसा में कुछ जमीन ली हुई थी और उसी जमीन को देखने के लिए वह अपने दोस्त के साथ आज सुबह रवाना हुआ था। जांच अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Saturday, April 25, 2020

April 25, 2020

हिसार जिले में तीसरा कोरोना कन्फर्म केस आया सामने

(रामफल) हिसार –
हिसार जिले में तीसरा कोरोना कन्फर्म केस आया सामने।
आदमपुर के दड़ौली गांव का 29 वर्षीय युवक पाया गया पॉजिटिव।
करीब 2 दिन पहले गाजियाबाद से घर आया था युवक।
शनिवार शाम को करीब 5.30 बजे आई रिपोर्ट में पाया गया पॉजिटिव।
स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लगा।
ट्रांसपोर्ट के कार्य से जुड़ा था युवक।
दड़ौली गांव को किया जाएगा सील।
आसपास के गांव घोषित होंगे बफर जॉन।
युवक के कोरोना कन्फर्म होने के बाद अब हिसार में एक कोरोना का एक्टिव मामला।

Tuesday, April 21, 2020

April 21, 2020

बदलते मौसम ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें, 25 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील, बूंदाबांदी के आसार


हिसार, (रामफल)20 अप्रैल।
करवट लेते मौसम ने धरतीपुत्रों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं क्योंकि पिछले दो दिन से लगातार बादल छाए हुए हैं, कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है।मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 25 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हवाएं चलेंगी।किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों को मंडियों में लाते समय तिरपाल से ढककर लाएं।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एमएल खिचड़ के अनुसार राज्य में 25 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहने, बीच-बीच में आंशिक बादल आने व हल्की गति से हवाएं चलना संभावित है। विभाग के अनुसार 20 अप्रैल रात्रि और 23 व 24 अप्रैल को बादल व तेज हवाओ के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश भी संभावित है।
बदलते मौसम को देखते हुए किसानों को सलाह दी गई है कि सरसों, गेहूं, चने व अन्य फसलों की कटाई, कढाई करते समय बदलते मौसम का ध्यान रखें।कटाई करके फसलों के बंडल अवश्य बांधे ताकि हवा चलने से बिखर न सके।कढाई उपरांत तूड़ी/भूसा को अवश्य ढके ताकि तेज हवाएं चलने पर उड़ न सके तथा नरमा कपास की बिजाई करते समय बदलते मौसम का ध्यान अवश्य रखे।

Thursday, April 16, 2020

April 16, 2020

जींद के डीएसपी के गनमैन ने सोटे से हमला कर की पत्नी की हत्या

हिसार, 16 अप्रैल।
जींद में कार्यरत एक डीएसपी के गनमैन ने सोटे पर चेहरे से वार करके पत्नी की हत्या कर दी। इस दौरान मौके पर मृतका का तीन साल बेटा भी मौजूद था। वारदात हरियाणा के हिसार जिले में अंजाम दी गई। आरोपी विक्रम जींद के डीएसपी कप्तान सिंह का गनमैन था। वारदात वीरवार सुबह घरेलू झगड़े के चलते अंजाम दी गई। जब घटना घटी तो आरोपी का तीन साल का बेटा मौके पर मौजूद था। विक्रम ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने इस वारदात की सूचना स्वयं फोन करके अपने परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस ने विक्रम को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। मिली जानकारी के अनुसार,कांस्टेबल विक्रम हाउसिंग बोर्ड में किराए के मकान में पत्नी रिंकू और तीन साल के बेटे के साथ रहता है। वीरवार सुबह करीब छह बजे किसी बात को लेकर विक्रम का पत्नी रिंकू के साथ झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान विक्रम ने अपनी पत्नी के चेहरे पर सोटे से वार कर दिया। उसने एक साथ कई वार किए,जिस कारण रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी दौड़े आए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हिसार डीएसपी अशोक कुमार,सिटी थाना एसएचओ विनोद कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतका का नाम रिंकू है और वह अपने पति विक्रम के साथ किराये पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में रहती थी। पति विक्रम जींद में डीएसपी का गनमैन है। वह अपने घर हिसार आया हुआ था। इन दिनों आरोपित रोजाना आवागमन कर रहा था। सुबह करीब सात बजे ही विक्रम का अपनी पत्नी रिंकू के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विक्रम शराब के नशे में था और उसने ताव में आकर अपनी पत्नी के सिर पर चोट मार दी। चटनी कूटने वाले सोटे से इतनी तेजी से वार किया गया कि कुर्सी पर बैठी रिंकू खड़ी ही नहीं हो सकी। खून इतना बह गया कि उसके वहीं पर प्राण निकल गए। जब तक डॉक्टरी मदद मिलती तब तक देर हो चुकी थी। मृतका रिंकू का एक साढ़े तीन साल का बच्चा भी है। मां के साथ क्या हुआ है मासूम शायद इस बात को नहीं समझ पाए मगर उसके सिर से मां का साया हमेशा के लिए छिन गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पड़ोसियों ने ही परिवार को विक्रम और रिंकू के झगड़े के बारे में सूचित किया। मृतका रिंकू के भाई प्रदीप ने उपरोक्त बयान के साथ पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बहन रिंकू की शादी देवास गांव में की थी और वे खुद गोगलपुर गांव के निवासी है।

Sunday, April 12, 2020

April 12, 2020

हांसी सब्जी मंडी में भीड़ के फोटो देख गरम हुए कमीश्नर के तेवर, बिक्री करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

हांसीः  कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बीच शारीरिक दूरी ही मूल मंत्र है। नई सब्जी मंडी में शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने अपना डंडा चला दिया है। कमीश्नर विनय सिंह शनिवार देर शाम को सब्जी मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे तो एसडीएम ने मंडी के हालात से कमीश्नर को वाकिफ करवाने के लिए दिन के फोटो पेश कर दिए। जिसके बाद कमीश्नर ने तुरंत नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दे दिए। पुलिस ने सब्जी मंडी में एक दुकान पर बिक्री करने वाले एक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
पिछले काफी समय से नई सब्जी मंडी में कई दिनों से लोगों की भीड़ एकत्रित होने की प्रशासन को शिकायतें मिल रही हैं। कई बार एसडीएम मंडी में आकर सब्जी क्रेता व विक्रेताओं को शारीरिक दूरी कायम रखने की सख्त हिदायत दे चुके हैं। लेकिन कई दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और नियमों को हवा में उड़ाते रहे। आखिर शनिवार को कमीश्नर विनय सिंह ने सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया तो एसडीएम ने पूरी स्थिति कमीश्नर के समक्ष रख दी। मंडी के फोटो देखते ही कमीश्नर ने लॉकडाउन में शारीरिक दूरी के नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दे दिए। पुलिस ने सब्जी मंडी में 17-A दुकान पर बिक्री करने वाले व्यक्ति के खिलाफ धारा 144 के उल्लघंन करने का मामला दर्ज कर लिया है ।
April 12, 2020

थानेदार साहब ने लॉकडाउन में इतनी बाईकों को कर दिया इम्पाउंड की ट्रैफिक थाने में जगह पड़ गई कम


हांसी- लॉकडाउन में थानेदार साहब ने इतनी बाईक इम्पाउंड कर दी की थाने में जगह कम पड़ गई। अब थाने में इम्पाउंड वाहनों को खड़ा करने के लिए स्थान पूरा भर चुका है और अब नई जगह की तलाश की जा रही है। हर रोज औसतन दस बाइक इम्पाउंड की जा रही है और 20 से 25 वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। बेशक थाने में जगह भर चुकी हो लेकिन ट्रैफिक इंचार्ज का बाईक पकड़ो अभियान रुकने का नाम नहीं ले रहा। लॉकडाउन के पहले 18 दिनों में ही 114 मोटरसाइकलों को इम्पाउंड कर थाने में खड़ा कर दिया है। ट्रैफिक प्रभारी किसी राजनेता या खुद के महकमे के अफसर का सिफारिशी फोन तक नहीं सुनते।
लॉकडाउन के दौरान भी कुछ लापरवाह लोग सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे। दुपहिया वाहनों पर घरों से निकलकर सड़कों पर तफरी करने वाले लोगों की ट्रैफिक इंचार्ज जमकर क्लास ले रहे हैं। इंस्पेक्टर विजय पूरा दिन सड़कों पर गश्त करते हैं और फिजूल घूमने वालों को देखते ही रुकवा लेते हैं। बाईक के कागज पूरे ना होने पर इम्पाउंड करते देर नहीं लगाते।


ट्रैफिक प्रभारी अब तक 422 वाहनों के चालान कर चुके हैं और 114 बाइक इम्पाउंड होकर थाने में खड़े हैं। ट्रैफिक थाने का आलम ये है कि बाईकों को खड़ा करने के लिए अब जगह कम पड़ने लगी है।

बाइकों पर सबसे अधिक युवक फिजूल घूमते हैं
ट्रैफिक थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया की  हांसी शहर की सड़कों पर फिजूल घूमने वालों में सबसे अधिक युवा हैं। ई-पास वाले वाहन चालकों को ही लॉकडाउन में छूट है। ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और दस्तावेज नहीं मिलने पर दुपहिया वाहनों को इम्पाउंड किया जा रहा है। थाने के अंदर पूरी जगह बाईकों से भर चुकी है अन्य स्थान की तलाश भी की जा रही है।

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

हरियाणा कोरोना हलचल


आज जींद जिले मे प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने को लेकर दो लोगो पर केस दर्ज किया |
हिसार के बरवाला रेलवे स्टेशन से एक संदिक्ध व्यक्ति को कोरोना वायरस का शक होने पर पकड़ कर हिसार जांच के लिए भेजा | 

फतेहाबाद के लिए रहात भरी खबर भेजे गये सभी सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगेटिव, जिले मे अब तक केवल एक कोरोना पॉजिटिव केस |

रेवारी प्रशासन ने एक दिन मे 100 कोरोना सैम्पल लेने का लक्ष्य रखा और रैपिड टेस्ट की तयारी के लिय कमर कसी प्रशासन ने |

भिवानी से भेजे गये 52 सैम्पल मे मिले 2 कोरोना पॉजिटिव बाकि नेगेटिव , जिले  का प्रसाशन हाई अलर्ट पर |

चरखी दादरी एक मरीज मिला पॉजिटिव , 133 लोग अभी भी अलग अलग रखे हुए है प्रसाशन ने, जिले मे हाई अलर्ट |