हिसार
May 08, 2020
दर्दनाक हादसा- तीन दिन पहले लाया था गाड़ी, पोल से टकराने से दो दोस्तों की मौत
(रामफल)हिसार। नारनौंद (Narnaund) के खेड़ी चौपटा पर कार सवार दो युवकों की बिजली के पोल से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। गांव हैबतपुर निवासी 21 वर्षीय सन्नी तथा जींद जिले के बराह गांव निवासी 24 वर्षीय भीम सिंह उर्फ भोलू दोनों दोस्त बृहस्पतिवार सुबह करीब चार बजे सिरसा के नाथूसरी चोपटा जाने के लिए रवाना हुए थे कि खेड़ी चौपटा पर पहुंचते ही उनकी गाड़ी खंभे से टकरा गई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि बिजली का पोल बीच में से टूट गया और दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक सनी के ताऊ दलेल सिंह के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया। तीन दिन पहले ही सन्नी दिल्ली से क्रूज गाड़ी लेकर आया था। सनी ने सिरसा में कुछ जमीन ली हुई थी और उसी जमीन को देखने के लिए वह अपने दोस्त के साथ आज सुबह रवाना हुआ था। जांच अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।