हांसीः कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बीच शारीरिक दूरी ही मूल मंत्र है। नई सब्जी मंडी में शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने अपना डंडा चला दिया है। कमीश्नर विनय सिंह शनिवार देर शाम को सब्जी मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे तो एसडीएम ने मंडी के हालात से कमीश्नर को वाकिफ करवाने के लिए दिन के फोटो पेश कर दिए। जिसके बाद कमीश्नर ने तुरंत नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दे दिए। पुलिस ने सब्जी मंडी में एक दुकान पर बिक्री करने वाले एक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
पिछले काफी समय से नई सब्जी मंडी में कई दिनों से लोगों की भीड़ एकत्रित होने की प्रशासन को शिकायतें मिल रही हैं। कई बार एसडीएम मंडी में आकर सब्जी क्रेता व विक्रेताओं को शारीरिक दूरी कायम रखने की सख्त हिदायत दे चुके हैं। लेकिन कई दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और नियमों को हवा में उड़ाते रहे। आखिर शनिवार को कमीश्नर विनय सिंह ने सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया तो एसडीएम ने पूरी स्थिति कमीश्नर के समक्ष रख दी। मंडी के फोटो देखते ही कमीश्नर ने लॉकडाउन में शारीरिक दूरी के नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दे दिए। पुलिस ने सब्जी मंडी में 17-A दुकान पर बिक्री करने वाले व्यक्ति के खिलाफ धारा 144 के उल्लघंन करने का मामला दर्ज कर लिया है ।
No comments:
Post a Comment