Breaking

Wednesday, April 15, 2020

जींद में ‘शेल्टर होम‘ में बैठकर कर्मचारियों ने पी शराब, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जींद, 15 अप्रैल।
कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए लागू लॉकडाऊन के बाद प्रवासी मजदूरों के शुरू हुए पलायन को रोकने के लिए बनाये गये ‘शेल्टर होम‘ में से जींद जिले के जुलाना के एक ‘शेल्टर होम‘ में कल रात विषैली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जाती है।
जुलाना में यह शेल्टर होम प्रवासी मजदूरों और साधुओं के लिए बनाया गया है जहां पर साधुओं के लिए खाने और देखभाल की जिम्मेवारी नगर परिषद के कर्मचारियों की लगाई गई है। होमगार्ड प्रदीप, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत डीआरडीए, जींद में पीसीओ प्रवीण और सफाई कर्मचारी अमित ने शराब पी। शराब विषैली निकली जिससे प्रवीण और अमित की हालत बिगड़ने लगी। पहले उनको जुलाना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआई में प्रवीण ने दम तोड़ दिया और अमित की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर प्रदीप को भी उसके परिजनों ने जुलाना के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment