Breaking

Saturday, May 30, 2020

महिला से दुष्कर्म के प्रयास व मारपीट के करने के मामले में गिरफ्तार

रेवाड़ी (पंकज कुमार) खोल थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित समारोह स्थल में एक शराब ठेके के सेल्समैन के साथ मरपीट करने तथा वहां रहने वाली एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में खोल थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान निवासी देवीलाल, खोल थाना क्षेत्र निवासी पवन व आतिश तथा महेंद्रगढ जिला निवासी विकास के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया था कि वह एक शराब ठेके पर बतौर सेल्समैन कार्यरत है तथा कुछ दिन पूर्व रात को वह खोल थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित समारोह स्थल में सो रहा था। इसी दौरान आरोपी वहां आए तथा शराब लेकर आने के लिए कहा। उसने शराब लाने से इंकार किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी थी। मारपीट में बचाने आए एक युवक के साथ भी मारपीट की थी। पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान समारोह स्थल में रह रही एक महिला ने भी आरोपियों पर दुष्कर्म का प्रयास करने तथा धमकी देने का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला द्वारा दिये गए बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला भी दर्ज कर लिया है। शुक्रवार की शाम को पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment