-सीआईए रेवाड़ी व मॉडल टाउन थाना पुलिस की सयुक्त टीम ने की कार्रवाई
रेवाड़ी (पंकज कुमार) शहर के सेक्टर-तीन स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक व्यक्ति पर बोतल से हमला कर नकदी छीनने के मामले में सीआईए रेवाड़ी व मॉडल टाउन थाना पुलिस ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शहर के न्यू आदर्श नगर निवासी सन्नी के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को दी शिकायत में हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी शिव कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि पांच फरवरी की रात काे वह माडल टाउन से अपने घर जा रहा था। जब वह हाउसिंग बोर्ड कालोनी में पहुंचा तो एक टेलर की दुकान के ऊपर बने कमरे में दिनेश उर्फ सुंडा ने आवाज लगा कर उसे बुला लिया। उसने मना किया तो आरोपियो ने नहीं आने पर गोली मारने की धमकी दी। वह कमरे में पहुंचा तो दिनेश, सन्नी, प्रवीण डागर, वैशाली व मिलन पटवारी शराब पी रहे थे। कमरे में जाते ही आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी तथा सिर में बोतल मार कर घायल कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए उसके पैसे छीन कर फरार हो गए थे। शिवकुमार उर्फ शिवा की शिकायत पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन आरोपी सन्नी वारदात के समय से ही फरार चल रहा था। शुक्रवार की शाम सीआईए रेवाड़ी व मॉडल टाउन थाना पुलिस की सयुक्त टीम ने आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment