Breaking

Saturday, May 16, 2020

कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट व सेनेटाइजर किये भेंट - दीपक जांगड़ा

जींद, 16 मई। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में शनिवार को डार्विन प्लेटफार्म कंपनी के द्वारा दीपक जांगड़ा ने यहां कार्यरत चिकित्सकों व एंबुलेंस चालकों को पीपीई किट व सेनेटाइजर भेंट किए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पीएमओ डा. बिमला राठी, डा. गोपाल गोयल, डा. राजेश भोला, डा. कुलदीप राणा, डा. नरेश वर्मा, डा. रमेश पांचाल, फ्लीट मैनेजर दिनेश मौजूद रहे। 
पीएमओ डा. बिमला राठी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग फ्रंट फुट पर लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में समाज सेवी संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य वर्करों का जो ध्यान रखा जा रहा है वह काबिलेतारीफ है। दीपक जांगड़ा ने बताया की वह यह कार्य लगभग 10 दिन से कर रहे हैं। इसके तहत जिला प्रशासन, समाजसेवी अन्य जिन लोगों को इस महामारी में फ्रंट में काम करना होता है, जहां जरूरत दिखाई दी वहां पर पीपीई किट वह सैनेटाइजर उपलब्ध कराया जाता है। इस मुहिम के तहत हरियाणा प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों में भी मुहिम चलाए हुए हैं। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य यही है कि इस जरूरत के समय में हम देश के लिए बीमारी में लड़ रहे योद्धाओं को हौंसला दे सकें। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल का स्टाफ  व डार्विन प्लेटफार्म की टीम मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment