Breaking

Friday, May 1, 2020

राजनीतिक नियुक्तियों पर हो रहा मासिक खर्च बंद करे सरकार :दीपा शर्मा

(मनोज)अंबाला- (हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ ब्यूरो) ब्राह्मण महासंघ की राष्ट्रीय महासचिव दीपा शर्मा ने कहा की मनोहर  लाल सरकार ने एक साल तक भर्ती रद्द करके अपनी कथनी और  करनी में अंतर का एक उदाहरण पेश किया है ।
उन्होंने कहा की कर्मचारियों के वेतन भते एलटीसी में  कटौती  किसानों मजदुरो व विधार्थियों से कोरोना फंड में दान मागने वाली भाजपा सरकार को  पहले अपना  आत्मा विसलेसक कर राजनीतिक नियुक्तियो पर हो  रहे करोड़ो रूपये के मासिक खर्च  बचाने की पहल  करनी चाहिए, मगर सरकार प्रदेश शिक्षत व  होनहार युवाओं  के रोजगार पर कैची चला रही है । उसे मुख्यमंत्री चला रहे हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल  से माँग की की कोरोना सकट के कारण उत्पन्न आर्थिक सकट के चलते पदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय सहित विभन  निगमो बोर्डो सरकारी सधो माकेट कमेटियों की राजनीतिक नियुक्तियां रद्द करके हर माह सरकारी राजस्व पर इन नियुक्तियो के वेतन  भते  आवास सरकारी गाड़ियों में खर्च होने वाला करोड़ो रूपये का धन अपव्वय होने से  बचाया  जाए । दीपा शर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री ने कार्यकताओ को आर्थिक लाभ पहुचाने के लिए प्रदेश  के बाहर के  लोगो को भी अपने मुख्यमंत्री  कार्यालय में भर रखा है जिसकी कोई आवश्यकता नही हैं।

No comments:

Post a Comment