Breaking

Showing posts with label राजनीति. Show all posts
Showing posts with label राजनीति. Show all posts

Wednesday, May 13, 2020

May 13, 2020

कोरोना वारियर्स को निराश नहीं होने देंगे, हिसार मामले में होगी उच्चस्तरीय जांच- अनिल विज

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने हिसार में कोविड-19 की ड्यूटी में लगे एक डाक्टर रमेश पूनिया (Dr Ramesh Punia) के मामले में संज्ञान लेते हुए इसमें जांच कराने की घोषणा की है। विज ने साफ कर दिया है कि इस महामारी व चुनौतीपूर्ण समय में काम करने वाले वारियर्स को निराश नहीं होने देंगे। हिसार में कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान ड्यूटी करने वाले जीव वैज्ञानिक डाक्टर रमेश पूनिया को डयूटी मुक्त कर दिए जाने औऱ एक युवक व परिवार द्वारा धमकी दिए जाने का मामला संज्ञान में आने के साथ ही गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि वे कोरोना वारियर्स को निराश नहीं होने देंगे, हिसार मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने का आश्वासन भी विज ने दिया है। 

उन्होंने पूरे मामले में राज्य स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से बातचीत कर चेक करने के साथ ही इस मामले में जांच कराने की पुष्टि कर दी है। विज ने दोहराया कि हमारे डाक्टरों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों सभी ने इस चुनौतीपूर्ण समय में बेहतरीन काम किया है, इस तरह के कोरोना वारियर्स को वे निराश नहीं होने देंगे, भले ही वो हिसार की घटना हो या फिर किसी अन्य स्थान की। 

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

ये है मामला 

यहां पर बता दें कि गुरुग्राम से लौटे एक रसूखदार युवा के यहां पर कोरेंटाइन का नोटिस चस्पा कर दिया था, क्योंकि पूनिया कोरोना संक्रमण मामले में जिले के नोडल अफसर हैं। दडौली मामले में डाक्टर पूनिया ने कोरोना संक्रमितों को ढूंढने का काम किया था, अब हिसार में एक युवक के घर पर उन्होंने कोरेंटाइन पोस्टर लगा देने के बाद में मामला तूल पकड़ गया था। उक्त युवक द्वारा पहले भी सियासी धौंस जमाने के मामले प्रकाश में आए थे।

विपक्ष के नेताओ ने बना लिया मुद्दा

 अब डाक्टर पर कार्रवाई होने के बाद लोगों में नाराजगी व्याप्त है।  हिसार में यह घटना होने के बाद में विपक्ष की ओर से नेताओं ने इसे मुद्दा बना लिया है। एक ओर जहां पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता संपत सिंह ने घटना की निंदा करते हुए तुरंत कार्रवाई व डाक्टर को ससम्मान डयूटी पर लेने के लिए कहा है। प्रो. संपत सिंह ने कहा कि पहले हांसी व अब हिसार में हुई घटना से वे दुखी हैं। दूसरी तरफ इस मामले में कांग्रेस विधायक व नेता कुलदीप बिश्नोई ने भी डाक्टर पूनिया पर धौंस जमाने वाले दोषी के विरुद्ध प्राकृतिक आपदा अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की मांग की है। रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मामले की निंदा की है। जरुर पढ़े- चीन को छोड़ो - हरियाणा आओ, 60 अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां हरियाणा मे निवेश की इच्छुक-मनोहर लाल HaryanaBulletinNews

Friday, May 1, 2020

May 01, 2020

राजनीतिक नियुक्तियों पर हो रहा मासिक खर्च बंद करे सरकार :दीपा शर्मा

(मनोज)अंबाला- (हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ ब्यूरो) ब्राह्मण महासंघ की राष्ट्रीय महासचिव दीपा शर्मा ने कहा की मनोहर  लाल सरकार ने एक साल तक भर्ती रद्द करके अपनी कथनी और  करनी में अंतर का एक उदाहरण पेश किया है ।
उन्होंने कहा की कर्मचारियों के वेतन भते एलटीसी में  कटौती  किसानों मजदुरो व विधार्थियों से कोरोना फंड में दान मागने वाली भाजपा सरकार को  पहले अपना  आत्मा विसलेसक कर राजनीतिक नियुक्तियो पर हो  रहे करोड़ो रूपये के मासिक खर्च  बचाने की पहल  करनी चाहिए, मगर सरकार प्रदेश शिक्षत व  होनहार युवाओं  के रोजगार पर कैची चला रही है । उसे मुख्यमंत्री चला रहे हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल  से माँग की की कोरोना सकट के कारण उत्पन्न आर्थिक सकट के चलते पदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय सहित विभन  निगमो बोर्डो सरकारी सधो माकेट कमेटियों की राजनीतिक नियुक्तियां रद्द करके हर माह सरकारी राजस्व पर इन नियुक्तियो के वेतन  भते  आवास सरकारी गाड़ियों में खर्च होने वाला करोड़ो रूपये का धन अपव्वय होने से  बचाया  जाए । दीपा शर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री ने कार्यकताओ को आर्थिक लाभ पहुचाने के लिए प्रदेश  के बाहर के  लोगो को भी अपने मुख्यमंत्री  कार्यालय में भर रखा है जिसकी कोई आवश्यकता नही हैं।

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

तबलीगी जमात पर सीएम सख्त, जांच नहीं करायी, तो होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तबलीगी जमात के सदस्यों को मानवता के आधार पर सामने आने की अपील की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तबलीगी जमात के बहुत सारे सदस्यों की पहचान हो चुकी है। उनकी जांच हो रही है। उनको एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन व आईसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो अपनी पहचान छुपाकर रह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हो सकता है कि यह लोग शर्म या किसी अन्य वजह से सामने आने में कतरा रहे हैं। मेरी ऐसे लोगों से अपील है कि वह समाज के हितों को देखते हुए खुलकर सामने आयें। जिससे की उनकी पूरी तरीके से जांच हो सके। सीएम ने तेवर सख्त करते हुए कहा कि अगर बार-बार अपील करने के बाद भी लोग नहीं समझेंगे, तो कानूनी कार्रवाई होगी। हम किसी भी कीमत पर समाज के हितों की अनदेखी नहीं कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि जो लोग अभी भी अपनी पहचान छुपा रहे हैं, वह अपने साथ-साथ समाज का भी नुकसान कर रहे हैं।

घर पर पढ़े नमाज

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरुरी है। ऐसे में जो मुस्लिम बंधु मस्जिद की जगह अपने घरों में ही नमाज पढ़ें। किसी भी जगह लोगों के एकत्र होने से संक्रमण का खतरा होता है। ऐसे में धार्मिक स्थलों पर एकत्रिकरण प्रतिबंधित किया गया है।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कसेंगे शिकंजा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग शरारत कर रहे हैं। ऐसे लोगों को कतई माफ नहीं किया जायेगा। किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ भड़काऊ भाषा का प्रयोग बर्दाश्त नहीं है। किसी भी हाल में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा। ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। उनको गिरफ्तार किया जा रहा है।

प्रदेश के चार जिलें सबसे ज्यादा प्रभावित

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 155 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर रहे हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में 31 लोगों ने विजय प्राप्त कर ली है। इन लोगों को अस्पताल से छुट्‌टी मिल चुकी है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के चार जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। गुरुग्राम में 32, फरीदाबाद में 28, पलवल में 28 तथा नूंह में 38 पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इन जिलों में केस कम हो इसके प्रयास चल रहे हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश के 15 जिलों में पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं।