Breaking

Thursday, April 30, 2020

रोडवेज, फल-सब्जी, पट्रोल- डीजल, शराब महगी, क्या अब सुधर जाएगे प्रदेश के हालात?

(मनोज)चंडीगढ़। हरियाणा कैबिनेट की  बैठक मे महत्‍वपूर्ण फैसले लिए गए। सरकार की बैठक मे प्रदेश के खाली खजाने को भरने की चिंताए स्पष्ट नजर आई , जिसके चलते कई कड़वे फैसले लिए गये है। हरियाणा सरकार एक साल तक नई सरकारी गाड़ियां नही खरीदेगी बल्कि किराए पर लेने का प्रयास रहेगा | इसके साथ ही कैबिनेट ने हरियाणा रोडवेज की बसों का किराया बढ़ाने व सब्‍जी और फल मंडियों में दो फीसदी मार्केट फीस लगाने का महत्वपूर्ण  फैसला लिया। इसके साथ राज्‍य में शराब ,पट्रोल व डीजल महगा होगा | कोरोना काल का असर अब प्रदेश की जनता पर अतिरिक्त खर्च के बोझ के रूप में पडऩे वाला है। कमजोर वित्तीय स्थिति के चलते हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में बृहस्पतिवार को कई ऐसे निर्णय लिए गए,जो सरकार की वितीय हालत को सुधार सकते हैं।
जरूत पढ़े- हरियाणा सरकार के आर्थिक संकट से निकलने को प्रयास तेज, सरकार ने सभी महकमों, बोर्ड, निगमों, उपक्रमों से सरप्लस फंड को वापस माँगा

सामान्य बसों के किराये में 15 पैसे व 50 पैसे की बढ़ोतरी, सुहाना सफर अब होगा महंगा
हरियाणा कैबिनेट की बैठक वीडियो कॉन्‍फेंसिंग से हुई। हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों में किराया 85 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर एक रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है, जबकि लग्जरी (वोल्वो) बसों का किराया दो रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर ढ़ाई रूपये प्रति किलोमीटर किया गया है। हरियाणा में सामान्य बसों का किराया बढ़ाने के बावजूद यह पंजाब,हिमाचल और राजस्थान से कम ही रहेगा। औसत हिसाब लगाया जाए तो लग्जरी बसों का चंडीगढ़ से दिल्ली तक का किराया 125 रुपये बढ़ गया है। जिससे अब सुहाना सफर कोरोना काल का अतरिक्ति भार आम आदमी की जेब पर डालेगा|
जरुर पढ़े- नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़
दो फीसद मार्केट फीस फिर से बहाल 
मंत्रिमंडल की बैठक में मार्केट कमेटियों के अंतर्गत सब्जी मंडी और फ्रूट मंडी में दो फीसद मार्केट फीस फिर से बहाल कर दी गई है। ज्ञात है कि पिछली हुड्डा सरकार ने 2014 में इस फीस को माफ कर दिया था। इस फैसले से सरकारी खजाने में काफी राजस्व आने की उम्मीद की जा सकती है। हलाकि प्रदेश की अधिकतर मंडियों मे आढतियो के नाम पर ये आढत के रूप मे जारी थी, जिसके लिए समय समय पर छापेमारी व कार्यवाही भी हुई | लेकिन अब फिर 2 फीसदी मार्किट फ़ीस लगाने के कारण आम आदमी के फल व सब्जिया महंगे होने वाले है |
जरुर पढ़े- नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़
पेट्रोल-डीजल पर रेट बढ़ाने पर भी विचार, जल्द लगेगा कोरोना सेंस
हरियाणा में पेट्रोल व डीजल के रेट बढ़ाने पर अधिकारियों की कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी। राजस्व बढ़ोतरी की चर्चा के बीच कैबिनेट में डीजल और पेट्रोल पर सेस बढ़ाने को लेकर भी मंथन हुआ। ऐसे में अब प्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी तय है। जिससे आम आदमी का निजी गाडी मे सफर महगा होने वाला है, उम्मीद की जा रही है पट्रोल पर डीजल से ज्यदा सेंस हो सकता है | वही डीजल महंगा होने के साथ ही माल- दुलाई बढ़नी तय है| जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है |
जरुर पढ़े-हरियाणा- दिल्ली सीमाएं सील होने का मुद्दा गरमाया
प्रदेश में शराब भी महंगी करने की तैयारी
हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ ने पहले ही बता दिया था कि कैबिनेट बैठक में शराब पर चर्चा जरुर होगी, क्योकि प्रदेश टैक्स के रूप मे सबसे ज्यादा टैक्स यही से आता है व लॉकडाउन के चलते शराब बिकी बंद होने के चलते नकली शराब व देशी शराब का अवैध धंधा बहुत फलफुल रहा है, जो प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय है। अब इसे 14 मई से लागू करने की योजना है। माना जा रहा है कि प्रदेश में शराब की कीमतों में भी अब बढ़ोतरी हो सकती है। तीन मई तक लॉकडाउन के चलते शराब ठेके बंद हैं। इसके बाद भी ठेके खुलेंगे या नहीं, यह केंद्र सरकार की हिदायतें पर निर्भर करेगा,लेकिन सरकार चाहती है कि 14 मई से ठेकों को खोला जा सकता है।
जरुर पढ़े-हरियाणा- दिल्ली सीमाएं सील होने का मुद्दा गरमाया

1 comment:

  1. Jin vidhayako ko pension milti unki pension Band kro, Bjp haryana se 75% gaayab najar aayegi, CM Khattar kisi kaam ka nhi h ye usne sabit kr diya

    ReplyDelete