पंचकूला 20 मई (मनोज) सेंट ज़ेवियर स्कूल सेक्टर 20 पंचकूला मैनेजमैन्ट द्वारा स्कूल फीस दिए जाने की बात पर पेरेंट्स ने स्कूल गेट पर पहुंचकर किया हंगामा,
पेरेंट्स का आरोप कंप्यूटर फीस सहित 3 महीने की फीस मांग रहे हैं स्कूल संचालक,
जबकि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर सिर्फ वर्कशीट भेजकर खाना पूर्ति की जाती है और बताया तक नही जाता,
इसके अलावा अभिभावकों का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान उन्हें पूरी सैलरी भी नही मिली,तो ऐसे में भला 3 महीने की फीस कैसे दे सकते हैं।
जरुर पढ़े- चीन को छोड़ो - हरियाणा आओ, 60 अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां हरियाणा मे निवेश की इच्छुक-मनोहर लाल HaryanaBulletinNews


No comments:
Post a Comment