Breaking

Monday, May 4, 2020

हिन्द सेना ने जातिवाद पंक्तियाँ लिखने वालों के खिलाफ डी.सी. को ऑनलाइन ज्ञापन भेजा, भाईचारा बिगाड़ने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही :- शुभम जयहिंद

(संजय)हरियाणा बुलेटिन न्यूज :- विश्वमहामारी के चलते कुछ लोग भाईचारे को बिगाड़ने पर तुले हैं । जिसमें सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए व्यक्तिगत तौर पर ना मिलकर ऑनलाइन ईमैल के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। जींद शहर मे भाईचारा बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिये डी.सी.को ईमेल के माध्यम से भेजा ज्ञापन।जींद शहर की बड़ी चंद्रलॉक कालोनी मे दीवारों व बिजली के खंभों पर लिखा हुआ है की एससी, एसटी, ओबी सी,अल्प संख्यक,बौध,जैन,सिक्ख,मुसलमान सभी जाट नस्ल हैं। ऐसे भाईचारा खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के लिए हिन्द सेना द्वारा ज्ञापन सौपा गया। हिन्द सेना के अध्य़क्ष शुभम जयहिंद ने बताया की जिस प्रकार जाटों को बदनाम करके आपसी भाई चारा बिगाड़ने के लिये गंदी राजनीति की ये साजिश हम कामयाब नहीं होने देंगे।जैसे की कुछ महीने पहले एक गाँव ने एकजुट होकर जातिवाद के विरुध आवाज उठाई थी जिसमे की भारी संख्या मे जाट हैं ,ऐसे एक बिरादरी को बदनाम कर आपसी भाईचारा खराब करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए औऱ जाट खाप को भी आगे आकर इसका स्पष्टीकरण करना चाहिए । संगठन जातिवाद के खिलाफ पिछले 4 सालों से काम कर रहा है। वहीं राजेश ने बताया की मैं भी जैन समाज से सम्बन्ध रखता हूँ ,लेकिन कभी भी मैने जातिवाद को बढ़ावा नहीं दिया । ऐसी छोटी मानसिकता रखने वाले ही ऐसा दुष्प्रचार कर सकते हैं। जो लोग जात-पात के नाम पर समाज को बाटने मे लगे हैं वह समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं । इनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। मास्टर जगदीप ने बताया की संगठन द्वारा डी.सी साहब को जो ज्ञापन सौपा गया है उसकी जल्द से जल्द जांच करवा कर कार्यवाही की जाए।
जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड

No comments:

Post a Comment