Breaking

Saturday, May 2, 2020

रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड

(प्रवीन)रेवाड़ी। गुरुग्राम पुलिस कमीश्नर के कार्यालय में कार्यरत हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। हैड कांस्टेबल ने तीन दिन पहले दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित कापड़ीवास बॉर्डर पर सेक्टर-6 थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया था। ज्ञात है कि उस समय तो उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद मामला सुलझ गया था, लेकिन एक दिन पहले पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव द्वारा हैड कांस्टेबल को लेकर किए गए ट्वीट के बाद गुरुग्राम पुलिस ने हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। 

बता दें कि कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता देख 29 अप्रैल को डीसी यशेन्द्र सिंह ने एक से दूसरे जिले में प्रवेश करने वाले एमरजैंसी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के भी पास रद्द कर दिए थे। सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया था, क्योंकि दिल्ली व गुरुग्राम के पुलिसकर्मी रोजाना रेवाड़ी से अपडाउन कर रहे थे। इसके बावजूद गुरुग्राम के पुलिस कमीश्नर कार्यालय में कार्यरत रेवाड़ी के गांव ततारपुर ईस्तमुरार निवासी हैड कांस्टेबल 29 अप्रैल की दोपहर बगैर यूनिफार्म गाड़ी लेकर रेवाड़ी की सीमा में प्रवेश कर रहा था। सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना पुलिस ने उसे कापड़ीवास बॉर्डर पर रोक लिया था। इस दौरान अजीत नाम के एक सब इंस्पेक्टर के साथ हैड कांस्टेबल ने दुर्व्यवहार किया था। इतना ही नहीं काफी देर हंगामा भी किया था। बताया जाता है कि सेक्टर-6 थाना पुलिस उसी वक्त केस दर्ज कर रही थी, लेकिन उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद मामला सुलझा दिया गया था। हैड कांस्टेबल के खिलाफ रेवाड़ी एसपी ने गुरुग्राम कमीश्नर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। लेकिन इसी बीच 1 मई को पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ड्यूटी से लौट रहे एक पुलिसकर्मी के साथ सेक्टर-6 थाना पुलिस ने मारपीट की और उसे बाद में आइसोलेट भी कर दिया। इसके बाद तो मामला ओर गर्मा गया। गुरुग्राम कमीश्नर ने मामले में एक्शन लेते हुए हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

No comments:

Post a Comment