Breaking

Friday, May 22, 2020

यदि आपका बच्चा निजी स्कुल जाता है तो ये आपके लिए जरुरी है

निचे पढने से पहले अभिभावक व रिटार्ड अधिकारी की बात जरुर सुने

स्पेशल रिपोर्ट (संजय) यदि आप अभिभावक और आपका बच्चा निजी स्कुल मे पढता है तो ये खबर आपके काम की है क्योकि आज कोरोना काल मे देश के वितीय हालात व हर घर के वितीय हालात डगमगा गये है, लेकिन बावजूद इसके हर माता पिता चाहता है कि मेरे बच्चे अच्छे से अच्छे स्कुल मे पढ़े व जीवन मे आगे पढ़े | चाहे इसके लिए माता-पिता को किसी भी हद तक संघर्ष क्यों न करना पड़े |

देश का गरीब से गरीब व अमीर से अमीर माता-पिता अपनी हैसियत से ज्यादा अच्छे स्कुल मे शिक्षा दिलवाना चाहते है, लेकिन अचानक आए कोरोना काल ने हर किसी के वितीय हालातों को हिला दिया है | इसलिए हम सबको उम्मीद बंधी की इन हालातों मे निजी संस्थान हमारी समस्या को समझेगे या सरकार समस्या को समझ कोई उचित कदम उठाएगी | लेकिन अब तक उठाए गये कदम ऊट के मुह मे जीरे समान तो है ही लेकिन वो कदम भी जमीनी स्तर पर होते नजर नही आ रहे |

अधिकारी ही बनते है निजी स्कूलों के प्रवक्ता 

यदि आपने ऊपर दी गई ऑडियो को पूरा सुना है तो इस बात मे कोई दो राय नही होनी चाहिय कि आज निजी स्कूलों के प्रवक्ता नेता या अधिकारी बने हुए नजर आते है | जिसका जवाब देने के लिए जरुरी है कि हम सब एक हो समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रयास करे तो निसंदेह हम बदलाव कर पाएगे | कुछ ऐसा ही जगह जगह देखने को आपको मिला होगा लेकिन ताजा अनुभव ये भी है

पंचकूला के सेंट ज़ेवियर स्कूल द्वारा फीस बढ़ाये जाने पर पेरेंट्स ने किया हंगामा

हम कर ही क्या सकते है 

जब भी कही इस समस्या के समाधान करने की बात आती है तो हर कोई यही कहता है कि आखिर हम कर ही क्या सकते है, लेकिन हम सबकुछ कर सकते है उसके लिए हम केवल पिछले एक महीने से प्रयास कर रहे है और आज हम इस नतीजे पर पहुचे है कि हम इस समस्या का स्थाई समाधान निकाल सकते है या निकाल रहे है या निकलता हुआ हमे नजर आ रहा है |

यदि समाधान है तो हमसे भी साँझा करे 

जब हम समाधान की बात करते है तो कहोगे की समाधान हमसे साँझा करो तो आप निचे दिए गये दो लिंक पर क्लिक करके पढ़े और यदि समझा पाए या इसके समाधान मे अपना रोल अदा करना चाहते है तो हमसे जरुर जुड़े ताकि समस्या का स्थाई समाधान किया जा सके |

नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़

हमने किया है ये यज्ञ शरू, आप भी आहुति डालो

निजी शिक्षण संस्थान समाजसेवा या निज हित व्यवसाय


बाकि पूरी डिटेल के साथ समाधान हम अगले दस दिन मे आपसे साँझा करेगे

No comments:

Post a Comment