दोहरे हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सीआईए व कसौला थाना पुलिस ने मिलकर वैशाली को किया काबू
(पंकज कुमार)रेवाड़ी - दो दिन पहले गढ़ी बोलनी रोड पर स्थित बैरियावास चौक पर हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में सीआईए रेवाड़ी व कसौला थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने वारदात में अहम रोल अदा निभाने वाली न्यू आदर्श नगर निवासी वैशाली को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गिरफ्तार करने के बाद उसका कोरोना का टेस्ट कराया गया है। रिपोर्ट आने तक उसे क्वारंटाइन किया गया है।
सीआईए प्रभारी विद्या सागर व कसौला थाना प्रभारी सर्वेष्ठा ने बताया कि न्यू आदर्श नगर निवासी वैशाली दो दिन पहले गढ़ी बोलनी रोड स्थित मोडावाला चौक पर हुए दोहरे हत्याकांड की वारदात में शामिल थी। अभी यही खुलासा हुआ कि वह मृतक अमित के संपर्क में थी और वारदात वाले दिन वैशाली ने ही अमित को कॉल कर बुलाया था। उसके बाद बदमाशों ने अमित और उसके साथी गोविंद की गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। दोहरे हत्या कांड की इस वारदात से जुड़े बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment