Breaking

Thursday, June 11, 2020

गौ-तस्करों से मुकाबला कर छुड़ाये गौवंश, तस्करों की पिकअप गाड़ी जब्त, डीएसपी मोहम्मद जमाल व कसौला थाना पुलिस की सयुक्त टीम ने की कार्रवाई

अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए गौ-तस्कर

(पंकज कुमार) रेवाड़ी- अपनी जान की परवाह किए बगैर डीएसपी मोहम्मद जमाल कसौला थाना पुलिस की सयुक्त टीम ने गांव खेड़ी मोतला के पास गौ-तस्करों के साथ मुकाबला करते हुए पिकअप गाड़ी में ठूंस-ठूंस कर भरे गौवंश को छुड़ाया है। गौ-तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुय डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि देर रात बजरंग दल के सदस्यों ने सूचना दी थी कि एक पिकअप में कुछ गाय व सांड भरकर गौ-तस्कर गढ़ी बोलनी रोड से हाइवे की तरफ जा रहे है। सूचना के तुरंत बाद उन्होंने कसौला पुलिस की टीम सहित नाकाबंदी कर गौ-तस्करों का पीछा किया ओर गांव खेड़ी मोतला के पास गौ-तस्करों को घेर लिया। गौ-तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। उसके बाद भी पुलिसकर्मी वहां डटे रहे। इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर गौ-तस्कर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मौके से पिकअप गाड़ी को बरामद कर लिया। गाड़ी में दो गाय व तीन सांड भरे हुए थे। गौवंश को मुक्त करा कर गौशाला भिजवाया गया है। वहीं गौ-तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment