Breaking

Monday, June 22, 2020

फाइनेंसरों की धमकी से आहत रिक्शा चालक फांसी पर लटका



जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  फाइनेंसरों की धमकी से व्यक्ति ने सफीदों के नागक्षेत्र पार्क में वृक्ष से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या  कर ली। मृतक ने फाइनेंसरों से दस हजार रुपये लिए थे। किश्त टूट जाने पर फाइनेंसर मृतक को धमकी देकर गए थे। शहर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक की पत्नी (wife) की शिकायत पर ओम शांति फाइनेंस कंपनी के नुमाइंदों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। राहड़ा मोहल्ला सफीदों निवासी 40 वर्षीय रामबूल का शव सोमवार सुबह नागक्षेत्र पार्क में वृक्ष से फांसी के फंदे पर झूलता देखा गया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना सफीदों पुलिस तथा परिजन मौके पर पहुंच गए और शव को फांसी के फंदे से उतारा। मूलत गांव राहड़ा करनाल हाल आबाद सफीदों की राहड़ा कालोनी निवासी रामबूल परिवार के साथ सफीदों में रह रहा था और रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। 11 दिन पहले बड़े भाई का निधन हो गया था मृतक की पत्नी महेंद्रो ने बताया कि उसके पति ने ओम शांति फाइंनेस कंपनी से दस हजार रुपये का ऋण लिया था। 11 दिन पहले उसके पति के बड़े भाई का निधन हो गया था, जिस पर वे गांव में चले गए थे और ऋण की किश्त टूट गई। इस दौरान फाइनेंस कंपनी के नुमाइंदे गांव स्थित आवास पर पहुंचे। रविवार को तेहरवीं कर सफीदों पहुंचे तो फाइनेंस कंपनी के नुमाइंदे उनके घर आए और रुपये की डिमांड की। उसके पति रामबूल ने जल्द राशि देने की बात कही। कंपनी नुमाइंदों ने उसके पति को धमकाया। जिसके बाद रात को उसका पति घर से गायब हो गया। सुबह नागक्षेत्र में फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली। महेंद्रो ने आरोप लगाया कि फाइनेंस कंपनी के नुमाइंदों द्वारा धमकी दिए जाने से आहत होकर उसके पति ने आत्महत्या की है। शहर थाना सफीदों पुलिस ने महेंद्रो की शिकायत पर ओम शांति फाइनेंस कंपनी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फाइनेंस कंपनी नुमाइंदों द्वारा धमकी देने के आरोप लगाए गए शहर थाना सफीदों प्रभारी देवीलाल ने बताया कि मृतक रिक्शा चलाता था। उसने फाइनेंस कंपनी से दस हजार रुपये लिए थे। किश्त टूट जाने के चलते फाइनेंस कंपनी नुमाइंदों द्वारा धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। जिसके चलते व्यक्ति ने आत्महत्या की। फिलहाल फाइनेंस कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

No comments:

Post a Comment