Breaking

Friday, June 5, 2020

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना से मिलेगा हरियाणा के हजारों किसानों को लाभ : सतीश खोला

रेवाड़ी (पंकज कुमार) भाजपा सैक्टर एक कार्यालय पर दर्जनों किसानों को प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना की जानकारी दी ।
    भाजपा नेता सतीश खोला ने बताया कि देश का किसान जिनकी अपनी खेती योग्य जमीन है और उसने पिछले 7 सालों में किसी भी कृषि यंत्र पर सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लिया है उसको 50% सब्सिडी व बाकी 50% रकम का लोन के साथ ट्रैक्टर योजना का लाभ दिया जाता है । इस योजना का लाभ महिला किसान भी ले सकती है ।
    इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को सीधे स्थानीय सीएससी (CSC) पर जाकर अपना आधार कार्ड , खेती योग्य जमीन के दस्तावेज, पैन कार्ड ,वोट पहचान पत्र ,बैंक खाते की पासबुक ,पासपोर्ट साइज फ़ोटो व मोबाइल नंबर के साथ आवेदन देना होता है ।
  सीएससी पर अपना आवेदन देकर ,पावती प्राप्त करने के बाद तुरंत स्थानीय कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कागजात की जांच पड़ताल करके किसान को बुलाकर सीधा उसके बैंक खाते में लाभ दिया जाता है ।
      खोला ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना से हरियाणा के हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा ।

No comments:

Post a Comment