Breaking

Thursday, July 23, 2020

चप्पल कांड मामला : महिला आयोग ने सीएम व कृषि मंत्री को सौंपी रिपोर्ट, कृषि मार्केटिंग बोर्ड प्रशासक व बिनैन खाप पंचायत प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने की भेजी सिफारिश

चप्पल कांड मामला : महिला आयोग ने सीएम व कृषि मंत्री को सौंपी रिपोर्ट, कृषि मार्केटिंग बोर्ड प्रशासक व बिनैन खाप पंचायत प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने की भेजी सिफारिश

रोहतक। टिक-टॉक (Tik-Tok) स्टार चप्पल कांड मामले में वीरवार को एक नया मोड़ और आ गया। घटना के पहलू पर उठाए प्रशासन के हर कदम पर महिला आयोग ने नाराजगी भी जताई और कई सवाल भी किए। अब महिला आयोग ने रिपोर्ट को सीएम मनोहर लाल व कृषि मंत्री जेपी दलाल के दरबार में पेश किया है, जिसमें महिला आयोग ने कृषि मार्केटिंग बोर्ड प्रशासक, बिनैन खाप पंचायत के प्रधान सहित दूसरे पक्ष सुल्तान सिंह को आरोपी मानते हुए कार्रवाई करने की सिफारिश तक कर दी है। अब देखना यह है कि सीएम व कृषि मंत्री इस मसले पर अपना क्या रूझान देते हैं। वीरवार को हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने अपनी जांच रिपोर्ट में छह सवाल कर प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताई है, जोकि इस प्रकार निम्नलिखित है।

No comments:

Post a Comment