Breaking

Wednesday, July 15, 2020

रामपुरा-कुतुबपुर लिंक रोड हुआ कबाड़ियों के अतिक्रमण का शिकार, खड्डा बस्ती वासियों ने की हटाने की मांग

रामपुरा-कुतुबपुर लिंक रोड हुआ कबाड़ियों के अतिक्रमण का शिकार, खड्डा बस्ती वासियों ने की हटाने की मांग


रेवाड़ी, 14 जुलाई (पंकज कुमार ) 

रामपुरा-कुतुबपुर लिंक रोड स्थित खड्डा बस्ती में कबाड़ीओं द्वारा किया गया अतिक्रमण अब लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है। खड्डा बस्तीवासी रामसिंह, विनोद कुमार, रतनलाल, सूबे सिंह, मुकेश कुमार, राधेश्याम खैराती लाल, पुष्पा देवी, चंपाबाई विमला देवी व संतरा देवी सहित अन्य दर्जनों लोगों ने शिकायत कर यहां से इस अतिक्रमण को दूर करने की फरियाद लगाई है, ताकि लोगों को इस मार्ग से आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना उठानी पड़े। बरसात के दिनों में यहां जलभराव हो जाता है जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब मानसून दस्तक दे रहा है ऐसे में स्थानीय लोगों को फिर से जलभराव की चिंता होने लगी है। उन्होंने जिला प्रशासन व नगर पालिका से इस अतिक्रमण को यहां से हटाने के लिए शिकायत दी है ताकि इस समस्या से उन्हें जल्द से जल्द छुटकारा मिल सके। रामपुरा-कुतुबपुर लिंक मार्ग पर कबाड़ियों ने अपने सामान को सड़क पर फैलाया हुआ है जिसकी वजह से आवागमन  बाधित हो रहा है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर कबाड़ीओ द्वारा किए गए अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है। आपको बता दें कि रामपुरा-कुतुबपुर लिंक रोड रामपुरा गांव की सीधे रेवाड़ी शहर से जोड़ता है। लेकिन नगर परिषद की लापरवाही के चलते अधिकारियो का ध्यान इस और नही है। जिसकी वजह से खड्डा बस्ती वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि खड्डा बस्ती के लोगों को इस समस्या से जिला प्रशासन कब तक छुटकारा दिलाएगा।

फ़ोटो: रामपुरा-कुतुबपुर लिंक रोड स्थित खड्डा बस्ती पर कबाड़ियों द्वारा किया गया अतिक्रमण

No comments:

Post a Comment