Breaking

Tuesday, August 4, 2020

CM के निजी सचिव का आरोप, मेरी फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे ले रहा ठग

CM के निजी सचिव का आरोप, मेरी फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे ले रहा ठग

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निजी सचिव  अभिमन्यु यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने पंचकूला के साइबर सेल में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए उनके नाम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसा मांगने वाले लोगों के विरुद्ध कदम उठाने की मांग की है।

निजी सचिव अभिमन्यु यादव ने इस आशय का एक शिकायत देते हुए पंचकूला साइबर सेल में केस दर्ज कराया है। पंचकूला पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले में जांच और पड़ताल की शुरुआत कर दी है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निजी सचिव अभिमन्यु यादव ने शिकायत दर्ज कराने की पुष्टि करते हुए फर्जी आईडी बनाकर उनके नाम का दुरुपयोग करने वाले लोगों के विरुद्ध साइबर सेल को लिखित शिकायत देने व केस दर्ज कराने की पुष्टि कर दी है। आरोप है कि साइबर ठग  ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के निजी सचिव की बनाई फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसा लेने की मुहिम चला रखी है।
निजी सचिव अभिमन्यु सिंह की बनाई फेक आईडी के जरिए लोगों से कई तरह की बातें करके और आश्वासन देकर लोगों से ठगी की जा रही है।फेक आईडी बनाने वाले के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने के बाद में पड़ताल शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment