Breaking

Showing posts with label Haryaan News. Show all posts
Showing posts with label Haryaan News. Show all posts

Thursday, June 3, 2021

June 03, 2021

बैंक जून से ज्यादा जुलाई में भी बंद रहने वाले हैं, देखिए छुट्टीयों पूरी लिस्ट

बैंक जून से ज्यादा जुलाई में भी बंद रहने वाले हैं, देखिए छुट्टीयों पूरी लिस्ट
नई दिल्‍ली :  बैंक में जून में इस बार कम छुट्टियां हैं लेकिन जुलाई से फिर से बैंक छुट्टियों का दौर शुरू हो जाएगा। ग्राहक को जून 2021 में बैंकिंग कामकाज निपटाने में खास परेशानी नहीं होगी। बैंक सिर्फ 3 दिन बंद रहेंगे, वह भी चुनिंदा शहरों में। इसके अलावा जो छुट्टी पड़ेगी, वह शनिवार और इतवार की नियमित छुट्टी होगी। RBI के बैंक हॉलिडे कलेण्डर के मुताबिक जून में बैंकों में कामकाज सामान्‍य रहेगा। अगले महीने 15, 25 और 30 जून को चुनिंदा शहरों में बैंक बन्द रहेंगे।
इनमें 15 जून को Aizwal और Bhubaneswar में छुट्टी होगी। इसके अलावा 25 जून को जम्‍मू और श्रीनगर में बैंक बन्द रहेंगे। 30 जून को भी Aizwal में छुट्टी होगी। इसके अलावा दो शनिवार और चार संडे पड़ रहे हैं।
वहीं जुलाई 2021 में बैंकरों को कुल मिलाकर 9 अतिरिक्‍त छुट्टी मिलेगी। हालांकि इनमें कुछ छुट्टी ही कॉमन हैं यानि पूरे देश में एकसाथ बैंक बंद होंगे। कुछ छुट्टी राज्‍यों के हिसाब से हैं। इनके अलावा 6 दिन शनिवार और रविवार को बैंक बन्द रहेंगे। यानि करीब 15 दिन छुट्टी पड़ेगी।
*बैंक बन्द लिस्ट*
6 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)
12 जून- दूसरा शनिवार (बैंक बंद रहते हैं)
13 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)
15 जून- मिथुन संक्रांति और रज पर्व (एजवल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद)
20 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)
25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)
26 जून- दूसरा शनिवार (वीकली हॉलिडे)

27 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)
30 जून- रेमना नी (एजवल में छुट्टी)
Door Step Banking
Covid Mahamari के कारण बैंकों ने Door Step Banking भी शुरू कर दी है। इससे ग्राहकों को घर पर ही Cash Mangane से लेकर दूसरे Banking Kamkaj हो जा रहे हैं।
क्‍या सर्विस मिल रही

– नकद मंगाना (On call pick up)

– नकद सुपुर्दगी (Beat pick up)

– Cheque पिकअप

– Form 15 H लेना

– ड्राफ्ट मंगवाना

– मियादी जमा सूचना मंगवाना

– जीवन प्रमाणपत्र लेना (Life certificate)

– KYC दस्तावेज

ऐसे मंगाएं घर पर कैश

अपने Bank में इस सर्विस के रजिस्‍ट्रेशन के बाद ऐप पर जो सर्विस चाहिए उसे चुन लें।

Cash Withdrawal का ऑप्‍शन सेलेक्ट करें।

पिकअप/ड्रॉप के लिए घर का एड्रेस डालना होगा।

पते के 10 किलोमीटर के दायरे में बैंक की शाखा होनी चाहिए।

Thursday, April 29, 2021

April 29, 2021

हरियाणा के सरप्लस एडहॉक जेबीटी टीचर्स के लिए अच्छी खबर, नहीं होंगे कार्यमुक्त

हरियाणा के सरप्लस एडहॉक जेबीटी टीचर्स के लिए अच्छी खबर, नहीं होंगे कार्यमुक्त, मौलिक शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश


चंडीगढ़ :  हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सरप्लस हुए एडहॉक जेबीटी व अतिथि शिक्षकों  के लिए अच्छी और राहत देने वाली खबर आई है। इन शिक्षकों को  अगले आदेश तक कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। अंतर जिला तबादला आदेश लागू होने पर 2500 से अधिक जेबीटी ने नए स्कूलों में ज्वाइन किया है। जिससे सैकड़ों एडहॉक जेबीटी व अतिथि शिक्षक सरप्लस हो गए हैं। इन्हें कार्यमुक्त करने को लेकर स्कूलों में बनी असमंजस की स्थिति पर स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार देर शाम विराम लगा दिया। मौलिक शिक्षा निदेशक ने किसी भी सरप्लस शिक्षक को कार्यमुक्त न करने के आदेश जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों व स्कूल मुखिया को दिए हैं। 
विभाग ने अंतर जिला तबादलों को सिरे चढ़ाने के लिए एडहॉक जेबीटी व अतिथि शिक्षकों के पदों को खाली माना था। शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश में अनेक जेबीटी को ऐसे स्कूल भी आवंटित कर दिए गए, जिनमें पहले से ही उनके पद पर एडहॉक जेबीटी या अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे थे। नियमित जेबीटी के नए स्टेशन पर ज्वाइन करने से पूर्व कार्यरत शिक्षक सरप्लस हो गए। इस पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों व स्कूल मुखिया ने मौलिक शिक्षा निदेशक नितिन यादव से मार्गदर्शन करने को कहा था। 
निदेशक ने पत्र जारी कर कहा है कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी किसी सरप्लस शिक्षक को तब तक कार्यमुक्त न करें जब तक निदेशालय उन्हें नए जिले या स्कूल आवंटित नहीं कर देता है। इन शिक्षकों को अगले आदेश तक वर्तमान स्कूल में ही रहने दिया जाए। एक अन्य आदेश में निदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से उनके जिलों में सरप्लस अतिथि शिक्षकों की जानकारी मांगी है। कल शाम तक इसे निदेशालय को भेजने के लिए कहा गया था। अगर भेजी गई जानकारी के बाद कोई अतिथि शिक्षक सरप्लस मिलता है तो उसके लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व आहरण एवं वितरण अधिकारी जिम्मेवार होंगे। निदेशक ने साफ कर दिया है कि तय समय अवधि के बाद सरप्लस मिलने वाले अतिथि शिक्षकों को समायोजित नहीं किया जाएगा। 

हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के प्रेस प्रवक्ता विनोद रोहिल्ला ने मौलिक शिक्षा निदेशक से आग्रह किया है कि जल्द सभी सरप्लस शिक्षकों को नए स्कूल आवंटित किए जाएं। किसी शिक्षक को बिना स्कूल न रहने दें। एडहॉक जेबीटी पहले ही पक्का होने की राह ताक रहे हैं, उनके साथ पूरा न्याय हो। 

Tuesday, April 13, 2021

April 13, 2021

श्रद्धा से मनाया खालसा साजना दिवस-गुरुद्वारों में सजे धार्मिक दिवान, भोग डाले गए

श्रद्धा से मनाया खालसा साजना दिवस

-गुरुद्वारों में सजे धार्मिक दिवान, भोग डाले गए

जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) बैसाखी का त्योहार एवं तीसरी पातशाही गुरू अमरदास का गुरुगद्दी दिवस मंगलवार को जिलेभर में खालसा साजना दिवस के रूप में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। शहर के सभी गुरुद्वारों में रखे गए श्री गुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठों का भोग डाला गया। श्रद्धालुओं ने अपने गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर सभी गुरुद्वारों में धार्मिक दिवान सजाए गए। जिनमें गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में भाई हरदीप सिंह व कर्मजीत सिंह तथा करनाल से आए भाई बलविंदर सिंह के रागी जत्थे ने सिंह सभा गुरुद्वारा रेलवे जंक्शन पर भाई संतोख सिंह व जसवंत सिंह, गुरुद्वारा बंदा सिंह बहादुर साहिब में भाई काश्मीर सिंह, गुरुद्वारा सिंह सभा भारत सिनेमा रोड में भाई गुरदित्त सिंह के रागी जत्थे द्वारा गुरबाणी शब्द गायन कि गए तथा गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब में करनाल से आए भाई अमृतपाल सिंह दरड़ ने अपने कथा प्रवचनों में गुरु गोबिंद सिंह द्वारा मुगलों के साथ हुए युद्धों में उनकी वीरता के किस्से सुनाए व खालसा पंथ की स्थापना का महत्व बताया। गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर सुखविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि गुरू गोबिंद सिंह ने 13 अप्रैल 1699 को आज ही के दिन पांच प्यारों को अमृतपान छका कर खालसा पंथ की स्थापना की थी।  समाज से भेदभाव खत्म करने के प्रयासों में सिखों के तीसरे गुरु अमरदास का बड़ा योगदान है। वो आध्यात्मिक चिंतक तो थे ही साथ उन्होंने समाज को विभिन्न प्रकार की सामाजिक कुरीतियों से बचाने का काम किया। इस मौके पर हैड ग्रंथी गुरविंदर सिंह रत्तक, डा. हरपाल आनंद, रणजीत सिंह, हरविंद्र सिंह, मेजर सिंह, प्रीतम सिंह, जगतार सिंह, पूर्ण सिंह, जसबीर सिंह, कमलजीत कौर, शोभा सिंह, सतनाम सिंह व अशोक उपस्थित थे।

Monday, September 14, 2020

September 14, 2020

किसानों पर लाठीचार्ज:इनेलो नेता अभय चौटाला बोले- किसानों को लूटने का फार्मूला है कृषि अध्यादेश

किसानों पर लाठीचार्ज:इनेलो नेता अभय चौटाला बोले- किसानों को लूटने का फार्मूला है कृषि अध्यादेश

कृषि अध्यादेश को वापिस लेने का 10 दिन का अल्टीमेटम अभय चौटाला ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना

कुरुक्षेत्र : कृषि अध्यादेशों का विरोध जता रहे किसानों पर लाठियां भांजने का मामला गरमाता जा रहा है। इनेलो ने केंद्र व प्रदेश सरकार को कृषि अध्यादेश वापस लेने का 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। 23 सितम्बर से इनेलो प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन की शुरूआत करेगी और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगी। प्रदर्शन में कांग्रेस को चिट्ठी लिखी जाएगी कि यदि वे किसान हितैषी हैं तो उनके साथ प्रदर्शन में शामिल हों। सभी किसान नेताओं के साथ निर्दलीय विधायकों को भी प्रदर्शन का आमंत्रण भेजा जाएगा। यह फैसले रविवार को झांसा रोड पर स्थित निजी पैलेस में इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी की प्रधान महासचिव अभय चौटाला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए।

अध्यादेश को बताया किसानों को लूटने का फार्मूला

इनेलो के प्रधान महासचिव तथा ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने कहा कि कृषि अध्यादेश किसानों को लूटने का फार्मूला है। कांट्रेक्टिंग फार्मिंग से किसान बड़ी कंपनियों का बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगा। तीनों अध्यादेश किसान को कमजोर करने वाले हैं और सरकार का मकसद कृषि को बर्बाद करना है। क्योंकि जब कोरोना काल के दौरान उद्योग धंधे बंद थे तो कृषि से ही अर्थव्यवस्था का पहिया घूम रहा था। यदि किसान कृषि न करता थो अर्थव्यवस्था में 24 फीसद की बजाय 50 फीसद की गिरावट आती।

गठबंधन पर साधा निशाना

अभय चौटाला ने भाजपा की गठबंधन सरकार को लूट गिरोह करार देते हुए कहा कि किसानों को मंडियों में लूटा जा रहा है। मक्के का समर्थन मूल्य 1850 रुपये है, लेकिन वह 900 रुपये में बेचने पर मजबूर हो रहा है। कृषि अध्यादेशों में सी-2 का फार्मूला नहीं बल्कि ए-2 का फार्मूला लागू किया गया है।

अंगुली कटा कर शहीद होना चाहते हैं हुड्डा

अभय चौटाला ने कहा कि हुड्डा उंगली कटा कर शहीद होना चाहते हैं। हुड्डा को तीनों अध्यादेश के खिलाफ विधानसभा के सदन में काम रोको प्रस्ताव लाते। जो सदन तीन दिन का था वो घंटे में हुड्डा व कांग्रेस की मिलीभगत से समाप्त हो गया। उन्होंने 12 ध्यानकर्षण प्रस्ताव सदन के पटल पर रखे। जिसमें सबसे पहला कृषि अध्यादेशों के खिलाफ था।

Tuesday, August 4, 2020

August 04, 2020

CM के निजी सचिव का आरोप, मेरी फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे ले रहा ठग

CM के निजी सचिव का आरोप, मेरी फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे ले रहा ठग

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निजी सचिव  अभिमन्यु यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने पंचकूला के साइबर सेल में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए उनके नाम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसा मांगने वाले लोगों के विरुद्ध कदम उठाने की मांग की है।

निजी सचिव अभिमन्यु यादव ने इस आशय का एक शिकायत देते हुए पंचकूला साइबर सेल में केस दर्ज कराया है। पंचकूला पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले में जांच और पड़ताल की शुरुआत कर दी है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निजी सचिव अभिमन्यु यादव ने शिकायत दर्ज कराने की पुष्टि करते हुए फर्जी आईडी बनाकर उनके नाम का दुरुपयोग करने वाले लोगों के विरुद्ध साइबर सेल को लिखित शिकायत देने व केस दर्ज कराने की पुष्टि कर दी है। आरोप है कि साइबर ठग  ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के निजी सचिव की बनाई फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसा लेने की मुहिम चला रखी है।
निजी सचिव अभिमन्यु सिंह की बनाई फेक आईडी के जरिए लोगों से कई तरह की बातें करके और आश्वासन देकर लोगों से ठगी की जा रही है।फेक आईडी बनाने वाले के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने के बाद में पड़ताल शुरू कर दी है।

Saturday, August 1, 2020

August 01, 2020

32 शहरों में हुईं हजारों गलत रजिस्ट्रियां, गुरुग्राम के बाद अन्य जिलों में भी नपेंगे अधिकारी एनसीआर में जमकर हुआ

32 शहरों में हुईं हजारों गलत रजिस्ट्रियां, गुरुग्राम के बाद अन्य जिलों में भी नपेंगे अधिकारी एनसीआर में जमकर हुआ रजिस्ट्रियों में फर्जीवाड़ा रिकॉर्ड को खुर्द-बुर्द की मिल रही थी सूचनाएं


चंडीगढ़। हरियाणा के 32 शहरों में हजारों गलत रजिस्ट्रियां हुई हैं। गुरुग्राम से शुरू हुई कार्रवाई का असर अन्य जिलों में भी दिखने वाला है। अन्य जिलों में भी रजिस्ट्रियों में हुए फर्जीवाड़े में बड़े स्तर पर राजस्व विभाग के अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। एनसीआर के जिलों में सबसे अधिक गलत रजिस्ट्रियां हुई हैं। 
सरकार को गुरुग्राम जिले में गलत रजिस्ट्रियों के रिकॉर्ड को खुर्द-बुर्द करने की शिकायतें मिल रही थीं। सीएम मनोहर लाल ने पुख्ता जानकारी प्राप्त होने के बाद कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया है। बीते सोमवार को सीएम उड़नदस्ते ने प्रदेश की अनेक तहसीलों में छापेमारी की थी। चूंकि,कोरोना बंद के बीच 22 अप्रैल के बाद जिला नगर योजनाकार और शहरी निकायों की एनओसी के बिना गलत रजिस्ट्रियां हुई हैं। 
2016 की नीति अनुसार प्राइम लोकेशन के बड़े प्लाटों का बंटवारा नहीं किया जा सकता,मगर भू माफिया ने इन बड़े प्लाटों को छोटे बनाकर बिना एनओसी के रजिस्ट्रियां करा लीं। यदि 1200 गज या इससे अधिक का प्लाट है तो उसकी रजिस्ट्री बिना एनओसी आसानी से हो सकती है लेकिन छोटे प्लाट व मकान धारकों के लिए यह सुविधा नहीं है। सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा गुरुग्राम,फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, रोहतक, हिसार, बहादुरगढ़, अंबाला व पंचकूला जिले में हुआ है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नियमों में हेरफेर कर या उनकी अनदेखी कर जमीन की रजिस्ट्री करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अब इस गड़बड़ी में शामिल रहे या सहयोग देने वाले टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और अर्बन लोकल बॉडीज के अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। 
भविष्य में इस विषय में कोई गड़बड़ी की गुंजाइश न छोड़ने के लिए भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व पर प्रदेश के लोगों का अधिकार है और इसमें गड़बड़ करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ही सीएम से गुरुग्राम के 1 तहसीलदार, 5 नायब तहसीलदार व एक सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार पर कार्रवाई की सिफारिश की थी।

Thursday, July 30, 2020

July 30, 2020

पहल:रामायण, महाभारत और भारत की सांस्कृतिक विरासत, पाैधाें काे बचाने के प्रति युवा वर्ग को जागरूक करेंगे डाक टिकट

पहल:रामायण, महाभारत और भारत की सांस्कृतिक विरासत, पाैधाें काे बचाने के प्रति युवा वर्ग को जागरूक करेंगे डाक टिकट

डाक विभाग द्वारा रामायण के जारी किए गए डाक टिकट डाक विभाग और सरकार की अनूठी पहल, 65 से लेकर 70 रुपये में मिलेगा 11 टिकटाें का सेट


हिसार : युवाओं काे भारतीय संस्कृति से जाेड़ने, पेड़-पाैधाें काे बचाने, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटराें के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से डाक विभाग ने विशेष टिकट जारी किए हैं। युवा पीढ़ी अपनी परंपरा, विरासत से जुड़ सकें इसलिए रामायण से लेकर महाभारत के पात्राें काे भी डाक टिकटाें पर साकार किया गया है। इन 11 टिकटाें का सेट 65 रुपये में मिलेगा। इनमें भगवान राम की राजगद्दी वाला टिकट 15 जबकि बाकि दस टिकट पांच पांच रुपये के मिलेंगे।
हिसार डाक विभाग के मंडल अधीक्षक संजय कुमार ने डाक टिकट मंगवाने के लिए दिल्ली के अधिकारियाें से संपर्क किया है। जल्द ही टिकट हिसार के साथ भवानी, फतेहाबाद, सिरसा आदि में भी मिल सकेंगे। ये डाक टिकट पत्राें पर देश से लेकर विदेशों में भी भेजे जा सकेंगे। इससे विदेशों में भी रामायण से लेकर महाभारत और पेड़-पाैधाें काे बचाने की भारतीय संस्कृति का भी प्रचार-प्रसार हाेगा।
हिसार डाक मंडल के अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि टिकटाें में सीता स्वयंवर, राम वनवास, भरत मिलाप, केवट प्रसंग, जटायू संवाद, सबरी संवाद, अशाेक वाटिका, राम सेतू निर्माण, राज तिलक का प्रसंग आदि है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धाेनी व अन्य के भी टिकट जारी किए गए हैं। साथ ही पेड़-पाैधाें काे बचाने, पानी देने, पाैधे लगाने के टिकट भी जारी किए गए हैं। बताया कि जल्द ही हिसार के लाेगाें के भी टिकट मिल सकेंगे। टिकटाें के प्रति जानकारी देने के लिए लाेगाें काे भी जागरूक किया जाएगा।
पिछले वर्ष इंडोनेशिया ने जारी किए थे डाक टिकट
90 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी वाले इंडोनेशिया पर रामायण की गहरी छाप पिछले वर्ष दिखाई दी थी, जब वहां डाक टिकट भारत के साथ राजनयिक संबंधाें के 70 साल पूरे हाेने पर जारी किए गए थे। इंडोनेशिया ने रामायण की थीम पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किए थे। डाक टिकट पर रामायण की घटना भी अंकित की गई थी।