Breaking

Saturday, August 22, 2020

बिजली चोरी:आइस फैक्टरी में 1.38 करोड़ की बिजली चोरी पकड़ने वाली टीम के एसडीओ और जेई सस्पेंड

बिजली चोरी:आइस फैक्टरी में 1.38 करोड़ की बिजली चोरी पकड़ने वाली टीम के एसडीओ और जेई सस्पेंड

संचालक अग्रिम जमानत के लिए पहुंचा तो कोर्ट ने कहा- पहले आधा जुर्माना भरो


अम्बाला : जगाधरी नेशनल हाईवे पर साहा-तेपला के बीच आइस फैक्टरी में 1.22 करोड़ रुपए की बिजली चोरी पकड़ने वाली टीम के एसडीओ एसके गोयल व जेई चांद राम को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के चीफ इंजीनियर व मैनेजमेंट ने सस्पेंड कर दिया है। लेटर में निलंबन का कारण नहीं बताया, लेकिन निगम के सूत्र बताते हैं कि फैक्टरी दो साल से चल रही थी तो बिजली चोरी पकड़ने में देरी होना ही निलंबन का आधार बना। एसई (ऑपरेशन) आरके खन्ना के मुताबिक आरोपी ने अभी कोई जुर्माना नहीं जमा कराया है, लेकिन उसने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है। मामले की जांच के लिए अम्बाला सिटी व पंचकूला के एक्सईएन व एसडीओ की कमेटी बनी है।

सस्पेंशन की बड़ी वजह- पहले क्यों नहीं पता चला

बिजली निगम के अधिकारी ने बताया कि निलंबन की दो वजह हैं। एक तो फैक्टरी में दो साल से बिजली चोरी हो रही थी और केसरी सब डिवीजन के एसडीओ व एरिया के जेई को इसका पता क्यों नहीं लगा। दूसरा फैक्टरी का हाईटेंशन पोल नियमों के विपरीत लगा था। पोल फैक्टरी की दीवार से सटा होने का फायदा संचालक ने उठाया। हालांकि निलंबित जेई चांद राम ने स्पष्टीकरण में कहा है कि एचटी पोल और कनेक्शन उससे पहले के जेई के कार्यकाल में लगा था।

No comments:

Post a Comment