Breaking

Saturday, August 22, 2020

शिक्षामंत्री के बेटे सहित प्रदेश में रिकॉर्ड 1203 मामले आए, 7 मरीजों ने कोरोना से तोड़ा दम

चंडीगढ़ :शिक्षामंत्री के बेटे सहित प्रदेश में रिकॉर्ड 1203 मामले आए, 7 मरीजों ने कोरोना से तोड़ा दम

प्रदेश में 203 मरीजों की हालत नाजुक, 177 की रखा गया ऑक्सीजन पर प्रदेश में अब 52129 हुए कुल मरीज, इसमें से 43413 मरीज ठीक हुए


चंडीगढ़ : प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से सप्ताह के अंतिम दो दिनों में बाजार बंद करने का फैसला लिया है। गृह मंत्री अनिल विज ने वर्तमान में कोरोना की स्थिति को लेकर की गई बैठक के बाद यह फैसला लिया। उन्होंने बाकायदा ट्वीट करके सप्ताह में दो दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने की जानकारी साझा की।

24 घंटे में रिकॉर्ड 1203 केस

पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1203 मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 52 हजार के पार पहुंच गया। कोरोना ने सीएम आवास के बाद शिक्षा मंत्री के आवास पर दस्तक दी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के बेटे निश्चल कंवर संक्रमित मिले। राहत की बात यह है कि 620 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो 7 जिंदगियों की सांसें थम गई। जबकि 203 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 177 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 26 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 52129 पर पहुंच गई, इसमें से 43413 मरीज ठीक हो चुके हैं और 8131 एक्टिव केस हैं।

यहां-यहां आए हैं मामले

शुक्रवार को 21 जिलों में सबसे ज्यादा पानीपत में 132, फरीदाबाद में 127, गुड़गांव में 120, रेवाड़ी में 111, अंबाला में 98, करनाल में 73, रोहतक में 65, कुरुक्षेत्र में 63, नारनौल व सिरसा में 58-58, हिसार में 56, सिरसा में 48, सोनीपत में 46, पंचकूला में 43, भिवानी में 24, फतेहाबाद में 21, पलवल में 19, कैथल में 14, झज्जर में 12, नूंह में 9 तथा जींद में 6 संक्रमित मिले।

यहां मरीज हुए ठीक

इसके साथ ही फरीदाबाद में 127, अंबाला में 71, गुड़गांव में 65, पानीपत में 53, सोनीपत में 52, नारनौल में 35, रोहतक व रेवाड़ी में 30-30, हिसार में 27, कुरुक्षेत्र में 26, यमुनानगर में 25, करनाल में 17, झज्जर में 14, कैथल में 13, भिवानी में 11, पलवल, सिरसा व फतेहाबाद में 10-10, पंचकूला में 7 तथा नूंह में 4 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं कुरुक्षेत्र में 2, फरीदाबाद, पानीपत, करनाल, पलवल तथा भिवानी में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

रिकवरी रेट 83.28 फीसदी

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 926568 पर पहुंच गया है, जिसमें 868016 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6423 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.67 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 83.28 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 33 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 36551 पर पहुंच गया है। कोरोना से 585 मौतों से मृत्युदर 1.12 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 585 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में अभी तक 585 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 413 पुरूष और 172 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 160, गुड़गांव में 131, सोनीपत में 40, पानीपत में 37, रोहतक में 26, अंबाला में 24, करनाल में 22, कुरुक्षेत्र में 21, यमुनानगर में 17, रेवाड़ी में 16, झज्जर में 14, नूंह में 13, हिसार में 12, पलवल में 11, सिरसा, भिवानी व पंचकूला में 9-9, जींद में 7, फतेहाबाद व कैथल में 4-4 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment