CM को भी लगा कोरोना का डर, ट्वीट कर लिखा खुद को कर रहा हूं तीन दिन के लिए क्वांरटीन
चंडीगढ़। पिछले दिनों एसवाईएल के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री के साथ में मीटिंग और कईं कमांडों, सीएम आवास पर आईटी सलााहकार आदि के संक्रमित पाए जाने के बाद में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने खुद को तीन दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है।
इस आशय की जानकारी खुद मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने एक टवीट के माध्यम से दी है। उन्होंने टवीट में यह लिखा है- प्रिय मित्रो, मैं पिछले दिनों में कईं इस तरह के लोगों के संपर्क में आया हूं, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।
हालांकि मैने अपना कोरोना टैस्ट करा लिया है, जो निगेटव आया है। लेकिन एहतियात के तौर पर मैॆ अपने आपको तीन दिन के लिए क्वारंटीन कर रहा हूं। सजग रहें सुरक्षित रहें।
No comments:
Post a Comment