Breaking

Monday, August 17, 2020

रोहतक में केंद्रीय GST अधीक्षक के घर CBI का छापा, बरामद किये 1 करोड़ रूपये

रोहतक में केंद्रीय GST अधीक्षक के घर CBI का छापा, बरामद किये 1 करोड़ रूपये

रोहतक में CBI की छापेमारी, रिश्वतखोरी के बड़े खेल का भांडाफोड़

रोहतक। रोहतक में केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। यहां पर शनिवार को टीम ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि चार आरोपियों पर रिश्वत का केस दर्ज किया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक आरोपी के घर से सोना और भारी संख्या में नकदी बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक फर्म के मालिक मनोज कालरा से 12 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। मनोज कालरा से जीएसटी के किसी प्रकार के काम को लेकर यह रिश्वत मांगी गई थी, जिसके बाद मनोज कालरा ने सीबीआई को इसकी शिकायत दी थी। इस मामले में सीबीआई की टीम ने शुक्रवार की रात को छापेमारी की। आधी रात को सीबीआई की टीम मामले में आरोपी कुलदीप हुड्डा के सेक्टर 1 में स्थित आवास में पहुंची। इस दौरान टीम ने यहां पर रिकॉर्ड की छानबीन की।

No comments:

Post a Comment