Breaking

Friday, August 28, 2020

ढह रहा किला:दिल्ली की भू-विशेषज्ञ टीम निकाल रही सैंपल, किले पर 20 फीट नीचे मिट्‌टी के साथ निकल रहे पुराने मकानाें के अवशेष

ढह रहा किला:दिल्ली की भू-विशेषज्ञ टीम निकाल रही सैंपल, किले पर 20 फीट नीचे मिट्‌टी के साथ निकल रहे पुराने मकानाें के अवशेष

पानीपत: किले पर 20 फीट गहराई से मिट्‌टी के साथ पुराने मकानाें के अवशेष निकल रहे हैं। जो ईंट व पत्थर निकल रहे हैं, उससे तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किला प्राकृतिक नहीं था। यहां पर अन्य क्षेत्रों से मलबा लाकर जमा किया गया था। उसी मलबे के ऊपर पुराने समय में किले का निर्माण कराया होगा। ऊंचाई पर किला बनाने का उद्देश्य बाहरी आक्रमणकारियों से बचाव व प्राकृतिक आपदाओं को भी ध्यान में रखा गया था। टीम लीडर चमन सिंह ने बताया कि पार्क के नजदीक ही दूसरी जगह से मिट्‌टी के सैंपल निकालने का काम शुरू कर दिया है। टीम में शामिल जफर, गुलहसन, मुनव्वर व अरशद मिट्‌टी निकाल रहे हैं। जमीन से मिट्‌टी निकालने की जिम्मेदारी दिल्ली की एक निजी फर्म को दी हुई है। टीम जमीन में 6 मीटर यानि 20 फीट से ज्यादा गहराई से सैंपल निकाल रही है।

मुख्य बाजार एसोसिएशन प्रधान निशांत सोनी बोले-ताजे पानी वाली लाइनों की लीकेज की जांच की जाए

मुख्य बाजार के दुकानदारों में जिला प्रशासन व सरकार के प्रति लगातार रोष बढ़ रहा है। मुख्य बाजार एसोसिएशन प्रधान निशांत सोनी, दुकानदार मदन चावला व सूरज कुमार का कहना है कि जिला प्रशासन हमें भी किला के साथ जोड़कर देख रहा है। किला क्षेत्र से मिट्‌टी के सैंपल निकालना अच्छी बात है, लेकिन हमारे एरिया में दरार आने कारण पाइप लाइनों की लीकेज ही माना जा रहा है। हमारी मांग है कि दुकान ताजे पानी वाली लाइनों की लीकेज जांच की जाए। उल्लखेनीय है कि किला क्षेत्र में पहले भी मकानों में दरार आ चुकी हैं।

सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शुरू होंगे आगे काम


नगर निगम कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा कि किला क्षेत्र में मिट्‌टी के सैंपल निकालने का काम चल रहा है। यह काम जल्दी ही पूरा हो जाएगा। किला वासियों से अनुराेध है कि जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक संयम बनाकर रखें। जो भी सुधार करने के लिए फैसले लिए जाएंगे, वाे जांच रिपोर्ट आने के बाद ही लेंगे

No comments:

Post a Comment