Breaking

Friday, August 7, 2020

कोरोना अपडेट:विधायक महीपाल ढांडा समेत 811 नए पॉजिटिव, करनाल के सर्जन समेत आठ की मौत, हरियाणा में मरीज 40 हजार के करीब

कोरोना अपडेट:विधायक महीपाल ढांडा समेत 811 नए पॉजिटिव, करनाल के सर्जन समेत आठ की मौत, हरियाणा में मरीज 40 हजार के करीब

अब तक 473 मौतें, 32640 हो चुके ठीक विधायक का ट्वीट- कुछ दिन से जो संपर्क में आए, जांच कराए

पानीपत : प्रदेश में कोरोनावायरस के गुरुवार को 811 नए मरीज मिले हैं। पानीपत ग्रामीण से भाजपा विधायक महीपाल ढांडा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 161 केस मिले। गुड़गांव में 83, अम्बाला में 78, साेनीपत में 62 नए मरीज सामने आए हैं। रेवाड़ी में मरीजों की संख्या 2000 के करीब पहुंच गई है।
रोहतक में 1800 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पंचकूला में 800, कुरुक्षेत्र में मरीजों की संख्या 600 पार हो गई है। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 39572 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की जान गई है। पानीपत व फरीदाबाद में 2-2, रेवाड़ी, अम्बाला, कैथल, करनाल में 1-1 मरीज की मौत हुई है। इससे मौतों का आंकड़ा 473 पर पहुंच गया।
कुरुक्षेत्र के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में कार्यरत 42 वर्षीय सर्जन डॉ. जगवीर संधु की कोरोना से मौत हो गई। करनाल के नीलोखेड़ी निवासी डाॅ. जगवीर संधु को हार्ट प्रॉब्लम के कारण 31 जुलाई को पंचकूला के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
बुधवार को उनकी मौत हो गई। इलाज के दौरान डॉ. संधु का कोरोना का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, एक दिन में 680 मरीज ठीक हुए हैं। अब ठीक होने वालों की संख्या 32640 हो गई है। अभी 6459 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 14279 लोगों के सैंपल लिए गए। 13265 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। 755 नए लोग सर्विलांस पर लिए गए हैं।
विधायक का ट्वीट- कुछ दिन से जो संपर्क में आए, जांच कराएं
विधायक महीपाल ढांडा ने ट्वीट में लिखा, 'पिछले 2 दिन से तबीयत खराब होने पर मैंने कोरोना टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन मेरा अनुरोध है कि जो भी साथी पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आए हैं, उनमें से अगर फिलहाल किसी को कोई दिक्कत है तो कृपा खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच कराएं

No comments:

Post a Comment