Breaking

Sunday, August 30, 2020

क्राइम:9 महीने पहले हुई थी शादी, रात में नहीं पहुंचा घर, सुबह खेतों में मिली डेडबॉडी, दोनों पैर थे बंधे

क्राइम:9 महीने पहले हुई थी शादी, रात में नहीं पहुंचा घर, सुबह खेतों में मिली डेडबॉडी, दोनों पैर थे बंधे

0

यमुनानगर के नवा शहर का रहने वाला था मृतक, रस्सी से बांध रखे थे पैर, शव पर नहीं मिले कोई निशान

यमुनानगर : यमुनानगर के गांव नवा शहर निवासी तेजपाल का शव बड़ी पाबनी गांव के पास खेतों में पड़ा मिला। उसके पैर रस्सी से बांध रखे थे। जिसे देखकर लग रहा था कि हत्या कर बाद में शव ठिकाने लगाया गया। हालांकि उसके शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं मिली । सुबह छह बजे जब राहगीरों ने शव सड़क किनारे खेतों में देखा तो सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त कराई। परिजनों ने किसी पर हत्या का शक नहीं जताया।
तेजपाल छोटी पाबनी में चिकन की दुकान चलता था। उसकी नौ माह पहले ही शादी हुई थी। उसके भाई राम अवतार ने बताया कि उसका भाई रात को घर नहीं आया था। वे इंतजार करते रहे। सुबह उसका शव बड़ी पाबनी में खेतों के पास पड़ा होने की सूचना आई।
छप्पर थाना के एसएचओ बलराज सिंह ने बताया कि तेजपाल की मौत के मामले में परिवार ने किसी पर कोई शक नहीं जताया। लेकिन हालात से पता चलता है कि उसकी हत्या की गई इसलिए इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment