परिवार पहचान पत्र के लिए शिक्षा विभाग ने 31 स्कूल किए चिह्नित
शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों सहित उनके परिजनों के परिवार पहचान पत्र बनाने की जिम्मेवारी शिक्षक समाज पर सौंप दी है। इसको लेकर जिला स्तर पर बैठक भी हो चुकी है। 25 अगस्त से 2 सितंबर तक इस कार्य को अमलीजामा पहनाना है। जिसके लिए निर्धारित विद्यालय में स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है व पूरे प्रबंध भी कर दिए गए हैं। 25 अगस्त से यह कार्य शुरू हो जाएगा।
प्रत्येक विद्यालय में अभिभावक या विद्यार्थी द्वारा जाने पर वहां सामाजिक दूरी स्थापित करके मास्क लगाकर जाना होगा, सेनिटाइजर की व्यवस्था भी मौजूद रहेगी। स्टाफ पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा कहीं विभाग द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना न हो। परिवार पहचान पत्र के लिए प्रयोग उपकरणों में कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, बिजली व्यवस्था सहित अन्य की तमाम जिम्मेवारी सेंटर हेड को सौंपी गई है। परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए क्लस्टर से सभी संबंधित सेंटर हेड से विद्यार्थियों की संख्या का डाटा कलेक्ट किया गया है जिस दिन किस विद्यालय से कितने विद्यार्थी या परिजन आएंगे ताकि भीड़ न हो।
No comments:
Post a Comment