Breaking

Monday, August 24, 2020

राज्य महिला आयाेग:हरासमेंट की 248, घरेलू कलह की 97 व रेप के 32 मामलाें की शिकायतें पहुंचीं

राज्य महिला आयाेग:हरासमेंट की 248, घरेलू कलह की 97 व रेप के 32 मामलाें की शिकायतें पहुंचीं

काेराेना के मद्देनजर लगाए लाॅकडाउन और उसके बाद पिछले तीन माह में राज्य महिला आयाेग में कुल 445 शिकायतें पहुंचीं। इनमें से 50 से अधिक मामलाें में सुलह कराई जा चुकी है। जिनमें सबसे अधिक हरासमेंट की 248 तथा घरेलू कलह की 97 शिकायतें शामिल है। दहेज मांगने के सबसे अधिक मामले राेहतक से 23 और हिसार से 6 मामलाें की शिकायतें पहुंची।

जबकि सिरसा, चरखी-दादरी, रेवाड़ी, जींद में दहेज मांगने के मात्र एक-एक मामले पहंुचे। राज्य महिला आयाेग वीडियाे काॅल के माध्यम से भी मामलाें में सुलह कराने का प्रयास कर रहा है। राज्य महिला आयाेग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 के दाैरान महिलाओं ने विभिन्न अपराधाें से संबंधित 617 शिकायत दर्ज करवाई थी जबकि माैजूदा साल में एक अप्रैल से लेकर 30 जून तक आयाेग काे कुल 445 शिकायतें मिलीं।

इनमें 32 मामले रेप, 2 गैंगरेप, 248 हरासमेंट, 97 घरेलू कलह, 61 दहेज की मांग, याैन उत्पीड़न की 23, हरियाणा पुलिस के खिलाफ 25, धमकाने की 4, 1 दहेज हत्या, 6 जान से मारने की काेशिश, एक सुसाइड की शिकायत शामिल है। वहीं दहेज मांगने वालाें के खिलाफ पूरे प्रदेश में 61 शिकायतें मिलीं।

जिनमें 23 शिकायतें राेहतक, 6 हिसार, 6 पलवल, 5 कैथल, 5 साेनीपत, 5 महेंद्रगढ़, 5 पानीपत, 3 मेवात, 3 भिवानी, 2 झज्जर, 2 यमुनानगर, 2 फतेहाबाद, 2 फरीदाबाद, 2 गुरुग्राम, 1 कुरूक्षेत्र, 1 सिरसा, 1 चरखी-दादरी, 1 रेवाड़ी, 1 जींद से मिली शिकायत शामिल हैं। राज्य महिला आयाेग की कार्यवाहक चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल शिकायतें कम पहुंची है। प्रयास रहता है कि शिकायतों का जल्द निपटारा कराया जाए। घरेलू हिंसा के मामलाें में दंपति काे भी मिल बैठकर सुलह का प्रयास करना चाहिए। काेई भी महिला आयाेग से शिकायत करती है ताे उसकी मदद की जाएगी।

No comments:

Post a Comment