Breaking

Sunday, August 30, 2020

युवक पर फायरिंग कर मौत की नींद सुलाया, पकड़ने आए एक साथी पर भी कर दिए चाकू से वार

युवक पर फायरिंग कर मौत की नींद सुलाया, पकड़ने आए एक साथी पर भी कर दिए चाकू से वार

कुरुक्षेत्र। कीर्ति नगर में शनिवार रात्रि बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या  कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जिला में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि दो बाइक सवार बदमाशों ने कीर्ति नगर में युवक विनोद के सिर पर गोली मार दी। सिर पर गोली लगने से विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों को पकड़ने का विनोद के साथी विकास ने प्रयास  किया लेकिन बदमाशों ने विकास को चाकू मार कर घायल कर दिया।
घायल अवस्था में विकास को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कीर्ति नगर में गोली चलने से कॉलोनी वासियों में भय का माहौल है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले बदमाशों ने जिला के उपमंडल पिहोवा में भी गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी थी।

No comments:

Post a Comment