Showing posts with label Kurukshetra News. Show all posts
Showing posts with label Kurukshetra News. Show all posts
Saturday, May 15, 2021
Kurukshetra News
May 15, 2021
कुरुक्षेत्र : जिला सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र में कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज अब 12 से 16 सप्ताह के बीच लगेंगी। इस से पहले दूसरी डोज का समय 6 से 8 सप्ताह कर दिया गया था। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने कुरुक्षेत्र के शहरी क्षेत्र में तीन अस्पतालों में वैक्सीन लगाने का शेडयूल भी निर्धार्रित किया है। सीएमओ डा. सतंलाल वर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोविशिल्ड व कोवैक्सीन दो तरह के वैक्सीन की दो-दो डोज देने का काम किया जा रहा है। इसमें कोवैक्सीन की की दूसरी डोज का अंतराल 4 सप्ताह का रखा गया है। इस जिला में कार्यक्रम के शुरूआत में कोविशिल्ड की दूसरी डोज का समय 4 से 6 सप्ताह रखा गया था। इसके बाद इस अंतराल को बढ़ाकर 6 से 8 सप्ताह कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि अब सरकार के आदेशानुसार कोविशिल्ड की दूसरी डोज का समय 12 से 16 सप्ताह कर दिया गया है। इसलिए जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी है उन सभी को दूसरी डोज नए नियमों के अनुसार लगाई जाएगी।
उपसिविल सर्जन डा. अनुपमा सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र के लिए वैक्सीन का शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है। इस शैडयूल के अनुसार एलएनजेपी अस्पताल में 18 से 44 वर्ष के लोगों को सोमवार, बुधवार व शुक्रवार तथा 45 से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों को मंगलवार, वीरवार व शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर 4 के पाली क्लीनक में 18 से 44 वर्ष के लोगों को मंगलवार, वीरवार व शनिवार तथा 45 से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों को सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा अरबन यूपीएचसी कृष्णा नगर गामड़ी में 18 से 44 वर्ष के लोगों को वीरवार, शुक्रवार व शनिवार तथा 45 से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों को सोमवार, मंगलवार व बुधवार को वैक्सीन लगाई जाएगी।
Saturday, April 17, 2021
Poltical News
April 17, 2021
कुरुक्षेत्र में भाजपा नेता का विरोध:हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान, पुलिस के साथ की धक्का मुक्की
कुरुक्षेत्र में भाजपा नेता का विरोध:हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान, पुलिस के साथ की धक्का मुक्की
कुरुक्षेत्र : हरियाणा में कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को कुरुक्षेत्र जिले में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का विरोध हुआ। इस दौरान किसानों और पुलिस वालों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किसानों को हिरासत में भी लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, धनखड़ शुक्रवार को अंबेडकर भवन में शाहाबाद मंडल के कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। लेकिन उनके आने की खबर मिलते ही किसान अंबेडकर भवन के बाहर जुट गए। जैसे ही प्रदेशाध्यक्ष आए, किसानों ने गेट को घेर लिया।
किसानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। यह देखते हुए धनखड़ को पिछले दरवाजे से अंदर ले जाया गया, जहां वे कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। इससे पहले धनखड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए किसान आंदोलन पर बातचीत की। वहीं भवन के बाहर जुटे किसान विरोधी नारेबाजी करते रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। कृषि कानून भी किसानों के हित में हैं। लेकिन इनके खिलाफ उन्हें भड़काया जा रहा है। हरियाणा की मंडियों में पुराने सिस्टम से ही गेहूं की खरीद होती रहेगी।
धनखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार कई बार किसानों से इस मुद्दे पर बात कर चुकी है, लेकिन वे मानने के तैयार नहीं हैं। उन्हें कांग्रेसियों ने इस तरह भड़का दिया है कि किसान कृषि कानूनों के फायदे देखना ही नहीं चाहते। वैसे केंद्र सरकार की ओर से किसानों के साथ बातचीत के दरवाजे आगे भी खुले हैं।
बता दें कि किसानों के अंबेडकर भवन में पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ASP रविंद्र तोमर ने किसानों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन किसान अड़े रहे। उन्होंने मुख्य गेट खाली नहीं किया। इस दौरान पुलिस व किसानों के बीच धक्का मुक्की हो गई।
Labels:
Agri News,
haryana news,
Kurukshetra News,
Poltical News
Location:
Haryana, India
Friday, March 19, 2021
Kurukshetra News
March 19, 2021
हरियाणा में कानून व्यवस्था का निकला दिवाला, मेयर, विधायक निष्फिक्र : दीपा शर्मा
हरियाणा में कानून व्यवस्था का निकला दिवाला, मेयर, विधायक निष्फिक्र : दीपा शर्मा
- प्रदेश महासचिव दीपा शर्मा ने हरियाणा में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है-
उन्होंने पूरे प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का पूरी तरह से दिवाला निकल चुका है। अपराधी सरेआम दिनदहाड़े वारदात करके फरार हो जाते हैं लेकिन उन पर कोई अंकुश नहीं है और सत्ताधारी विधायक व मेयर को जनता की जान-माल की कोई चिंता नहीं है और वे निष्फिक्र हुए बैठे हैं। कई जगह बैठे हुए अधिकारी कोई सुध बुध नही लेते।उन्होंने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग उठाई। दिन-प्रतिदिन बिगड़ रहे हरियाणा के हालातो पर ध्यान देना चाहिए।
शर्मा ने गत दिवस हिसार के पटेल नगर में हुई फायरिंग का जिक्र करते हुए कहा कि जिस प्रकार से सरेआम फायरिंग करके व्यापारियों को धमकियां दी जा रही हैं उससे लगता है हिसार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है और अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हैं। इस तरह से व्यापारियों का व्यापार करना ही मुश्किल हो जाएगा। लॉकडाऊन के संकट के बाद किसी तरह व्यापारी मेहनत करके अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं उस पर उन्हें सरेआम धमकियां मिल रही हैं जिसके चलते लोगों का भाजपा सरकार से पूरी तरह से विश्वास उठ चुका है। हांसी में तो व्यापारियों के साथ फिरौती, अपहरण, हत्या जैसी अपराधिक वारदातें होती ही थी अब हिसार भी अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। कहीं पर महिलाओं के गले से चेन छीन ली जाती है, कहीं सरेआम हथियार दिखाकर लूट की जाती है, चोरियां, डकैती तो आम बात हो चुकी हैं। अब अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बेखौफ होकर फायरिंग करके व्यापारियों को धमकियां दे रहे हैं। हरियाणा के हालत यह हो चुके हैं की आज यहां कोई सुरक्षित नहीं है न महिला, न व्यापारी और न ही आम आदमी। शर्मा ने कहा पूरे हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था के यही हालात हैं सरकार कानून व्यवस्था को सुचारू रखने में विफल साबित हो रही है। अब प्रदेश की जनता का भाजपा से पूरी तरह से विश्वास उठ चुका है और वह कांग्रेस का सुशासन फिर से देश-प्रदेश में देखना चाहती है। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाकर आम जनता को राहत प्रदान करे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस आने पर ही सुधार मुमकिन है।
Labels:
haryana news,
Kurukshetra News
Location:
Haryana, India
Friday, November 6, 2020
Kurukshetra News
November 06, 2020
एसडीएम पर गिरी गाज:रेकी में पीएम व रीडर का नाम आने के तीसरे दिन एसडीएम लाडवा का तबादला, अधिकारी बोले- यह रुटीन ट्रांसफर
एसडीएम पर गिरी गाज:रेकी में पीएम व रीडर का नाम आने के तीसरे दिन एसडीएम लाडवा का तबादला, अधिकारी बोले- यह रुटीन ट्रांसफर
कुरुक्षेत्र : आरटीए व एसडीएम की रैकी कर वाट्सएप पर ट्रांसपोर्टरों को सूचनाएं देने वाले गिरोह के साथ एसडीएम कार्यालय के रीडर व पीएन का नाम सामने आने के तीन दिन बाद एसडीएम लाडवा अनिल यादव का तबादला कर दिया। अब उन्हें हरियाणा टेक्निकल एजुकेशन में डिप्टी सेक्रेटरी लगाया है। उनकी जगह फिलहाल किसी की नियुक्ति नहीं है। कोई आला अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा।
अधिकारियों का तर्क है कि उनका रूटीन में तबादला हुआ है। उधर सीएम फ्लाइंग द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है। एसडीएम अनिल यादव पिछले काफी समय से कुरुक्षेत्र में हैं। वे पहले थानेसर एसडीएम रहे थे। इसके बाद उन्हें लाडवा में एसडीएम नियुक्त किया गया। वे पहले से कोरोना पॉजिटिव होने के कारण छुट्टी पर घर में ही आइसोलेट हैं।
यादव के मुताबिक उन्हें तबादले की जानकारी मिली है । सरकार जहां भी नियुक्त करेगी, वहां काम करेंगे। काम में व्यस्त रहने के चलते कभी यह अहसास नहीं हुआ कि कोई उनकी रैकी करता है। न ही कभी रीडर व पीएन के बारे में शिकायत सामने आई थी। उन्हें तो उक्त दोनों का नाम शामिल होने बारे बाद में पता चला।
यह था मामला
बता दें कि सोमवार को सीएम फ्लाइंग ने एसडीएम व आरटीए की रैकी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। यह गिरोह ओवरलोडिंग वाले वाहनों की चेकिंग करने निकलने वाले एसडीएम व आरटीए की गुपचुप सूचना संबंधित ट्रांसपोर्टरों को देता था। लाडवा से होकर रोजाना रेत बजरी के सैकड़ों ट्रक निकलते हैं। जब भी एसडीएम या आरटीए चेकिंग या कहीं और निकलते, तो उक्त गिरोह पहले ही वाट्सएप पर इसकी सूचना सांझी करता। सदस्यों ने कबूला कि उनकी एसडीएम कार्यालय के एक रीडर मनजीत व पीएन प्रवीण से सेटिंग थी। बताया कि जब भी कोई गाड़ी फंसती तो वे रीडर मनजीत व प्रवीण की मदद से उसे छुड़वा लेते थे। उक्त गिरोह के तार पूरे हरियाणा के कई वाट्सएप ग्रुप से जुड़े मिले थे।
डीसी शरणदीप कौर बराड़ के मुताबिक उनके पास एसडीएम अनिल यादव के तबादले के आदेश हैं। उनका रूटीन में तबादला हुआ है। सरकार ही तय करती है कि किस अधिकारी को कहां नियुक्त किया जाए। जांच अधिकारी डीएसपी रविंद्र तोमर के मुताबिक आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ की गई। फिलहाल जांच चल रही है।
Labels:
Crime News,
haryana news,
Kurukshetra News
Location:
Haryana, India
Monday, September 28, 2020
Kurukshetra News
September 28, 2020
क्राइम:अमेरिका का वीजा लगवाने के नाम पर 23 लाख रुपये ठगे और थमा दिया ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा
क्राइम:अमेरिका का वीजा लगवाने के नाम पर 23 लाख रुपये ठगे और थमा दिया ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा
कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र की शहर थानेसर पुलिस ने दिल्ली के आजाद नगर के एक आरोपी को इमीग्रेशन एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अमेरिका का वीजा लगवाने के नाम पर कुरुक्षेत्र के एक शख्स ने 23 लाख रुपये हड़प लिए और बाद में उसे ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा थमा दिया, जब उसने बात करनी चाही तो धमकी दी कि दोबारा फोन किया तो फर्जी केस में फंसवा देगा। पकड़े गए आरोपी की पहचान अशोक कुमार बिंदे पुत्र होंडाराम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
इस तरह ठगे पैसे
एसपी राजेश दुग्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में रहने वाले प्रदीप सिंह पुत्र जय सिंह ने शिकायत दी थी कि वह विदेश घूमने के लिए अपने भाई के पास जाना चाहता था। इसके लिए उसकी मुलाकात अशोक कुमार बिन्दे व सुभाष सहगल से हुई जो दिल्ली में रहते है।
उन्होंने बताया कि वह लोगो को विदेश भेजने का काम करते हैं। वह उसका भी अमेरिका का वीजा लगवा देंगे, जिसके लिए 25 लाख रूपये देने होगें। उसके पश्चात उन्होंने कहा कि वीजा लगने से पहले आपको आधी रकम नकद देनी होगी व आधी रकम वीजा लगने के पश्चात देनी होगी।
प्रदीप ने अपना पासपोर्ट व अन्य जरूरी कागजात उनको दे दिए व 1लाख रूपये अपने बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया से सुभाष सहगल के खाता मे तथा दो दिन बाद उसने अपने एक रिश्तेदार के खाता से 50,000 रूपये व दूसरे रिश्तेदार के खाता से 50,000 रूपये ट्रांसफर किए।
इसके बाद अशोक कुमार ने उसे कहा कि सुभाष आपके काम से दुबई गया है। उसने जून 2019 मे अशोक कुमार को 5,00,000 रूपये नकद व कुछ दिनो के बाद 3,00,000 रूपये रोहणी दिल्ली मे दिए। उसके बाद उसे अशोक कुमार का फोन आया कि आपके काम के लिए और पैसो की जरूरत है। उसने 4,00,000 रूपये अपने रिश्तेदारों से इकट्ठे करके अशोक कुमार को दिल्ली रोहणी मे दिए।
इसके एक माह के बाद सुभाष का फोन आया कि आपका काम हो गया है। आप बकाया पैसे लेकर दिल्ली आ जाओ वह 8 अगस्त को दिल्ली पहुंचा तो सुभाष ने उससे 3,00,000 रूपये ले लिये और कहा कि एक सप्ताह के अन्दर आपकी फ्लाइट करवा दूंगा। उसके बाद 10 अगस्त को सुभाष कुरूक्षेत्र आया था और पिपली पैराकिट मे उससे बात करके फिर उससे 3,00,000 रूपये और लेकर गया।
उसके कुछ दिन बाद सुभाष का फोन आया कि अमेरिका का वीजा लगवाने में दिक्कत हो रही है। आपका ऑस्ट्रेलिया का वीजा लगवा देते है। उन्होने उसे कुछ दिन बाद ऑस्ट्रेलिया का वीजा लगवा कर दिया। उन्होंने उससे और पैसों की मांग की। इसके लिए अशोक ने उससे 3,00,000 रूपये और लिये जिसके पश्चात उसे पता चला कि यह तो ऑस्ट्रेलिया का डुप्लीकेट वीजा है। उन्होंने प्रदीप को धमकी देते है कि हमारे पास कोई पैसा नही है। आगे फोन मत करना वरना झूठे मुकदमे मे फंसवा देंगे।
ऐसे करके आरोपियों ने 23 लाख रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जिस दौरान उससे पूछताछ की जाएगी।
Labels:
Crime News,
haryana news,
Kurukshetra News
Location:
India
Friday, September 18, 2020
Kurukshetra News
September 18, 2020
कुरुक्षेत्र:इफको ने राष्ट्रीय पोषण दिवस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे न्यूट्री गार्डन के लिए बीज पैकेट
कुरुक्षेत्र:इफको ने राष्ट्रीय पोषण दिवस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे न्यूट्री गार्डन के लिए बीज पैकेट
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ संयोजक डॉ. प्रद्युम्मन भटनागर ने कहा कि असंतुलित आहार व अपर्याप्त भेजन के लिए सदैव धन की कमी ही जिम्मेदार नहीं होती बल्कि लोगों को आहार एवं पोषण का बुनियादी ज्ञान होना आवश्यक है। महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए पोषण वाटिका न्यूनतम निवेश वाला लाभकारी उपक्रम है।
डवे गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र में इफको के राष्ट्रीय पोषण दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और इफको की ओर से न्यूट्री गार्डन के लिए बीज पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता इफको जिला प्रबंधक डॉ. शमशेर सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन केवीके की वरिष्ठ गृह विज्ञान वैज्ञानिक डॉ. प्रेम लता ने किया और उन्होंने महिलाओं को पोषण थाली में तिरंगा भोजन शामिल करने का आह्वान किया।
इफको जिला प्रबंधक डॉ. शमशेर सिंह सागवाल ने कहा कि महिलाओं के पोषण को लेकर जागरुकता जरूरी है। इफको की ओर से समय-समय पर महिलाओं व किसानों को न्यूट्री गार्डन के बीज पैकेट उपलब्ध कराए जाते हैं ताकि वे घर में ही सब्जियों का उत्पाद कर सकें, जिससे आहार संतुलित हो और पोषण की मात्रा भी बढ़े।
इफको के डीजीएम डॉ. ओंकार सिंह ने कहा कि इफको की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि न्यूट्री गार्डन में रासायनिक उर्वरकों की बजाय बायो फर्टिलाइजर व बायोसीड बायो पेस्टी साइड का उपयोग किया जाता है, जिसमें पोषण की मात्रा ज्यादा होती है। केंद्र के पादप रोग वैज्ञानिक डॉ. फतेह सिंह ने बायो फोर्टिफाइड किस्मों के बारे में विस्तार से बताया।
Labels:
haryana news,
Kurukshetra News
Location:
India
Wednesday, September 16, 2020
Kurukshetra News
September 16, 2020
दो गुटों के झड़प में युवक की हत्या:पहले हुआ झगड़ा, फिर कार से बाइक को मारी टक्कर तो सड़क पर गिरे छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत
दो गुटों के झड़प में युवक की हत्या:पहले हुआ झगड़ा, फिर कार से बाइक को मारी टक्कर तो सड़क पर गिरे छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत
दुर्घटनाग्रस्त बाइक को उठाता पुलिसकर्मी, कुरुक्षेत्र में दो गुटों के बीच झगड़े में छात्र को घर लौटते समय मारी टक्कर,झगड़ा होने पर घर से साथियों ने फोन कर था बुलाया, 6 युवकों पर हत्या का केस दर्ज
बुधवार देर शाम युवकों के दो गुटों के बीच झड़प में एक युवक की हत्या हो गई। झगड़े के बाद घर लौटते समय वाल्मीकि चौक के पास युवक व उसकी साथी की बाइक को दूसरे गुट के युवकों ने पीछे से कार से टक्कर मारी जिससे युवक सड़क पर जा गिरे। एक युवक सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं उसका साथी जख्मी हो गया।
मृतक की शिनाख्त कमोदा वासी 22 वर्षीय संदीप वासी कमोदा के रूप में हुई। संदीप बीपीआर कॉलेज में फाइनल ईयर का स्टूडेंट था। सूचना एसएचओ केयूके थाना आदर्श सूरज चावला की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर युवक वहां से खिसक चुके थे। घायल की शिकायत पर पुलिस ने करीब 6 युवकों पर हत्या का केस दर्ज किया है। बुधवार को युवकों के दो गुटों के बीच शहर के सेक्टर 17 में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी।
संदीप के साथियों ने फोन कर उसे भी शहर बुलाया। दिन में संदीप कमोदा स्थित घर पर था। बारवा वासी उसका दोस्त हरप्रीत उसे अपनी बाइक पर कुरुक्षेत्र लेकर आया। यहां उसके अन्य साथी भी मिल गए। इसी बीच सेक्टर 17 में इनकी कुछ दूसरे युवकों के साथ नोकझोंक हुई। हरप्रीत के मुताबिक शहर में एक गुट उनके साथियों को परेशान कर रहा था। संदीप परशुराम कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र था। दोनों सेक्टर 17 में खाने-पीने के लिए पहुंचे थे। यहीं पर अन्य मित्र भी आए हुए थे। इसी दौरान वहां कुछ और युवक पहुंचे। ये युवक उनके साथ उलझ गए। रात करीब 9 बजे झगड़ा बढ़ता देख वे लोग वहां से निकल गए।
चौक पर मारी टक्कर, ट्रक की चपेट में आया युवक
बताया कि जैसे ही वे लोग वाल्मीकि चौक के नजदीक पहुंचे तो इसी बीच पीछे आ रही कार युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर दे मारी। मोटरसाइकिल को हरप्रीत चला रहा था जबकि संदीप पीछे बैठा था। टक्कर लगते ही दोनों बाइक समेत सड़क पर जा गिरे। इसी बीच सड़क पर गिरा संदीप सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि हरप्रीत भी जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही डीएसपी राजकुमार वालिया, थाना प्रभारी सूरज चावला, एएसआई कर्मबीर की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों को भी सूचना दी।
Labels:
Crime News,
haryana news,
Kurukshetra News
Location:
India
Thursday, September 10, 2020
Poltical News
September 10, 2020
किसानों पर लाठीचार्ज:सियासत हुई शुरू, हुड्डा, अभय, रणदीप उतरे किसानों के समर्थन में, दिग्विजय चौटाला ट्वीट करके लगा रहे मरहम
किसानों पर लाठीचार्ज:सियासत हुई शुरू, हुड्डा, अभय, रणदीप उतरे किसानों के समर्थन में, दिग्विजय चौटाला ट्वीट करके लगा रहे मरहम
चंडीगढ़ : केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए तीन अध्यादेश के खिलाफ कुरुक्षेत्र में हुए प्रदर्शन और पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है। प्रदेश के छोटे से लेकर बड़े नेता तक इस घटना की निंदा कर रहे हैं। उन्होंने किसानों को पूरा समर्थन दिया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो नेता अभय चौटाला, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लाठीचार्ज का विरोध किया है। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला घटना के बाद ट्वीट करके मरहम लगाने का काम कर रहे हैं।
आज किसानों के साथ हुई लाठीचार्ज की घटना बहुत निंदनीय है। किसानों को हुई पीड़ा को हम अपनी पीड़ा मानते हैं। आज के घटनाक्रम की जांच होनी चाहिए। यह दुःखद घटना है, ऐसा नहीं होना चाहिए था।
— Digvijay Chautala (@DVJChautala) September 10, 2020
ये किया है दिग्विजय चौटाला ने ट्वीट
आज किसानों के साथ हुई लाठीचार्ज की घटना बहुत निंदनीय है। किसानों को हुई पीड़ा को हम अपनी पीड़ा मानते हैं। आज के घटनाक्रम की जांच होनी चाहिए। यह दुःखद घटना है, ऐसा नहीं होना चाहिए था।
ये बोले पूर्व सीएम हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुरुक्षेत्र के पिपली में होने वाली किसान रैली में जा रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आक्रोश जाहिर किया है। हुड्डा का कहना है कि लोकतंत्र में जनता की आवाज को लठतंत्र से दबाया नहीं जा सकता। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी आवाज उठाने और कहीं भी जाने का अधिकार है। वो खुद शुक्रवार को पिपली कुरुक्षेत्र जाएंगे और किसान, मजदूर और आढ़तियों से मुलाकात करेंगे। अन्नदाता अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं। कोरोना काल में किसान विरोधी 3 अध्यादेश लाकर सरकार ने खुद किसान को सड़क पर आने के लिए मजबूर किया है।
![]() |
इनेलो नेता अभय चौटाला। |
ये बोले इनेलो नेता अभय चौटाला
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय चौटाला ने भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्वक अपना प्रदर्शन करने आए थे, न कि कोई हिंसा करने आए थे। सरकार द्वारा किसानों, आढ़तियों एवं मजदूरों को प्रदर्शन करने से रोकना उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है। सरकार पहले से ही किसानों को आर्थिक रूप से बर्बाद करने पर तुली है और अब लाठीचार्ज करके शारीरिक यातनाएं दे रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार का ये तानाशाही रवैया बेहद शर्मनाक एवं निंदनीय है। अगर सरकार ने किसान विरोधी अध्यादेश वापिस नहीं लिए तो इनेलो हजारों किसानों के साथ सड़कों पर उतरेगी।
![]() |
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला। |
ये बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर-चौटाला सरकार द्वारा प्रदेश भर में सरकारी दमनचक्र चलाकर निहत्थे किसानों और व्यापारियों पर लाठीचार्ज करने और उन्हें हिरासत में लेने की कड़ी निंदा की है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से तीनों अध्यादेश के खिलाफ किसान-आढ़ती-मज़दूर के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार ये जान ले, पुलिसिया दमन से मंडी व्यापारियों-आढ़तियों की ये जबरन धर-पकड़ ना तो आवाज दबा पाएगी और न ही रोक पाएगी और किसान-आढ़ती-मज़दूर का कारवां चलता रहेगा।
खट्टर साहब और दुष्यंत चौटाला, जिस किसान, आढ़ती और मजदूर के सिर पर आप सत्ता में आए थे, आज आप उसी की पगड़ी को लाठियों से कुचल रहे हैं। ये तीनों अध्यादेश सरकार को तुरंत वापिस लेने पड़ेंगे वरना लोग मोदी-खट्टर सरकारों को चलता कर देंगे।
Labels:
haryana news,
Kurukshetra News,
Poltical News
Location:
Haryana, India
Sunday, September 6, 2020
Poltical News
September 06, 2020
राज्यमंत्री संदीप सिंह का बड़ा बयान,मेरे नाम पर नोकरी लगाने की ऐवज में रुपये ठगने वाले शातिर गिरोह से सावधान रहे जनता
राज्यमंत्री संदीप सिंह का बड़ा बयान,मेरे नाम पर नोकरी लगाने की ऐवज में रुपये ठगने वाले शातिर गिरोह से सावधान रहे जनता
कुरुक्षेत्र:-राज्यमंत्री संदीप सिंह का बड़ा बयान,मेरे नाम पर नोकरी लगाने की ऐवज में रुपये ठगने वाले शातिर गिरोह से सावधान रहे जनता, नोकरियों के मामले में पूर्ण पारदर्शिता के साथ बिना किसी खर्ची पर्ची के रोजगार दे रही सरकार.
प्रदेश सरकार के खेल मंत्री संदीप सिंह ने इनेलो पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार में तो गाड़ी किसी और के पास होती थी और चाबी किसी और के पास और सर्विस कोई और करवाता था,
खेल मंत्री संदीप सिंह कुरुक्षेत्र के सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे उन्होंने कहा कि उनकी पेहोवा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य जोर-शोर से चल रहे हैं चाहे स्टेडियम बनवाना हो या पीएससी का निर्माण हो तमाम प्रकार के का विकास कार्य पेहीवा विधानसभा में हो रहे हैं। खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश जो खिलाड़ी अच्छे मेडल आएगा और प्रदेश का और देश का नाम रोशन करेगा उन्हें खेल विभाग में कोच के उच्च पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
Location:
Haryana, India
Sunday, August 30, 2020
Kurukshetra News
August 30, 2020
युवक पर फायरिंग कर मौत की नींद सुलाया, पकड़ने आए एक साथी पर भी कर दिए चाकू से वार
युवक पर फायरिंग कर मौत की नींद सुलाया, पकड़ने आए एक साथी पर भी कर दिए चाकू से वार
कुरुक्षेत्र। कीर्ति नगर में शनिवार रात्रि बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जिला में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि दो बाइक सवार बदमाशों ने कीर्ति नगर में युवक विनोद के सिर पर गोली मार दी। सिर पर गोली लगने से विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों को पकड़ने का विनोद के साथी विकास ने प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने विकास को चाकू मार कर घायल कर दिया।
घायल अवस्था में विकास को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कीर्ति नगर में गोली चलने से कॉलोनी वासियों में भय का माहौल है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले बदमाशों ने जिला के उपमंडल पिहोवा में भी गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी थी।
Thursday, August 27, 2020
Kurukshetra News
August 27, 2020
शिक्षा:केयू के आईआईएचएस संस्थान ने दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की
शिक्षा:केयू के आईआईएचएस संस्थान ने दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की
शिक्षा:केयू के आईआईएचएस संस्थान ने दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की
कुरुक्षेत्र6 घंटे पहले 29 तक मेरिट में आने वाले विद्यार्थी फीस जमा करवा दाखिले ले पाएंगे
केयू के आईआईएचएस इंस्टीट्यूट में स्नातक स्तर के कोर्सेज में खाली सीटों के लिए बुधवार को दूसरी मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी की गई। पहली मेरिट लिस्ट के बाद संस्थान की 674 सीट भर गई थी। वहीं अब खाली 501 सीट के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई है । विद्यार्थी 29 अगस्त तक ऑनलाइन फीस जमा करवा दाखिले ले पाएंगे।
आईआईएचएस के प्राचार्य एसबी मलिक ने बताया कि दूसरी मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दी गई है। 29 अगस्त तक मेरिट में आने वाले विद्यार्थी फीस जमा करवा दाखिले ले पाएंगे। उन्होंने बताया कि पहली लिस्ट में से 674 विद्यार्थियों ने फीस जमा करवा दाखिले ले लिए थे ।
Location:
Haryana, India
Saturday, June 27, 2020
Kurukshetra News
June 27, 2020
राज्य टूरिज्म का प्रोजेक्ट / 13 साल पुराना प्रोजेक्ट चढ़ा सिरे, कुरुक्षेत्र में बनेगा श्रीकृष्ण का 52 फीट का स्वरूप
राज्य टूरिज्म का प्रोजेक्ट / 13 साल पुराना प्रोजेक्ट चढ़ा सिरे, कुरुक्षेत्र में बनेगा श्रीकृष्ण का 52 फीट का स्वरूप
कुरुक्षेत्र : 13 साल पहले गीता उपदेश स्थली में भव्य विराट स्वरूप लगाने का प्रोजेक्ट तैयार हुआ था, लेकिन यह प्रोजेक्ट एक दशक तक फाइलों में ही दबा रहा। कांग्रेस के बाद भाजपा सरकार ने भी गीता उपदेश स्थली ज्योतिसर में विराट स्वरूप जल्द से जल्द लगाने की घोषणाएं कई बार की। खुद सीएम मनोहरलाल ने भी घोषणाओं के तहत इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया। लंबे इंतजार के बाद करीब दो साल पहले यह प्रोजेक्ट फाइलों से बाहर आया।
डेढ़ साल पहले इसकी नींव आरएसएस संघ संचालक मोहन भागवत, सीएम मनोहरलाल, तत्कालीन राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने ज्योतिसर तीर्थ पर रखी, लेकिन दो साल में भी यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ा। किसी न किसी वजह से इसमें देरी होती गई। अब विराट स्वरूप इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट ने इस विराट स्वरूप को तैयार करने का जिम्मा विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार रामसुतार को सौंपा है।
रामसुतार दिल्ली में अपनी वर्कशॉप में इसे तैयार करेंगे। लॉकडाउन की वजह से इसमें कुछ देरी और हुई। रामसुतार ने भव्य विराट स्वरूप का डिजाइन भी तैयार कर लिया है। बता दें कि भास्कर ने पहले यह खुलासा किया था कि विराट स्वरूप रामसुतार से बनवाया जाएगा।
*कांग्रेस राज में 2007 में बना था प्रोजेक्ट*
ज्योतिसर स्थित गीता उपदेश स्थली तीर्थ पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने भगवान श्रीकृष्ण का विराट स्वरूप लगाने के लिए प्रोजेक्ट सन् 2007 से पहले तैयार किया था। तब इसे कांग्रेस सरकार ने भी मंजूरी दे दी, लेकिन यह प्रोजेक्ट पहले बोर्ड की मीटिंग्स में सिर्फ चर्चा तक ही सीमित रहा। तब इस पर करीब छह करोड़ खर्च आना था। इसमें से एक करोड़ केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाना था। इसके लिए पूरा बजट प्रदेश सरकार द्वारा ही देना तय हुआ, लेकिन यह प्रोजेक्ट अटका ही रहा।
*2018 में सीएम, संघ संचालक ने रखी थी नींव*
कांग्रेस के बाद भाजपा सरकार ने भी प्रोजेक्ट लगाने की घोषणा की, लेकिन इस पर काम आगे नहीं बढ़ा। विधायक सुभाष सुधा ने सीएम के समक्ष मुद्दा उठाया। बाद में इसे सीएम घोषणा में शामिल किया गया। दिसंबर 2018 में सीएम, आरएसएस संघ संचालक ने इसकी ज्योतिसर में नींव रखी।
रामसुतार तराशेंगे 52 फीट की प्रतिमा
टूरिज्म विभाग विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार रामसुतार से प्रतिमा तैयार कराएगा। केडीबी मानद सचिव मदनमोहन छाबड़ा के मुताबिक प्रतिमा की 42 फीट की भव्य प्रतिमा बनेगी। 10 फीट बेस होगा। रामसुतार को करीब छह माह पहले यह प्रोजेक्ट सौंपा था। अब प्रतिमा निर्माण का काम शुरू हो चुका है। प्रतिमा से पहले इसका छोटा स्वरूप तैयार किया है। इसी स्वरूप की तरह कांस्य विराट स्वरूप होगा। करीब 10 करोड़ इस प्रोजेक्ट की लागत है।
*श्रीकृष्ण ने अर्जुन को दिखाया था विराट स्वरूप*
मान्यता है कि ज्योतिसर में ही श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। यहीं महाभारत युद्ध से पहले गीता उपदेश के दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को अपने विराट स्वरूप के दर्शन कराए थे, जिसके बाद अर्जुन युद्ध के लिए तैयार हुए।
Labels:
haryana news,
Kurukshetra News
Location:
Haryana, India
Saturday, June 20, 2020
Rewari News
June 20, 2020
सूर्यग्रहण पर कुरूक्षेत्र में नहीं लगेगा सूर्यग्रहण मेला, जिलावासी न जाएं कुरूक्षेत्र, घर में रहकर ही करें पूर्जा-अर्चना
--जिलावासी न जाएं कुरूक्षेत्र, घर में रहकर ही करें पूर्जा-अर्चना
रेवाड़ी, 20 जून : ( पंकज कुमार ) डी सी यशेंद्र सिंह ने कहा कि 21 जून को सूर्यग्रहण के अवसर इस बार कुरूक्षेत्र में सूर्यग्रहण मेले का आयोजन कोरोना वायरस के कारण नहीं होगा तथा न ही किसी को ब्रहमसरोवर पर जाने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र प्रशासन की ओर से इस सूर्यग्रहण पर कोरोना वैश्विक महामारी के चलते ब्रहमसरोवर सहित सरोवर के एक किलोमीटर के क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 के तहत 144 लगाई गई है, जिसके चलते लोगों को सूर्यग्रहण के अवसर पर कुरूक्षेत्र ब्रह्मïसरोवर पर जाकर स्नान करने की इजाजत नहीं होगी।
डी सी यशेन्द्र ङ्क्षसह ने जिलावासियों का आह्वïान किया कि इस बार सूर्यग्रहण के अवसर पर घर में रहकर ही पूजा अर्चना करें और कुरूक्षेत्र जाने का प्रयास न करें तथा ब्रह्मसरोवर से पारम्परिक पूजा-अर्चना का सीधा प्रसारण अपने घर पर ही विभिन्न चैनलों पर देखें। कुरूक्षेत्र प्रशासन द्वारा ब्रहमसरोवर व साथ लगते एरिया में 21 जून तक प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। डीसी ने कहा कि 21 जून को सूर्यग्रहण के दौरान या बाद में किसी भी रूप में एकत्रित होने या जुलूस निकालने आदि पर कोरोना संक्रमण के कारण पाबंदी रहेगी। आमजन अपने घर में रहकर की पूर्जा अर्चना करें ।
Labels:
haryana news,
Kurukshetra News,
Rewari News
Location:
Haryana, India