हरियाणा में रजिस्ट्रियां जल्द होंगी शुरू:11 अगस्त से खुल सकती हैं तहसीलों में रजिस्ट्रियां, 10 को होगी नए मैकेनिज्म की परख
नगर पालिका व नगर परिषदों में 15 दिनों के अंदर प्रॉपर्टी आईडी तैयार कर दी जाएगी। प्रतीकात्मक फोटो
डिप्टी सीएम ने कहा- शहरी स्थानीय निकाय विभाग में एक सप्ताह में तैयार कर दी जाएगी प्रॉपर्टी आईडी,पिछले दिनों सरकार ने प्रदेश में सभी तहसीलों में रजिस्ट्रियां बंद कर दी थी
चंडीगढ़: राज्य में रजिस्ट्रियां फिर से खोलने को लेकर नया मैकेनिज्म बनाया जा रहा है। इसकी आखिरी परख 10 अगस्त को चंडीगढ़ में होगी। यदि किसी तरह की खामी नहीं मिलती है तो 11 अगस्त से तहसीलों में रजिस्ट्रियां फिर से होने लगेंगी।
पिछले दिनों सरकार ने प्रदेश में सभी तहसीलों में रजिस्ट्रियां बंद कर दी थी। क्योंकि गुड़गांव सहित कई जिलों में रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी मिली थी।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग के 9 निगमों में एक सप्ताह में और 15 नगर पालिका व नगर परिषदों के अधीन आने वाले क्षेत्रों में आगामी 15 दिनों के अंदर प्रॉपर्टी आईडी तैयार कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment