Breaking

Saturday, August 8, 2020

नेशनल हेल्थ मिशन:सीएचओ चयनित होने पर प्राइवेट नाैकरी छोड़ी, अभी तक नहीं हुई जाॅइनिंग, गृह मंत्री विज से लगाई गुहार

नेशनल हेल्थ मिशन:सीएचओ चयनित होने पर प्राइवेट नाैकरी छोड़ी, अभी तक नहीं हुई जाॅइनिंग, गृह मंत्री विज से लगाई गुहार

अम्बाला | गृह मंत्री अनिल विज के पास गुहार लगाने पहुंचे सीएचओ, नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के लिए चयनित होने के बाद भी अभी तक जाॅइनिंग नहीं हो पाई है। इस संबंध में सीएचओ के प्रतिनिधिमंडल ने कैंट में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलकर जल्द जाॅइनिंग कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। बता दें कि प्रदेश में ऐसे 328 सीएचओ हैं जिनका सिलेक्शन हो चुका है। वहीं जिले में इनकी संख्या 56 है। स्वास्थ्य मंत्री से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में डॉ. भारती, डॉ. नीतू सैनी, डॉ. गुरप्रीत, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. प्रतिभा, डॉ. प्रिया, डॉ. सोमेश, डॉ. अंकित और डॉ. सौरभ ने बताया कि एनएचएम हरियाणा ने सितंबर 2019 में एग्जाम लिया था और दिसंबर में परिणाम घोषित कर दिए गए थे।
इसी में 328 सीएचओ का चयन हुआ था। मार्च 2020 में इनसे ज्यूडिशियल बॉन्ड भराया गया था कि ये किसी जगह पर नौकरी नहीं करेंगे। आश्वासन दिया गया कि जल्द ही ब्रीज कोर्स शुरू कराया जाएगा, लेकिन नहीं कराया गया। बाॅन्ड भरने के कारण वे 4 महीने से अपनी प्राइवेट जॉब छोड़कर घर बैठे हैं। इसके अलावा सीएचओ को अभी तक स्टाइफंड व सैलरी भी नहीं दी जा रही

No comments:

Post a Comment