Breaking

Sunday, August 30, 2020

हरियाणा में संक्रमण:61 हजार के पार पहुंचे कुल संक्रमित, 1001 नए मरीज आए, 9 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में अब 10 हजार 606 एक्टिव केस मौजूद, 214 मरीजों की हालत नाजुक, ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 50 हजार 711 हुआ

चंडीगढ़ : प्रदेश में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद अब प्रदेश के दूसरे मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बिजली एवं ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद यह जानकारी ट्वीट पर शेयर की।

ये है प्रदेश की स्थिति

पिछले 24 घंटों में 1391 मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 61987 पर पहुंच गई। हालांकि 1001 मरीज ठीक होकर भी घर लौटे, जिससे ठीक होने का आंकड़ा बढ़ कर 50 हजार 711 हो गया है और 10606 एक्टिव केस हैं। वहीं 9 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई जबकि 214 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 178 मरीजों की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 36 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।
इन जिलों में आए नए मरीज
शनिवार को 20 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 158, करनाल में 140, गुड़गांव में 124, रेवाड़ी में 110, अंबाला में 98, पंचकूला में 96, यमुनानगर में 87, हिसार में 78, सोनीपत व कुरुक्षेत्र में 75-75, कैथल में 73, पानीपत में 65, भिवानी में 61, सिरसा में 42, रोहतक में 36, फतेहाबाद में 23, नारनौल में 19, पलवल में 11 तथा नूंह में 10 संक्रमित मिले।

इन जिलों में मरीज ठीक हुए

इसके साथ ही गुड़गांव में 159, फरीदाबाद में 122, अंबाला में 109, यमुनानगर में 96, रेवाड़ी में 78, पानीपत में 67, करनाल व रोहतक में 52-52, हिसार व सोनीपत में 35-35, कुरुक्षेत्र में 29, पंचकूला व नारनौल में 28-28, भिवानी में 26, सिरसा में 24, पलवल में 15, झज्जर में 12, फतेहाबाद में 11, कैथल में 10 तथा नूंह में 3 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं करनाल, पंचकूला, भिवानी व यमुनानगर में 2-2 तथा गुड़गांव में एक मरीज ने दम तोड़ा।

81.81 फीसदी है रिकवरी रेट

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1103832 पर पहुंच गया है, जिसमें 1035131 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6714 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.65 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 81.81 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 34 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 43544 पर पहुंच गया है। कोरोना से 670 मौतों से मृत्युदर 1.08 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 670 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में अभी तक 670 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 473 पुरूष और 197 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 168, गुड़गांव में 133, पानीपत में 43, सोनीपत में 41, कुरुक्षेत्र, करनाल व रोहतक में 30-30, अंबाला में 29, रेवाड़ी में 20, यमुनानगर व पंचकूला में 19-19, झज्जर में 17, नूंह व हिसार में 14-14, सिरसा में 12, पलवल में 11, भिवानी में 12, कैथल व फतेहाबाद में 9-9, जींद में 8 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment