जींद : सड़क हादसे में घायल पहुंचा पीजीआई, उपचार की जगह मिला कोरोना
अब तक जिले में कोरोना से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि दो पॉजिटिव व्यक्तियों की रिपोर्ट मौत के बाद निगेटिव रही
जींद : ( संजय तिरँगाधारी )
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले आने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्टों में 5 लोग पॉजिटिव पाए गए है। 2 पॉजिटिव का कनेक्शन रोहतक पीजीआई से जुड़ा है। जिसमें एक जच्चा तथा दूसरा सड़क हादसे में घायल हुआ व्यक्ति शामिल है। भाई के संपर्क में आने से बहन संक्रमित हो गई। वहीं बुखार से पीडि़त बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिले में सबसे बड़ा हॉटस्पोट गांव शादीपुर बना हुआ है। जहां का आकड़ा 37 जा पहुंचा है। जिसके साथ ही जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 341 तक जा पहुंचा गया है। अब तक जिले में कोरोना से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि दो पॉजिटिव (Positive) व्यक्तियों की रिपोर्ट मौत के बाद निगेटिव रही है। 186 लोग पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके हैं। फिलहाल जिले में 147 एक्टिव केस है।
No comments:
Post a Comment