जींद:नगूरां में महिला की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया गला घोंटकर हत्या करने का आरोप
नगूरां गांव में मंगलवार को सुबह एक 37 वर्षीय महिला टीनू रानी की संदिग्ध हालात में घर पर ही मौत हो गई। मृतका के ससुरालवालों का कहना है कि टीनू रानी ने पंखे से फंदा लगाकर जान दी है। वहीं मृतका के परिजनों ने गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले मे कार्रवाई की जाएगी।
मृतका के भाई विक्रम ने बताया कि उसकी बहन की शादी 10 साल पहले नगूरां गांव में हुई थी। मंगलवार सुबह उन्हें उसके ससुराल वालों ने मौत की सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो उसके गले पर निशान थे। उसने अाराेप लगाया कि उसकी बहन की हत्या की गई है। मृतका दो बच्चों की मां थी। नगूरां चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक महिला के पिता के बयान दर्जकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment