Breaking

Sunday, August 9, 2020

*भारत छोड़ो आंदोलन* *के रूप में सत्याग्रह आंदोलन* की तरह हिंदुस्तान की सभी ट्रेड यूनियन ने मिलकर करेगी सांझा संघर्ष

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) अखिल भारतीय परिसंघ के आह्वान पर भारत की सभी ट्रेड यूनियन केंद्र सरकार व राज्य सरकार की किसान, मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ 9 अगस्त के सत्याग्रह आंदोलन में हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला जींद की पूरी टीम व हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित सभी विभागीय यूनियनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। एचएसईबी वर्कर यूनियन के राज्य वरिष्ठ उप प्रधान व हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान श्री कृष्ण नैन ने बताया कि आज केंद्र की सरकार हो या हरियाणा राज्य की सरकार दोनों मिलकर आज कर्मचारी के वजूद को खत्म करना चाहती हैं , आज कई तरह के कर्मचारी विरोधी फरमान हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार जबरदस्ती कर्मचारी पर थोपना चाहती है और एक गलत नीति के तहत केंद्र व राज्य सरकार सभी सरकारी विभागों को बेचना चाहती है , जिसका सीधा असर आम नागरिक पर पड़ेगा, आम किसान पर पड़ेगा, आम मजदूर पर पड़ेगा, हर छात्र पर पड़ेगा और छोटे दुकानदार पर पड़ेगा, इसलिए आज समय है सरकार के पास जैसे आज ही के दिन 9 अगस्त 1942 को *भारत छोड़ो आंदोलन* *के रूप में सत्याग्रह आंदोलन* की तरह 9 अगस्त 2020 को *भारत बचाओ आंदोलन* हिंदुस्तान की सभी ट्रेड यूनियन ने मिलकर एक सांझा संघर्ष तैयार किया है और यह सांझा संघर्ष रोजगार को बचाने के लिए सरकारी महकमे को बचाने के लिए भारतवर्ष की आन- बान और शान को बचाने के लिए किसी भी तरह का आंदोलन लेकर आ सकता है इसकी हर प्रकार की जिम्मेवारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी इसलिए समय रहते सरकार आंखें नम और सरकारी महकमे को बेचना बंद करें अन्यथा सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। आज के इस आंदोलन में राज्य सचिव जयबीर जुलानी, जिला महासचिव बीरबल शर्मा, रोडवेज डिपो प्रधान अनूप लाठर, राज्य उप प्रधान जसबीर चहल, अजित नेहरा, पवन पहलवान, भूपेंद्र चोपड़ा, नरेंद्र शर्मा, महावीर माथुर, पवन रजाना , हीरामल आदि ने अपने विचार रखे और हरियाणा और केंद्र सरकार को चेताया कि कर्मचारियों के होने वाले शोषण को रोका जाए, निजीकरण की गलत नीतियों को बन्द करें, विभागों को बेचना बन्द करें और पुरानी पैंशन योजना को शीघ्र लागू किया जाए, अन्यथा कोई भी बड़ा आंदोलन होने की पूर्ण जिम्मेवारी हरियाणा और केंद्र सरकार की होगी*। निवेदक - कृष्ण नैन , जिला प्रधान , हरियाणा कर्मचारी महासंघ जींद।

No comments:

Post a Comment