Breaking

Sunday, August 23, 2020

लापरवाही:जिस ब्लीचिंग से धोई जाती हैं बसें उसी से धुलवा रहे यात्रियों के हाथ

लापरवाही:जिस ब्लीचिंग से धोई जाती हैं बसें उसी से धुलवा रहे यात्रियों के हाथ

सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा सावधानी जरूरी, मगर बस स्टैंड की स्थिति उलट दिखी, भीड़ बढ़ी तो सतर्कता के नाम पर हो रही औपचारिकता

हिसार : काेविड 19 काे लेकर एक तरफ जहां सरकार संक्रमण काे रोकने के लिए लगातार प्रयास में जुटी है वहीं दूसरी ओर राेडवेज विभाग काेराेना काे बुलावा देता नजर आ रहा है। बस स्टैंड पर यात्रियाें के हाथ सेनिटाइज करने काे लेकर लापरवाही बरती जा रही है। राेडवेज कर्मचारी यात्रियाें के हाथ ब्लीचिंग युक्त पानी से धुलवा रहे हैं। जाेकि यात्रियाें के शरीर के लिए हानिकारक साबित हाे सकता है और वायरस रोधी हो भी या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता।

जायजा लिया गया ताे सामने आया खेल

स्थान - दाे नंबर गेट-समय 11 बजकर 40 मिनट : यहां खड़े राेडवेज कर्मचारी से भास्कर संवाददाता ने हाथ सेनिटाइज करने के लिए कहा गया। हाथ सेनिटाइज करने के बाद शक हाेने पर कर्मचारी से कहा कि ये ताे पानी है ताे कर्मचारी ने भी हंस कर जबाब दे दिया कि हां जी पानी ही है। इसके बाद मामला जब एसएस ऑफिस में पहुंचा ताे एसएस द्वारा कर्मचारी काे सेनिटाइज की बाेतल अलमारी से निकाल कर दी गई।
मुझे सूचना नहीं,लापरवाही बिल्कुल नहीं चलेगी
सेनिटाइज के लिए क्या प्रयाेग किया जा रहा है मुझे सूचना नहीं है। हमने इसके लिए अलग कमेटी बनाई है। मामले का पता करके लापरवाही करने वाले के खिलाफ सख्त कदत उठाया जाएगा। राहुल मित्तल, जीएम हरियाणा राेडवेज हिसार

स्टाेर में रखा है ड्राम, वहीं से सभी कर्मचारी भरते हैं

सेनिटाइजर भरा ड्रम स्टाेर में रखा है। वहीं से सभी कर्मचारी बाेतलाें में भरकर लाते हैं। हमें नहीं पता की उसमेंं सेनिटाइजर है या पानी। सूरजमल, एसएस हरियाणा राेडवेज, हिसार
डिमांड की है साेमवार काे आएगा सेनिटाइजर
डिपाे पर सेनिटाइजर खत्म हाे गया है। ब्लीचिंग पाउडर से ही बसें सेनिटाइज करते हैं और उसी से यात्रियाें के हाथ साफ करवाए जा रहे हैं। सेनिटाइज कुछ दिन पहले ही खत्म हुआ है। राजबीर, नाजर

No comments:

Post a Comment