Breaking

Friday, August 21, 2020

हत्या के मामले में रामपाल की वीसी से पेशी, नहीं पेश हुए गवाह

रोहतक : हत्या के मामले में रामपाल की वीसी से पेशी, नहीं पेश हुए गवाह

सतलाेक आश्रम करौंथा में हुए हत्याकांड को लेकर एडीएसजे रितु वाईके बहल की कोर्ट में बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई। मुख्य आरोपित रामपाल की वीसी से पेशी हुई। हालांकि कोरोना की वजह से गवाह कोर्ट में पेश नहीं हुए।

रोहतक : सतलाेक आश्रम करौंथा में हुए हत्याकांड को लेकर एडीएसजे रितु वाईके बहल की कोर्ट  में बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई। मुख्य आरोपित रामपाल की वीसी से पेशी हुई। हालांकि कोरोना की वजह से गवाह कोर्ट में पेश नहीं हुए।
कोर्ट ने अगली तारीख दी है। मामले के अनुसार, वर्ष 2006 में आश्रम के बाहर आर्य समाजियोें और रामपाल समेत उसके समर्थकों के बीच संघर्ष हो गया था। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी जबकि सैकड़ों घायल हुए थे।
सदर पुुलिस ने रामपाल समेत करीबन तीन दर्जन आरोपितों पर हत्या  का केस दर्ज किया था। आरोेपित इस केस में जमानत पर चल रहे हैं। अधिकतर गवाही हो चुकी हैं। अभी डॉक्टर समेत कई अन्य जरूरी गवाही होनी है।
आरोपित पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र देशवाल ने बताया कि कोरोना के चलते कोर्ट में गवाह पेश नहीं हुए। अब 19 सितम्बर की तारीख दी गई है।

No comments:

Post a Comment