गैंगवार से फिर दहला गुरुग्राम , तीन युवकों को सरेआम गोलियों से भूना
गुरुग्राम : साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां पर तीन युवकों को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों ही युवक आपराधिक प्रवृति के थे, फिलहाल पुलिस मामले की जांच रही है।
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 9 की यह घटना है। यहां पर तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसमें दो को मारने के बाद बदमाश बसई गांव में जा घुसे और अंदर जाकर एक और युवक की हत्या कर दी और फिर फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। वहीं पुलिस बदमाशों को सुराग लगाने में जुटी हुई है। घटनास्थल पर एफएसएल और क्राइम सीन की टीमें भी पहुंची हुई है।
No comments:
Post a Comment