Breaking

Thursday, August 13, 2020

सिरसा : सीवर लाइन में गिरे युवकों को निकालने के लिए आर्मी ने संभाला मोर्चा

सिरसा : सीवर लाइन में गिरे युवकों को निकालने के लिए आर्मी ने संभाला मोर्चा

सिरसा के गांव नटार के पास से गुजरने वाली सीवर लाइन में देर रात गांव के ही दो युवक गिर गए। एक युवक को रात को निकाल लिया गया,जबकि दूसरे को निकालने के लिए हिसार से आर्मी को भी बुलाया गया है।

सिरसा। सिरसा के गांव नटार के पास से गुजरने वाली सीवर लाइन में बुधवार देर रात गांव के ही दो युवक गिर गए। एक युवक को रात को निकाल लिया गया,जबकि दूसरे की तलाश अभी जारी है। देर रात से ही प्रशासन और ग्रामीणों की तरफ़ से रेस्क्यू ऑपरेशन  चला रखा है वहीं दूसरे युवक को निकालने के लिए गुरुवार सुबह से आर्मी के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है। 
गौरतलब है कि नटार गावं के दो किसान पूर्ण चंद व काला अपने खेतों में सिंचाई कर रहे थे और नटार डिस्पोजल से निकलने वाले सीवर के पानी से अपनी फसलों को सींच रहे थे। इस दौरान पानी कम होने की वजह से दोनों सीवर लाइन के मैन ढक्कन के पास गए और पानी की सप्लाई चेक करने के लिए ढक्क्न खोला। जैसे ही ढक्कन खोला गया ,गैस की वजह से एक किसान बेसुध होकर मैन होल में गिर गया और दूसरा किसान भी उसे बचाने के चक्कर में गिर गया।

No comments:

Post a Comment