Breaking

Sunday, August 23, 2020

उपलब्धी:पर्वतारोही अनिता कुण्डू को तेनजिंग नोर्गे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

उपलब्धी:पर्वतारोही अनिता कुण्डू को तेनजिंग नोर्गे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

हिसार : अनिता कुण्डू का चयन तेनजिंग नोर्गे नेशनल अवार्ड के लिए किया गया है। पर्वतारोहण में इनकी उपलब्धियों को देखते हुए चयन समिति ने इनके नाम का चयन किया था, जिसपर खेल मंत्री किरिन रिजिजू ने अनिता के नाम पर मोहर लगा दी। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान अनीता कुंडू काे मिलेगा।
29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर ये दिया जाएगा। अबकी बार इस अवॉर्ड के लिए 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपए देने पर विचार किया जा रहा है। ये पर्वतारोहण के साहसिक खेल में भारत सरकार की तरफ से दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवॉर्ड है।

2009 में पर्वतारोहण के बेसिक, एडवांस के साथ सभी कोर्स पास किए। 18 मई 2013 को नेपाल के रास्ते माउंट एवरेस्ट फतेह किया।

2017 में फिर चीन के रास्ते से माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई, 60 दिन के कड़े संघर्ष के बाद 21 मई 2017 को एवरेस्ट फतेह किया। नेपाल और चीन दोनों ही रास्तों से माउंट एवरेस्ट को फतेह करने वाली हिंदुस्तान की इकलौती बेटी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

No comments:

Post a Comment