स्वास्थ्य कर्मियों से दुर्व्यवहार:कोरोना से सरपंच की मौत, सैंपल लेने गई टीम को ग्रामीणों ने घेरा, टेस्ट किटों को आग लगाकर फूंका
फतेहाबाद : कोरोना पॉजिटिव पूर्व सरपंच सर्वजीत सिंह की मौत के बाद गांव नकटा में मंगलवार को कोरोना जांच को सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को लोगों ने बस स्टैंड पर घेर लिया। टेस्ट किट को ग्रामीणों ने आग लगा दी। टीम के साथ पुलिस भी मौजूद थी।
नागरिक अस्पताल के एसएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ.एसएमओ ने रतिया सदर थाना में ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, किट काे आग लगाने, टीम का रास्ता रोकने, विवाद करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई को लेकर शिकायत दी गई है। इधर, ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के विरोध में गुरुद्वारे में मुनयादी भी कराई। म्योंद चौकी पुलिस जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment